29/09/2025
समाज सेवियों ने किया विद्यालय में कन्या भोज का आयोजन उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ रायबरेलीआज नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता जगदंबा की असीम अनुकंपा प्राप्त करने के लिए समाजसेवी सौरभ सिंह और कल्याण सिंह और भैया विवेक बाजपेई जी ने प्राथमिक विद्यालय बीटा के प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन किया पूरी संख्या में बच्चे पूरे उत्साह के साथ इस भोज में शामिल हुए भोज के उपरांत उन्हें यथा उचित मां की चुनरी फल और लेखन संबंधी सामग्री प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम में सभी स्टाफ उपस्थित रहा इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षामित्र माया देवी और रसोईया केकती देवी को उनके स्वादिष्ट भोजन निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया...