Surabhi Saloni

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। अहिंसा यात्रा प्रणेता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आज भारत के पूर्व ...
06/09/2025

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। अहिंसा यात्रा प्रणेता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने दर्शन कर पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य प्रवर का अहमदाबाद चातुर्मास अपने आध्यात्मिक आयामों ने समाज एवं राष्ट्र को एक नई आध्यात्मिक प्रेरणा देते हुए आगे बढ़ रहा है। गत दिनों में गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, सांसद आदि गुरुदेव के सान्निध्य में मार्ग दर्शन प्राप्त करने पहुंचे है। पूज्य गुरुदेव के सान्निध्य में आज चतुर्दशी के अवसर पर हाजरी का आयोजन हुआ। प्रत्येक चतुर्दशी को आचार्य प्रवर चतुर्विध धर्म परिषद में मर्यादा पत्र का वाचन करते है। साधु साध्वियों द्वारा मर्यादा स्वीकरण एवं नवदीक्षित चारित्रआत्माओं द्वारा लेखपत्र का वाचन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना। प्रवचन सभा में परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा - कर्मवाद में हिंसा व राग-द्वेष से बचने की बात होती है। व्यक्ति जिस प्रकार का कर्म करता है उस अनुरूप उसे फल भी भुगतना पड़ता है। जैसी करणी, वैसी भरणी, यह कर्मवाद का सार है। आदमी के अच्छे कार्य का अच्छा परिणाम व बूरे काम का बूरा परिणाम होता है। साधुओं के तो समस्त पाप कर्मों का त्याग रहता है। साधु की जीवन चर्या अहिंसामय होती है। चलते, बैठते, बात करते समय यहां तक कि चिंतन में भी अहिंसा होती है। कभी कोई दूसरा व्यक्ति बुरा करदे तो भी साधु समता की भावना भीतर में रखे। यह साधुता का जीवन है। अभी नवदीक्षित साधु साध्वियां है वह इन बातों का विशेष ध्यान रखे। हर कार्य में जागरूकता रहे। और जितना हो सके आगम स्वाध्याय चले। यह समय अध्ययन का है। इंद्रियों का आवश्यक उपयोग न हो। हर क्रिया के साथ संयम रहे। इंद्रियों का संयम, मन का संयम रखे। मन रूपी घोड़े की लगाम हाथ में रखे।...

कोबा, गांधीनगर (गुजरात)। अहिंसा यात्रा प्रणेता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आज भारत के ...

पहलगाम की घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में भय का माहौल व्याप्त हो गया था जिसके कारण पर्यटक और अन्य लोग भी वहाँ जाने से डर...
06/09/2025

पहलगाम की घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में भय का माहौल व्याप्त हो गया था जिसके कारण पर्यटक और अन्य लोग भी वहाँ जाने से डरने लगे हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोज़गार की समस्या पैदा होने लगी है तथा वहाँ के पर्यटन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे माहौल में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार मासूम द्वारा श्रीनगर में “भयमुक्त कश्मीर “ का आयोजन करना काबिले तारीफ़ माना जा रहा है!...

पहलगाम की घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में भय का माहौल व्याप्त हो गया था जिसके कारण पर्यटक और अन्य लोग भी वहाँ जाने स.....

नयी दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाये जाने के बाद दोनों देशों में चल रही तनातनी के बीच पहले राष्ट्रपति डोन...
06/09/2025

नयी दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाये जाने के बाद दोनों देशों में चल रही तनातनी के बीच पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ संबंधों को विशेष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा दोस्त बताये जाने वाले बयान और उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सकारात्मक जवाब के बाद इस मुद्दे के समाधान की उम्मीद बढ गयी है। श्री ट्रंप ने शुक्रवार को अपने पहले दिये गये बयान से बारह घंटे में ही पलटते हुए व्हाइट हाउस में भारत के साथ रिश्तों को बेहद खास बताते हुए कहा था कि वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वह महान प्रधानमंत्री हैं। दोनों देशों के संबंधों के बारे में श्री ट्रंप ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छी बनती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही यह भी कहा कि लेकिन उन्हें भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराजगी भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कभी-कभी इस तरह की बातें हो जाती हैं। श्री मोदी ने शनिवार को इसके जवाब पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि वह श्री ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ,“ राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं।...

