Surabhi Saloni

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में ज्ञानशाला दिवस बड़े ही हर्षोल...
11/08/2025

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में ज्ञानशाला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल पर्वत पाटिया की अध्यक्षा श्रीमती सुमन जी बैद ने नमस्कार महामंत्र से की। स्वागत वक्तव्य सभा के मंत्री श्री प्रदीप जी गंग द्वारा किया गया। मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू जी पींचा ने साप्ताहिक ज्ञानशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिशु संस्कार बोध भाग 1 से लेकर भाग 5 के बच्चों ने बहुत ही सुंदर और रोचक प्रस्तुतियों से सभी को हर्षविभोर कर दिया। कुल 75 ज्ञानार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। महिला मंडल अध्यक्षा सुमन जी बैद, उपासक श्री पवन जी छाजेड़, उपासक श्री चंद्र प्रकाश जी परमार, सभा के संगठन मंत्री श्री पवन जी बुच्चा और ज्ञानशाला के प्रायोजक श्रीमान ज्ञानचंद जी कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में क्षत्रिय सहसंयोजिका श्रीमती अर्चना जी बैद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आपने स्टोरी के माध्यम से ज्ञानशाला में आने व नहीं आने वाले बच्चों में परिवर्तन को समझाया और अभिभावकों से बच्चों को ज्ञानशाला भेजने हेतु अनुरोध किया। इस अवसर पर ज्ञानार्थियों ने सुंदर-सुंदर ड्राइंग्स भी बनाई, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रशिक्षिका सुमित्रा जी श्यामसुखा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन ज्ञानशाला संयोजक रवि जी मालू द्वारा किया गया। तेरापंथ सभा पर्वत पाटिया के उपाध्यक्ष श्रीमान संजय जी बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटिया के अध्यक्ष अमित जी बुच्चा, मंत्री अशोक जी कोचर व उनकी टीम तथा महिला मंडल संरक्षिका श्रीमती सरला जी कोठारी समेत अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई और भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में ज्ञानशाला दिवस बड़े ह...

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। कोबा में स्थित प्रेक्षा विश्व भारती वर्तमान समय में आध्यात्मिक नगरी बनी हुई है। अहमदाबाद, गांधी...
11/08/2025

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। कोबा में स्थित प्रेक्षा विश्व भारती वर्तमान समय में आध्यात्मिक नगरी बनी हुई है। अहमदाबाद, गांधीनगर जैसे आधुनिक शहरों से निकटता होने के बाद भी यह स्थान धर्ममय बना हुआ है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अधिशास्ता, अखण्ड परिव्राजक, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में उमड़ने वाले श्रद्धालु अपने जीवन को आध्यात्मिकता से भावित बना रहे हैं। सोमवार को ‘वीर भिक्षु समवसरण’ में उपस्थित श्रद्धालु जनता को युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने ‘आयारो’ आगम के माध्यम से पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आदमी सुख पाने के लिए प्रयत्न करता है। मुझे समृद्धि मिले, मुझे सुख-सुविधा के साधन मिले, खूब पैसा मिले, अच्छा पद मिल जाए- इन आकांक्षाओं के साथ आदमी प्रयत्न करता है। कई बार आदमी अच्छा-बुरा का भान किए बिना ही कुछ निष्ठुर कार्य भी कर लेता है, किन्तु आदमी को साध्य और साधन पर ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए। गृहस्थ जीवन में पैसा प्राप्त करना भी एक साध्य हो सकता है, किन्तु उसके लिए साधन कैसा होना चाहिए, इस पर भी ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए।...

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। कोबा में स्थित प्रेक्षा विश्व भारती वर्तमान समय में आध्यात्मिक नगरी बनी हुई है। अहमदाबाद,...

