
11/08/2025
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में ज्ञानशाला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल पर्वत पाटिया की अध्यक्षा श्रीमती सुमन जी बैद ने नमस्कार महामंत्र से की। स्वागत वक्तव्य सभा के मंत्री श्री प्रदीप जी गंग द्वारा किया गया। मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू जी पींचा ने साप्ताहिक ज्ञानशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिशु संस्कार बोध भाग 1 से लेकर भाग 5 के बच्चों ने बहुत ही सुंदर और रोचक प्रस्तुतियों से सभी को हर्षविभोर कर दिया। कुल 75 ज्ञानार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। महिला मंडल अध्यक्षा सुमन जी बैद, उपासक श्री पवन जी छाजेड़, उपासक श्री चंद्र प्रकाश जी परमार, सभा के संगठन मंत्री श्री पवन जी बुच्चा और ज्ञानशाला के प्रायोजक श्रीमान ज्ञानचंद जी कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में क्षत्रिय सहसंयोजिका श्रीमती अर्चना जी बैद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आपने स्टोरी के माध्यम से ज्ञानशाला में आने व नहीं आने वाले बच्चों में परिवर्तन को समझाया और अभिभावकों से बच्चों को ज्ञानशाला भेजने हेतु अनुरोध किया। इस अवसर पर ज्ञानार्थियों ने सुंदर-सुंदर ड्राइंग्स भी बनाई, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रशिक्षिका सुमित्रा जी श्यामसुखा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला संयोजक रवि जी मालू द्वारा किया गया। तेरापंथ सभा पर्वत पाटिया के उपाध्यक्ष श्रीमान संजय जी बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटिया के अध्यक्ष अमित जी बुच्चा, मंत्री अशोक जी कोचर व उनकी टीम तथा महिला मंडल संरक्षिका श्रीमती सरला जी कोठारी समेत अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई और भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में ज्ञानशाला दिवस बड़े ह...