नयी दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर भारी टैरिफ लगाये जाने के बाद दोनों देशों में चल रही तनातनी के बीच पहले राष्ट्रप...

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती करके आम लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास...
06/09/2025

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती करके आम लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास हुआ है लेकिन अब यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस पहल से खास लोग ही नहीं बल्कि जन सामान्य लाभान्वित हों। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि सरकार को इस बात पर भी नजर रखनी है कि क्या जीएसटी दरों में कटौती से सामान्य उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आ रही है। इस पर नजर रखने के लिए उसे फिर से राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण-एनएए को सक्रिय करना पड़ेगा। इस प्राधिकरण को एक अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने ही लगभग निष्क्रिय कर दिया था और अब उम्मीद की जानी चाहिए कि जीएसटी की नयी दरें लागू होने के बाद एनएए को फिर से सक्रिय कर दिया जाएगा।...

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती करके आम लोगों को फायदा पहुंचाने का प्.....

06/09/2025

अल्लू अर्जुन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में अपना नाम बनाया है। उनके चार्म, ज़बरदस्त अंदाज़, बेहतरीन डांस और दमदार एक्टिंग ने उन्हें दुनिया भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग दी है। इतना ही नहीं 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी में 'पुष्पा राज' का किरदार निभाकर उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया इतिहास रचा है। कहना होगा कि उनका यह आइकॉनिक किरदार सिर्फ उनकी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से दर्शकों द्वारा इतना पसंद किए गया है। इस तरह से अल्लू अर्जुन अपना दम दिखाते हुए फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। बीते कुछ सालों में अल्लू अर्जुन को उनकी एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स द्वारा सिर्फ सराहना ही नहीं बल्कि कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। ऐसे में अपनी उपलब्धि में एक और सफलता जोड़ते हुए अल्लू अर्जुन ने दुबई में होने वाले साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 में फिल्म पुष्पा 2: द रूल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अल्लू अर्जुन बिना किसी शक इस सम्मान के पूरे हकदार हैं। क्योंकि इसमें कोई शक नहीं है कि अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा राज' के किरदार में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार को सिर्फ निभाया नहीं बल्कि जिया था वह तारीफ के काबिल है। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री और दमदार फाइट सीक्वेंस को बहुत खूब सराहना मिली है। ऐसे में, अब फैंस बेसब्री से इस फ्रेंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली तीसरी फिल्म में उन्हें 'पुष्पा राज' के रूप में वापसी करते हुए देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।...

अभिनेता मनीष पॉल ने अपने फैन्स को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने आने वाली फिल्म सनी संकरी की तुलसी कुमारी के बहुचर्चित ...
06/09/2025

अभिनेता मनीष पॉल ने अपने फैन्स को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने आने वाली फिल्म सनी संकरी की तुलसी कुमारी के बहुचर्चित गाने बिजुरिया के शूट से बिहाइंड द सीन्स झलकियाँ साझा की हैं। यह धमाकेदार ट्रैक पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह गाना अपनी एनर्जेटिक बीट्स और मस्ती भरे मूड से सबका दिल जीत रहा है। मनीष अपनी पहचान वाली चार्म और जबरदस्त एनर्जी के साथ गाने में जान डाल देते हैं, जिससे बिजुरिया एक सच्चा भीड़ खींचने वाला नंबर बन गया है। बीटीएस वीडियो में मनीष का एक रंग-बिरंगा सरदार लुक भी नज़र आता है, जिसने फैन्स को और ज़्यादा एक्साइटेड कर दिया है। उनका यह नया और मज़ेदार अंदाज़ गाने में ताज़गी का तड़का लगाता है।...

