Dainik Karmabhoomi Tv

Dainik Karmabhoomi Tv Dainik Karmabhoomi Tv National News Channel News/ Media Company

29/09/2025

समाज सेवियों ने किया विद्यालय में कन्या भोज का आयोजन उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ रायबरेलीआज नवरात्र की सप्तमी तिथि को माता जगदंबा की असीम अनुकंपा प्राप्त करने के लिए समाजसेवी सौरभ सिंह और कल्याण सिंह और भैया विवेक बाजपेई जी ने प्राथमिक विद्यालय बीटा के प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन किया पूरी संख्या में बच्चे पूरे उत्साह के साथ इस भोज में शामिल हुए भोज के उपरांत उन्हें यथा उचित मां की चुनरी फल और लेखन संबंधी सामग्री प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम में सभी स्टाफ उपस्थित रहा इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षामित्र माया देवी और रसोईया केकती देवी को उनके स्वादिष्ट भोजन निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया...

29/09/2025

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जौनपुर।जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के गौराबादशाहपुर से-नत्थनपुर पुलिया राजेपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इस मार्ग के चाैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए विधायक जगदीश नारायण राय की ओर से प्रस्ताव दिया गया था। 8.700 किमी मार्ग के कायाकल्प के लिए 1389.00 लाख रुपये की स्वीकृति देते हुए चार करोड़ सोलह लाख सत्तर हजार रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। शासन के अनुसचिव की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को इससे संबंधित पत्र भेजा गया है।अनुसचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) को भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जौनपुर जनपद के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के गौराबादशाहपुर से-नत्थनपुर पुलिया राजेपुर के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शासन की ओर से 1389.00लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है...

29/09/2025

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा जनपद के तेज तर्रार व अनुभवी पत्रकार चंद्र मोहन दीक्षित को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा परिषद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने स्वागत किया गया । समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद लगातार देश में पत्रकारों का विश्वसनीय संगठन बन कर तेजी से उभर रहा है इस कारण मथुरा जनपद में भी हमारी समिति के प्रदेश महासचिव चन्द्र मोहन दीक्षित को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । यह हमारे लिए गौरव की बात है ।उन्होंने नये जिलाध्यक्ष चन्द्र मोहन दीक्षित को बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया ।...

27/09/2025

ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड में टारगेट पूरा करने पर डिनर सेट दिया गया उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/ रायबरेली के लालगंज तिकोना पार्क स्थित राजकुमार गुप्ता जी के डीपी पर दिनांक 26.9.2025 दिन शुक्रवार को प्रोग्राम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र पांडे जी को टारगेट पूरा करने के उपलक्ष में ब्राइट फ्यूचर के महान हस्ती मेहताब सर और राजू तिवारी के द्वारा फूल मालाओं के साथ सम्मानित करते हुए राजेंद्र पांडे जी को डिनर सेट का गिफ्ट दिया गया औ ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के सभी लीडरों ने बड़े उत्साह के साथ राजेंद्र पांडे जी को बधाई देते हुए यह कहा कि इसी तरह आप हर लेबल प्राप्त करते रहे और गिफ्टों की बौछार ब्राइट फ्यूचर के द्वारा आपके घर तक पहुंचती रहे अगर ब्राइट फ्यूचर है तो हर चीज संभव है ...

27/09/2025

ब्राइट फ्यूचर का जलवा ेएक साथ 2 मर्सिडीज़,, उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ कलकत्ता ऑफ़ ब्राइट फ्यूचर डॉक्टर हुसैन जी की दूसरी लक्सरी गाड़ी और सामान्ता जी ने भी लिया मर्सिडीज़ ए क्लास इन दोनों गाड़िया कोलकाता से 26 सितंबर को ली गई,, ब्राइट फ्यूचर सेल लगातार गाड़ियां आ रही है साथ में लोगों के स्वास्थ्य व समृद्धि पर भी काम हो रहा है मिशन स्वस्थ भारत समृद्ध भारत यही नारा है ब्राइट फ्यूचर के जनक श्री राधे श्याम शर्मा जी का और श्री राधेश्याम शर्मा जी का कहना है कि हमारे ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है सभी लोग लीडर्स तन मन धन से मेहनत से काम करते रहें सभी लोगों का ऐसा दिन आएगा हमारी यही मनोकामना है लालगंज लीडरशिप ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी,, राजू तिवारी, सौरभ सिंह, अतुल, विजय, रिज़वी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य प्रदेश हेड मीडिया राजेंद्र पांडे जी एडवोकेट अनूप तिवारी अटल सेवा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी आदि ब्राइट फ्यूचर परिवार के लीडर ने बधाई दिया है...