"बागी 4" का टीज़र आ गया है, और जहां एक तरफ़ एक्शन धमाकेदार है, वहीं सोनम बाजवा ने इसमें सबका दिल और होश दोनों उड़ा दिए ह...
11/08/2025

"बागी 4" का टीज़र आ गया है, और जहां एक तरफ़ एक्शन धमाकेदार है, वहीं सोनम बाजवा ने इसमें सबका दिल और होश दोनों उड़ा दिए हैं। पहली बार एक्शन जॉनर में उतरते हुए, सोनम पावरहाउस लग रही हैं – टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज़ संधू के साथ हाई-ऑक्टेन वाइब को बराबरी से मैच करती हुईं, ऊपर से चार्म भी ऑन-पॉइंट!...

“बागी 4” का टीज़र आ गया है, और जहां एक तरफ़ एक्शन धमाकेदार है, वहीं सोनम बाजवा ने इसमें सबका दिल और होश दोनों उड़ा दिए ....

11/08/2025
मोहाली, अगस्त 2025 - फिल्मफेयर पंजाबी अवार्ड्स आठ साल के अंतराल के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित वापसी करने जा रहे हैं, और 20...
11/08/2025

मोहाली, अगस्त 2025 - फिल्मफेयर पंजाबी अवार्ड्स आठ साल के अंतराल के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित वापसी करने जा रहे हैं, और 2025 का संस्करण मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब इस स्थल पर इतने बड़े पैमाने पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे अवार्ड्स को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। इस आयोजन का आधिकारिक निष्पादन भागीदार फ़ोर्स ऑफ़ टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड है। इससे पहले, आज, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अभिषेक सिंह ने शीर्षक प्रायोजक प्रतिनिधि श्री अश्विनी चैटरली के साथ माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें पुरस्कारों की योजनाओं और पंजाबी फिल्म उद्योग के लिए इसके महत्व से अवगत कराया। इस शाम पंजाबी सिनेमा की उत्कृष्टता का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें प्रमुख कलाकारों की प्रस्तुतियाँ और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान शामिल होंगे। लगभग एक दशक बाद फिल्मफेयर पंजाबी पुरस्कारों की वापसी के साथ, दर्शकों और फिल्म जगत के बीच पहले से ही काफी उत्साह है।

मोहाली, अगस्त 2025 – फिल्मफेयर पंजाबी अवार्ड्स आठ साल के अंतराल के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित वापसी करने जा रहे हैं, और 20...

11/08/2025

भारतीय संगीत के लिए ऐतिहासिक पल में, सुपरस्टार रॉकस्टार हिमेश रेशमिया ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप सितारों की ब्लूमबर्ग रैंकिंग में जगह बना ली है। इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले वे एकमात्र भारतीय कलाकार बन गए हैं। यह रैंकिंग सात डेटा-आधारित परफॉर्मेंस मेट्रिक्स पर आधारित है, जो आज के ग्लोबल पॉप परिदृश्य पर हावी कलाकारों का जश्न मनाती है। ब्लूमबर्ग ने कलाकारों का मूल्यांकन सात प्रमुख मानकों के आधार पर किया, जिनमें हालिया लाइव शो से होने वाली आय और टिकट बिक्री, एल्बम व डिजिटल गीतों की बिक्री, और यूट्यूब व्यूज़ शामिल हैं। बेयोंसे, पोस्ट मेलोन, सबरीना कारपेंटर, कोल्डप्ले, शकीरा और अन्य वैश्विक पॉप दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े “द हिट मशीन” हिमेश की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर के लिए बल्कि पूरे भारतीय संगीत जगत के लिए एक मील का पत्थर है, जिसने वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। अपने चार्ट-टॉपिंग हिट्स, विशिष्ट गायकी और खुद को लगातार नए अंदाज़ में पेश करने की क्षमता के लिए मशहूर रेशमिया का ग्लोबल स्पॉटलाइट में आना इस बात का सबूत है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय प्रतिभा को लगातार पहचान मिल रही है। उनका संगीत हर पीढ़ी के श्रोताओं की प्लेलिस्ट में छाया हुआ है, और खासकर जनरेशन Z के बीच उन्होंने खास जगह बनाई है। उनकी हालिया रिलीज़ बैडास रवि कुमार सही कारणों से ब्लॉकबस्टर बनी, जिससे इस प्रतिष्ठित किरदार रवि कुमार को लेकर Gen Z के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा हुई।...

11/08/2025

बॉलीवुड के एक्शन अखाड़े में एंट्री हो चुकी है नई ‘लीडिंग लेडी’ की, और वो भी ऐसी कि दिल की धड़कनें बढ़ जाएं! बाग़ी 4 का बहु-इंतज़ार किया गया टीज़र रिलीज़ होते ही धमाका कर गया, और इस एड्रेनालिन तूफ़ान के बीचों-बीच हैं - मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू - जो अपने भव्य हिंदी सिनेमा डेब्यू में हीरोइनों के इंट्रोडक्शन के सारे रूल तोड़ रही हैं। दुनिया भर में अपनी शालीनता और ग्लैमर के लिए मशहूर हरनाज़ ने इस बार इमेज का ऐसा ‘धोबीपछाड़’ किया कि देखने वाले दंग रह गए। रोमांटिक गानों और स्लो-मो एंट्री की जगह, वो स्क्रीन पर आईं - मुट्ठियां भींचे, आंखों में आग लिए, और ऐसे हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन करते हुए कि बड़े-बड़े स्टंटमैन भी पसीना पोंछ लें।...

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीतते हुए भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम बन चुका ह...
11/08/2025

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीतते हुए भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम बन चुका है। दिलचस्प कहानी, यादगार किरदार और भावनाओं की गहराई ने हमेशा दर्शकों को विरानी परिवार की जिंदगी से जोड़े रखा। तुलसी और मिहिर का रिश्ता, उनके बच्चों के सामने आने वाली मुश्किलें, और आदर्शों व हकीकत के बीच टकराव ने इस शो को सिर्फ मनोरंजन से आगे बढ़ाकर रिश्तों का ऐसा आईना बना दिया, जिससे दर्शक गहराई से जुड़ पाते हैं। हाल ही में जारी प्रोमो में, मिहिर और तुलसी की बेटी परी अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने जा रही है, क्योंकि घर में शादी की तैयारियां हो रही हैं। लेकिन इस बदलाव के पल में खुशी से ज्यादा तनाव का माहौल है। मिहिर और तुलसी के बीच मतभेद खुलकर सामने आ जाते हैं, जिससे परिवार में बेचैनी फैल जाती है। एक तीखी बहस में मिहिर तुलसी को चेतावनी देता है कि अगर परी की शादी में कुछ गलत हुआ, तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं की होगी। यह टकराव परिवार को खामोश कर देता है, और दर्शकों के मन में बस यही सवाल छोड़ देता है कि अब तुलसी क्या करेंगी?...

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीतते हुए भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम बन च....

जैकलीन फर्नांडिस का जन्मदिन: हौसले और खूबसूरती के साथ हर जगह छाने वाली स्टार से जुड़ी जानें खास बातें जैकलीन फर्नांडिस अ...
11/08/2025

जैकलीन फर्नांडिस का जन्मदिन: हौसले और खूबसूरती के साथ हर जगह छाने वाली स्टार से जुड़ी जानें खास बातें जैकलीन फर्नांडिस अपना जन्मदिन मना रही हैं, और पिछला साल उनकी तेज़ रफ्तार और मजबूत हौसले का सबूत है। दुनिया भर के मंचों पर छाने से लेकर बड़े पर्दे और म्यूज़िक चार्ट्स पर नंबर बनाने तक, उन्होंने हर मुश्किल को खुद को और बेहतर दिखाने का मौका बनाया। साल 2025 उनके लिए खास रहा, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपने काम का दायरा बढ़ाया बल्कि अपनी सादगी, हिम्मत और उस प्यारी मुस्कान से लोगों से अपना रिश्ता और गहरा किया, जो हर जगह खुशी फैला देती है।...

