06/08/2025
उप जिलाधिकारी ने दलबल के साथ गंगा स्नान व मेला की व्यवस्थाओं को लेकर की बैठक उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि उन्नाव क्षेत्र के बक्सर में रक्षाबंधन पर मां चंद्रिका अंबिका धाम में गंगा स्नान और मेले को शांतिपूर्ण से संपन्न करने के आदेश से मंगलवार को बक्सर स्थित पुलिस चौकी में कमेटी की बैठक की अध्यक्षता उप उपजिलाधिकारी बीघापुर रणवीर सिंह, मधुप कुमार मिश्रा , थाना प्रभारी 12 सागर धर्मेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान रामबदन ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मंदिर समिति के पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि मेला व्यवस्था एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बैठक के दौरान रक्षाबंधन अवसर पर उनका धाम में उमड़ने वाली भीड़, यातायात व्यवस्था साफ सफाई, पेयजल, विधुत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, पुलिस बल की तैनाती, महिला सुरक्षा समिति अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें उप जिलाधिकारी में कहा कि पूर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उनको किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा श्रद्धालुओं की की सुरक्षा शासन प्रशासन की प्राथमिकता है वहीं पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी स्थानीय लोगों ने रात्रि कालीन प्रकाश शौचालय की व्यवस्था और गंगा घाट पर बेरी कटिंग की मांग करते हुए अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी और अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया...