UNA - Ultra News Agency

UNA - Ultra News Agency Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UNA - Ultra News Agency, News & Media Website, Malad West, Mumbai.

स्वागत है आपका UNA - Ultra News Agency पर!हम लाते हैं देश और विदेश की ताज़ा ख़बरें और राजनीति,समाज,व्यापार और खेल।हमारा मिशन है सत्य और विश्वसनीयता के साथ आपको सबसे तेज़ और सटीक ख़बरें पहुंचाना।यह न्यूज एजेंसी inb24news pvt ltd द्वारा संचालित की जाती है।

30/03/2025

आज प्रथम नवरात्रि चैत्र प्रतिपदा प्रातःकाल मंगला आरती में काशी स्थित प्रथम शक्तिपीठ, माता विशालाक्षी द्वारा प्रेषित नौ कलश गंगाजल से श्री विश्वेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया गया।

आजमगढ़ 25 मार्च-- मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विशाल सिंह ‘‘चंचल’’ जी द्वारा प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीत...
26/03/2025

आजमगढ़ 25 मार्च-- मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विशाल सिंह ‘‘चंचल’’ जी द्वारा प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दूसरे दिन हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़, शहीद कंुवर सिंह उद्यान में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी जनपद स्तरीय प्रदर्शनी के साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही मा0 विधान परिषद सदस्य ने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगाए गए मिलेट्स फ़ूड कोर्ट (श्री अन्न) प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा उसमे बनाए गए व्यंजनों को चखा एवं उसकी प्रशंसा किया।
मा0 विधान परिषद सदस्य ने प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहा कि प्रदेश में जबसे योगी जी सरकार बनी है, तबसे यूपी की तस्वीर पूरी तरह बदल गयी है। आज बिजली, सड़क, शिक्षा, कानून व्यवस्था आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस वर्ष जिस तरह से महाकुम्भ-2025 का आयोजन हुआ, किसी ने कल्पना तक नही की थी, लगभग 60 करोड़ लोगों ने महाकुम्भ में स्नान किया। यह सब मा0 प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से ही सम्भव हो पाया है। उन्होने कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में पुलिस विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, हर पुलिस वाले ने बड़े ही सम्भ तरीके से लोगों को स्नान कराने में पूरा सहयोग किया है। उन्होने कहा कि आज हर वर्ग के लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आज हर विभाग में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की जा रही है।
मा0 विधान परिषद सदस्य ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग अपने ग्रामों में जाकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें और यहां पर प्रदर्शनी में भेजीये और विभागों द्वारा लगाये गये कैम्पों में जाकर उनकी जानकारी लें और उनका लाभ उठायें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनों में सरकारी समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें, जिससे गांव के लोग भी योजनाओं के बारे में जान सकें और उसका लाभ उठा सकंे। उन्होने कहा कि पहले लोग किसी दूसरे जगह जाते थे तो आजमगढ़ का नाम सुनने पर उनको किराये पर रूम नही मिलता था। आज आजमगढ़ के लोग कहीं दूसरे प्रदेश या देश में जाते हैं तो अपने जनपद का नाम बताने में संकोच नही करते हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार में कोई दंगा, फसाद नही होता है, यहां पर कानून व्यवस्था का राज है, यहां पर हर उद्यमी, व्यापारी, निवेशक आदि सभी लोग निर्भिक होकर सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार/निवेश कर रहा है।
इसके पूर्व मा0 विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के ओडिटोरियम में प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया।
मा0 विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औद्योगिक नीति पुस्तिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात मा0 विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत सरोज मौर्या, सौम्या सिंह, सीमा मौर्या को टेलर कार्य हेतु टूल किट, अभय विश्वकर्मा को कारपेन्टर कार्य हेतु टूलकिट, बाढ़ू प्रसाद विश्वकर्मा को ब्लैकस्मिथ कार्य हेतु टूल किट, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत दीप प्रजापति, गौरी देवी, नीरज प्रजापति, सचानी, सुरेन्द्र प्रजापति को ब्लैक क्ले आर्टीफैक्ट्स टूल किट, वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत बलिराज राजभर, प्रकाश राजभर, बासदेव, लालसा प्रजापति, गोविन्द प्रसाद को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत बूधा देवी, रामावती, हिना बानो, अंजना सिंह, सुमित्रा सिंह को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत राहुल, शैलेश मौर्या, बन्दना देवी, सरोज कुमारी, राधेश्याम को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही निवेश के क्षेत्र में सतीश चन्द्रा, डॉ0 सुबोध, माधुरी सिंह, अनिल राय, डॉ0 गौरव पाण्डेय, अजय यादव, रिशी गुप्ता एवं श्री प्रकाश को सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 विधान परिषद सदस्य को अंगवस्त्र एवं मोमेण्टो देकर स्वागत किया।
इससे पूर्व संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकार अमरनाथ सिंह द्वारा लोकगायन, राम सिंगार द्वारा नुक्कड़ नाटक, मनोरमा गिरी द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्याग श्री एसएस रावत, डीसी एनआरएलएम, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

-------आजमगढ़-26.03.2025--------

Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ DCP पश्चिम के दिशा निर्देश पर काम कर रही दुबग्गा पुलिस को मिली बड़ी सफलता!!लखनऊ के दुबग्गा ...
26/03/2025

Lko Big Breaking

राजधानी लखनऊ DCP पश्चिम के दिशा निर्देश पर काम कर रही दुबग्गा पुलिस को मिली बड़ी सफलता!!