अभिनेता मनीष पॉल ने अपने फैन्स को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने आने वाली फिल्म सनी संकरी की तुलसी कुमारी के बहुच.....

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक, ईशा गुप्ता अब अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेन्स ...
06/09/2025

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक, ईशा गुप्ता अब अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेन्स से दिल जीतने के लिए तैयार हैं धमाल 4 में। अजय देवगन और पूरी एनसेंबल कास्ट के साथ बड़े पैमाने पर शूटिंग करने के बाद, अभिनेत्री ने अब अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इंद्र कुमार की इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी एक्स्ट्रावैगेंज़ा का रैप-अप घोषित कर दिया है। ईशा के लिए धमाल 4 अजय देवगन के साथ उनकी तीसरी फिल्म है, बादशाहो और टोटल धमाल के बाद। पिछले महीने अजय और ईशा को माध आइलैंड में महत्वपूर्ण सीक्वेंसेज़ शूट करते हुए देखा गया था, जहां उनके साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रवि किशन, संजय मिश्रा और अन्य कलाकार भी शामिल थे।...

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक, ईशा गुप्ता अब अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार स्क्रीन प्रे....

“गैंगलैंड”, “भाभी”, “बदनाम”, “वैल” और “खोके” जैसे हिट गानों से दिलों पर राज करने वाले पंजाबी म्यूज़िक सेंसेशन मंकीरत औलख...
06/09/2025

“गैंगलैंड”, “भाभी”, “बदनाम”, “वैल” और “खोके” जैसे हिट गानों से दिलों पर राज करने वाले पंजाबी म्यूज़िक सेंसेशन मंकीरत औलख अब इंसानियत की परीक्षा में भी पास हो गए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित पंजाबियों की मदद के लिए ₹5 करोड़ और 100 ट्रैक्टर दान करने का वादा किया है। सिर्फ़ पैसा ही नहीं, मंकीरत खुद भी ज़मीन पर राहत टीमों के साथ मिलकर मदद पहुँचा रहे हैं। अपनी भावनाएँ साझा करते हुए उन्होंने कहा, “पंजाब और यहाँ रहने वाला हर शख़्स मेरा परिवार है। ये मिट्टी हमारी माँ है। जो मैं कर रहा हूँ, वो एक पंजाबी बेटे का फ़र्ज़ है। जब तक मेरा परिवार पूरी तरह से संभल नहीं जाता, मैं साथ खड़ा रहूँगा। सतनाम वाहेगुरु।”...

“गैंगलैंड”, “भाभी”, “बदनाम”, “वैल” और “खोके” जैसे हिट गानों से दिलों पर राज करने वाले पंजाबी म्यूज़िक सेंसेशन मंकी...

सरगुन मेहता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, और ये कहना होगा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनका सफर लगातार तरक्की की एक मिसाल...
06/09/2025

सरगुन मेहता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, और ये कहना होगा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनका सफर लगातार तरक्की की एक मिसाल बन गई है। सरगुन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी, जहां 12/24 करोल बाग और फुलवा जैसे शोज़ ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई। वो वहीं तक नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने खुदको आगे बढ़ाया और साल 2015 में पंजाबी फिल्म अंग्रेज से अपना डेब्यू करते हुए पंजाबी सिनेमा में कदम रखा। 10 साल से भी कम समय में, सरगुन मेहता ने पंजाबी सिनेमा की सबसे मजबूत फिल्मोग्राफी में से एक बना ली है। लव पंजाब (2016), लाहौरिये (2017), क़िस्मत (2018) और क़िस्मत 2 (2021) जैसी फिल्मों ने उन्हें एक भरोसेमंद परफॉर्मर और बॉक्स ऑफिस पर हिट दिलाने वाली स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। 2025 में उन्होंने सरबाला जी और सौकन सौकने 2 जैसी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्में दीं, जिससे वह रीजनल सिनेमा की सबसे बैंकएबल स्टार्स में शुमार हो गईं।...