27/09/2025

ब्राइट फ्यूचर का जलवा ेएक साथ 2-2 मर्सिडीज़,, उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ कोलकातासुल्तान ऑफ़ ब्राइट फ्यूचर डॉक्टर हुसैन जी की दूसरी लक्सरी गाड़ी और सामान्ता जी ने भी लिया मर्सिडीज़ ए क्लास इन दोनों गाड़िया कोलकाता से 26 सितंबर को ली गई,, लालगंज लीडरशिप ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी,, राजू तिवारी, सौरभ सिंह, अतुल, विजय, रिज़वी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य प्रदेश हेड मीडिया राजेंद्र पांडे जी एडवोकेट अनूप तिवारी अटल सेवा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी आदि ब्राइट फ्यूचर परिवार के लीडर ने बधाई दिया है...

27/09/2025

एसडीयम और सी ओ लालगंज ने पूरे पुलिस बल के साथ आदर्श ग्राम सभा बहाई का किया पैदल मार्च उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आदर्श ग्राम सभा बहाई नवरात्रि दुर्गा पूजा को देखते हुए संदिग्ध स्थानों परएसडीएम और सी ओ लालगंज ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई को साथ में लेकर पूरे पुलिस दल बल के साथ बहाई मैं पूरे गांव में पैदल मार्च करते हुए जनता को यह संदेश दिया है कि आप सभी लोग शांत व्यवस्था बनाए रखें किसी भी प्रकार का उपद्र ना हो सके अगर ऐसा हुआ तो शासन प्रशासन के आदेश अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर मीडिया अध्यक्ष सुशील शुक्ला जी पत्रकार अतुल त्रिपाठी जी राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे...

27/09/2025

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ लालगंज। रायबरेली ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर के एमराल्ड लीडर सौरभ सिंह ने महज 20 महीने में टाटा नेक्सॉन कार अचीवमेंट प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर लालगंज स्थित यस आर एम मोटर में भव्य अचीवमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया।सौरभ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपनी ड्रीम टीम को दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी का बेहतरीन सपोर्ट...

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) आजमगढ़ आजमगढ़।बिंद्रा बाजार, एम एस डी ग्रुप ऑफ कॉलेज बालपुर ख़रैला आजमगढ़ के चेय...
26/09/2025

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) आजमगढ़ आजमगढ़।बिंद्रा बाजार, एम एस डी ग्रुप ऑफ कॉलेज बालपुर ख़रैला आजमगढ़ के चेयरमैन एवं ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और विधान सभा जफराबाद के पूर्व प्रत्याशी डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा(राजा साहब) ने आज कॉलेज प्रांगण में आयोजित सभा में उपस्थित छात्र छात्राओं, अध्यापक गण एवं क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि राजा सन्तोष कुमार मिश्रा विधि महाविद्यालय ताजपुर गडहा आजमगढ़ को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कानून की शिक्षा यानि एल एल बी की मान्यता मिल गई है।...

शिक्षा

22/09/2025

🌹राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि और ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड परिवार की तरफ से नवरात्रि की तहे दिल से भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹 🥀राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि और ब्राइट फ्यूचर परिवार रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत🥀 🌸सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर 🌸 🌺विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻 🌺

22/09/2025

🌹राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि और ब्राइट फ्यूचर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड परिवार की तरफ से नवरात्रि की तहे दिल से भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹 🥀राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि और ब्राइट फ्यूचर परिवार रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत🥀 🌸सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर 🌸 🌺विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻 🌺

22/09/2025

🌹🌹राष्ट्रीय अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन परिवार की तरफ से देश और भारत वासियों को नवरात्रि की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं🥀🥀 🌹राष्ट्रीय अटल सेवा परिवार लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत🌹 🌺सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर 🌺 🌸विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻 🌸

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Karmabhoomi Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Karmabhoomi Tv:

Share