Journalist Dheeraj Bhriguvanshi

Journalist Dheeraj Bhriguvanshi Journalist

पूर्व केबिनट मिनिस्टर नवाब मलिक जी (एनसीपी अजीत गुट ) के साथ मुलाकात बांद्रा मुंबई मे
29/05/2025

पूर्व केबिनट मिनिस्टर नवाब मलिक जी (एनसीपी अजीत गुट ) के साथ मुलाकात बांद्रा मुंबई मे

25/12/2024

गोपालगंज बिहार-शिक्षा की मंदिर में दो शिक्षिकाओं के बीच चली जमकर लाठियां

गोपालगंज के एक सरकारी विद्यालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिकाएं आपस में भीड़ गयीं....महिला शिक्षका ने लाठी-डंडे से स्कूल में ही मारपीट शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस तक को बुलानी पड़ी, लेकिन डायल-112 पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट हुई. और पुलिस देखती रह गयी. ये मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोम्हारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का है।

24/11/2024

16/09/2024

09/09/2024

मुंबई -: रील के इस जमाने में कुछ लोगों पर डांस का फीवर कुछ इस कदर चढ़ा है कि, उन्हें जहां मौका मिले वो वहीं अपना टैलेंट दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया की लाइमलाइट बटोरने के लिए कभी कोई अजीबोगरीब हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करता है, तो कोई अपने टैलेंट से लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन के अंदर अफलातून डांस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Dheeraj Bhriguvanshi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share