सरगुन मेहता आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, और ये कहना होगा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनका सफर लगातार तरक्की की एक म...

06/09/2025

श्रीडूंगरगढ़। भिक्षु चेतना वर्ष के अवसर पर भिक्षु भावांजलि - एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन साध्वी श्री संगीतश्रीजी एवं साध्वी डॉ. परमप्रभाजी के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशाल भिक्षु भजन संध्या में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हुई। मुख्य कलाकार पुलकित जी बरडिया (दिल्ली) ने अपनी मधुर प्रस्तुति से वातावरण को भावविभोर कर दिया। साथ ही साध्वी श्री संगीतश्रीजी, साध्वी कर्तव्ययशाजी, साध्वी श्रेयसप्रभाजी, स्वरलहरी टीम श्रीडूंगरगढ़, सुमित जी बरडिया, पारुल जी लूनिया, बोथरा ब्रदर्स, अंजू जी पारख, संजय जी झाबक, मोहनलाल जी सेठिया तथा तेयुप टीम सहित अनेक कलाकारों ने अपने सुरों से संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। तेयुप सदस्य सुमित जी श्यामसुखा ने अपनी अद्भुत चित्रकला द्वारा आचार्य भिक्षु की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। यह आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल टीम के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। संध्या में गाए गए भावपूर्ण भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति रस से सराबोर कर दिया।...

स्टार प्लस अपना सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला नया शो ‘सम्पूर्णा’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो दमदार ...
06/09/2025

स्टार प्लस अपना सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला नया शो ‘सम्पूर्णा’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो दमदार कहानी और शानदार परफॉरमेंस का बेहतरीन मेल है। इस शो में एक्ट्रेस संदीप्ता सेन, मित्ती का किरदार निभा रही हैं, जबकि अहम शर्मा डॉक्टर आकाश मल्होत्रा की भूमिका में हैं। बता दें कि शो की कहानी महिलाओं के शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालती है। शो का मकसद इस बारे में देश भर में जागरूकता फैलाना है। इस शो को अहम शर्मा की स्टार प्लस पर इंतेज़ार की जा वापसी भी मानी जा रही है। उन्होंने पहले चैनल पर कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिसमें उन्होंने महाभारत में करण की भूमिका से लेकर दोस्ती यारियां मनमर्ज़ियां में अर्जुन मेहरा तक का किरदार निभाया है। इसके अलावा, उन्होंने काली -एक अग्निपरीक्षा में एक महत्वाकांक्षी नेता आदित्य अहलावत के तौर पर दमदार कैमियो भी किया था। शो के साथ उनकी दमदार वापसी वापसी ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में कहानी ने बड़ा ट्विस्ट लिया है। मित्ती की खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी अचानक तब बदल जाती है, जब नैना नाम की लड़की डॉ....

स्टार प्लस अपना सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला नया शो ‘सम्पूर्णा’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो .....

06/09/2025

जादू तब होता है जब कॉन्फिडेंस टैलेंट के साथ मिल जाता है, और सुपर डांसर चैप्टर 5 के आने वाले एपिसोड में यही दर्शक देखने वाले हैं। दरअसल, शो की कंटेस्टेंट सुकृति ने शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना के हिट गाने सची ये कहानी है पर अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है, जिसे देखने के बाद शो की जज शिल्पा शेट्टी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने एक चौंकाने वाली तुलना कर दी। साफ तौर से शिल्पा शेट्टी पर्फार्मेंस से बेहद इंप्रेस नजर आईं, उन्होंने सुकृति के कॉन्फिडेंस की तुलना बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से कर दी। शिल्पा शेट्टी ने कहा, “शाहरुख खान की सबसे बड़ी खासियत यही है कि दुनिया द्वारा उन्हें किंग खान कहने से पहले ही वो खुद को किंग मानते थे। उनका वही पक्का आत्मविश्वास लोगों को भी मानने पर मजबूर कर देता था।...

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surabhi Saloni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share