जैकलीन फर्नांडिस का जन्मदिन: हौसले और खूबसूरती के साथ हर जगह छाने वाली स्टार से जुड़ी जानें खास बातें जैकलीन फर्ना...

11/08/2025

स्टार प्लस हमेशा से भारत के त्योहारों को धूमधाम, रंग और भावना के साथ मनाता आया है, जिससे हर मौका एक रंगीन और खूबसूरत महोत्सव बन जाता है जो उसके पसंदीदा शो और किरदारों को जोड़ता है। इस जन्माष्टमी, चैनल फिर से वही जादू लेकर आ रहा है खास फेस्टिव स्पेशल ‘हाथी घोड़ा पाल की बर्थडे कन्हैया लाल के’, जो भगवान कृष्ण के जन्म के उत्सव को खुशियों, खेलों और जश्न से भरपूर मनाएगा। हाल ही में जारी प्रोमो में दर्शकों को अनुपमा को मेजबान की भूमिका में देखकर बहुत खुशी हुई। जश्न में एक मज़ेदार ट्विस्ट भी है, एक मस्तीभरा मुकाबला जिसमें तय किया जाएगा कि कौन सबसे शरारती है। आखिर जन्माष्टमी बिना कन्हैया की मस्ती के कैसी होती है?प्रतियोगिता में स्टार प्लस के लोकप्रिय जोड़ियां भी हिस्सा ले रही हैं: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिरा और अरमान, ‘अनुपमा’ के प्रेम और राही, और ‘आर्टी’ के वेद और आर्टी। प्रोमो में ऊर्जा और हंसी से भरे मज़ेदार पलों की झलक मिलती है, जहां खेलों के जरिए सबकी शरारती पक्ष दिखाई देती है। पारंपरिक सजावट, दही-हांड़ी की मस्ती और कृष्ण के थीम वाले जश्न के बीच उत्साह का माहौल है। क्या “सबसे शरारती” का खिताब अभिरा और अरमान की मस्ती, प्रेम और राही की मज़ेदार बातें, या वेद और आर्टी की मुकाबले वाली जोश से मिलेगा?...

11/08/2025

हरदम चर्चा में रहने वाले मनीष पॉल एक बार फिर दिल जीत रहे हैं-इस बार अपने ऑन-स्क्रीन करिश्मे से नहीं, बल्कि एक स्नेही पिता के रूप में अपनी असल जिंदगी की झलक दिखाकर। अभिनेता ने अपने बेटे युवन्न के साथ क्रिकेट खेलते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों का दिल को छू लेने वाला बॉन्डिंग मोमेंट नजर आ रहा है। आज के समय में जब बच्चे गैजेट्स में खोए रहते हैं, मनीष का संदेश साफ और गूंजता हुआ था-असली जुड़ाव स्क्रीन पर नहीं, बल्कि साझा अनुभवों से बनता है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा-...

इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने सभी का स्वागत करते हुए और रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बारे में व...
11/08/2025

इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने सभी का स्वागत करते हुए और रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) को 2014 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। विशेष रूप से, MBDD ने एक दिन में सबसे बड़े रक्तदान अभियान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें एक ही दिन में 1,00,212 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। महामंत्री श्री अमित नाहटा‌ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस महा अभियान में जुड़ने का आह्वान किया| मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के सह प्रभारी श्री सौरभ पटावरी ने मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव पर इस महा अभियान के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी देते हुए सभी को इस मानव सेवा,राष्ट्रसेवा और धर्मसंघ के प्रभावना बढ़ाने वाले आयाम में सभी को जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कंट्रोल रूम के 4C के फार्मूला को समझाया।...

इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने सभी का स्वागत करते हुए और रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बारे म.....

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surabhi Saloni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share