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या एवं उसके पश्चात सर्राफा व्यापारी की दुकान पवन ज्वैलर्स में आभूषण चोरी का किया SHO दुबग्गा ने खुलासा!!

दुबग्गा थाना क्षेत्र में रूपनारायण सोनी की हत्या एवं चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार!!

चोरी एवं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों सहित चोरी एवं हत्या में प्रयुक्त सामग्री पुलिस ने की बरामद!!

29/01/2025

Lko Big Breaking

CM योगी ने कुंभ हादसे में भगदड़ के दौरान मरने वालो के आश्रितों को 25-25 लाख मुआवजे का एलान किया!!

CM ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की भी घोषणा की पुलिस भी जाँच करेगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा!!

एलान करते हुए बेहद भावकु हुए CM योगी!!

29/01/2025
20/01/2025

Big Breaking News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे!!

आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है!!

19/01/2025

इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की...!!

*महाकुंभ 2025 : काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नगर निगम ने तेज किया अतिक्रमण हटाओ अभियान*वाराणसी...
18/01/2025

*महाकुंभ 2025 : काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नगर निगम ने तेज किया अतिक्रमण हटाओ अभियान*

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने घाटों और गलियों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और शीतला घाट पर अभियान विशेष रूप से केंद्रित है।

कर्नल शर्मा ने कहा कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। अतिक्रमण के कारण संकरी गलियों और रास्तों में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारा अभियान प्रतिदिन तब तक जारी रहेगा जब तक घाटों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं कर दिया जाता।

हालांकि, चुनौती यह है कि अतिक्रमण हटाने के कुछ समय बाद ही लोग फिर से अवैध कब्जा कर लेते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाने और उनकी पॉलिथीन जब्त करने का फैसला किया है। कर्नल शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अतिक्रमण मुक्त अभियान में सहयोग करें और पॉलिथीन की आपूर्ति के स्रोत की जानकारी नगर निगम को दें।

नगर निगम ने चेतावनी दी है कि जो लोग बार-बार अतिक्रमण कर रहे हैं, उन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ-साथ पुलिस भी यह सुनिश्चित करेगी कि हटाए गए स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो। वाराणसी के नागरिकों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अभियान में सहयोग करें। काशी की संकरी गलियों और घाटों को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने में मदद करें।

*वाराणसी की समीक्षा में CM-PM प्रोजेक्ट्स की धीमी रफ्तार :- लापरवाहों को फटकार, दालमंडी-वरुणा का प्रस्ताव मांगा, प्रबुद्...
18/01/2025

*वाराणसी की समीक्षा में CM-PM प्रोजेक्ट्स की धीमी रफ्तार :- लापरवाहों को फटकार, दालमंडी-वरुणा का प्रस्ताव मांगा, प्रबुद्धजनों से मिले CM*

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की धीमी रफ्तार की कलई सीएम की समीक्षा बैठक में खुल गई। एक नहीं कई प्रोजेक्ट अपनी निर्धारित तिथि से पीछे मिले, वहीं उनके काम का प्रतिशत पहले से नाममात्र ही बढ़ा। नगर निगम से लेकर वीडीए, जलनिगम समेत अन्य विभागों पर सीएम की त्योरी चढ़ी रही।

समीक्षा के दौरान परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर सीएम ने कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। लापरवाहों को फटकार लगाई तो अधिकारियों को निर्देशित करते हुए परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग की बात कही।

महाकुंभ में बेहतर इंतजाम और हर दिन की रिपोर्ट मांगी, वहीं काशी तमिल संगमम के भव्य आयोजन की रुपरेखा भी तैयार की। इसे लिए नोडल अधिकारी बनाने की बात कही। वहीं दालमंडी चौड़ीकरण का प्रस्ताव मांगा। वरुणा रिवर फ्रंट की रिपोर्ट तलब करते हुए काम पर क्रियान्वयन का निर्देश दिया।

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सुबह पहुंचे प्रतिनिधियों के अलावा अफसरों से भी सीएम ने संवाद किया। काशी दौरे पर आए सीएम को जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई तो उसके लिए अफसरों का जिम्मेदार भी ठहराया।

पुलिस-प्रशासन के आपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की बात भी सामने आई। हालांकि सीएम ने हर स्तर पर मामलों के निस्तारण की बात कही, वहीं संबंधित अधिकारियों को शासन से अलग पत्र भेजकर क्रियान्वयन के लिए निर्देशित करने का आश्वासन भी दिया।

इससे पहले दौरे के पहले दिन गुरुवार को सीएम ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं से संवाद किया, उनके शिविर में इंतजाम भी परखे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और समीक्षा बैठक में बेहतर परिणाम के लिए अधिकारियों के पेच कसे ।

सर्किट हाउस में शुक्रवार सीएम ने प्रबुद्धवर्ग के कई लोगों से मुलाकात की। BHU अस्पताल के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र और प्रोफेसर आरएन चौरसिया ने सीएम से मुलाकात की। 2025) के 32वें सम्मेलन का आमंत्रण दिया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह को अपनी शुभकामनाएं दी।

*सीएम के केंद्र बिंदु में महाकुंभ*

दो दिवसीय दौरे पर सीएम के केंद्र में महाकुंभ नजर आया। सीएम ने समीक्षा बैठक से लेकर भ्रमण, निरीक्षण और अधिकारियों से संवाद में महाकुंभ पर फोकस जताया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को महाकुंभ को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण का बार-बार प्लान पूछा।

पुलिस को 24 घंटे गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने की बात कही। ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों का सत्यापन की प्रगति पूछी। अवांछनीय तत्वों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।

महाकुंभ से संबंधित तैयारियों में गंगा घाटों पर सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने की बात कही। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आने वालों के लिए असुविधा से बचाने पर भी चर्चा की।

*विकास की परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा में जुटे सीएम* सीएम ने सबसे पहले सीवरेज लीक के कतिपय मामलों पर जलनिगम (शहरी) तथा नगर निगम को पूर्ण समाधान की बात कही। कहा कि सड़क / गली में सीवरेज ओवरफ्लो की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। उन्होंने जल निगम (शहरी) को पेयजल एवं सीवरेज को लेकर सुधार की बात कही।

जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाए जाने के दौरान किए गए सड़कों के कटिंग को तत्काल दुरुस्त किया जाए। सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिए।

गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने को मंडलायुक्त को निर्देशित किया।

शहर को प्लास्टिक फ्री एवं स्वच्छ रखने में आमजनों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी हिस्सा बनाकर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाने के लिये पूर्ण प्रयास किया जाये।

*सीएम योगी को कुंभाभिषेक का आमंत्रण*

माता अन्नपूर्णा के मंदिर के कुंभाभिषेक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शृंगेरी के शंकराचार्य को आमंत्रण दिया गया है। मंदिर महंत शंकर पुरी ने सीएम योगी से सर्किट हाउस में मुलाकात करके उन्हें निमंत्रण दिया। महंत शंकर पुरी ने बताया कि कुंभाभिषेक के प्रथम दिवस से ही वेदों की समस्त शाखाओं का पारायण देशभर के 750 वैदिक करेंगे। इसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के ब्राह्मण शामिल होंगे। गर्भगृह के मुख्य शिखर को स्वर्ण मंडित करने का काम दक्षिण भारत के दक्ष कारीगर कर रहे हैं।

*वाराणसी के गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी की जमानत खारिज :- ACJM-2 ने रंगदारी के पुराने केस में भेजा जेल, गैर जमानती वारंट पर...
18/01/2025

*वाराणसी के गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी की जमानत खारिज :- ACJM-2 ने रंगदारी के पुराने केस में भेजा जेल, गैर जमानती वारंट पर हुआ था पेश*

वाराणसी कोर्ट में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की फाइल और पुराने मामलों में वारंट की कार्रवाई शुरू करा दी है। शहर के टाप अपराधियों में शामिल खजुरी (पांडेयपुर) निवासी अभिषेक सिंह उर्फ हनी के खिलाफ पुलिस ने 2012 में दर्ज मामले में NBW जारी करवाया।

शुक्रवार को एनबीडब्ल्यू पर एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में उसकी पेशी हुई। कोर्ट ने अभियोजन से केस की जानकारी ली फिर बचाव पक्ष की दलीलें सुनी। इसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए रंगदारी के पुराने मामले में हनी सिंह को जेल भेज दिया।

अभियोजन ने बताया कि साल 2012 में कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्यमेश्वर निवासी श्रवण जायसवाल की तहरीर पर हनी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।

जमानत पर छूटने के बाद पेशी पर नहीं जा रहा था। शुक्रवार को वह वारंट निरस्त कराने की अर्जी लेकर पहुंचा। जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। अभिषेक सिंह पर 34 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में एक अन्य मुकदमे में कोर्ट ने उसे बरी किया था। अदालत से उसके खिलाफ जो गैर जमानती वारंट जारी था, उसे निरस्त कराने के लिए अभिषेक सिंह उर्फ हनी अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुंचा था।

*चोरी के आरोपी को दो साल कारावास*

वाराणसी जिला कोर्ट में शुक्रवार को चोरी के एक केस में जज ने आरोपी को दो साल का कारावास दिया। पुलिस की चार्जशीट और गवाहों समेत साक्ष्य के आधार पर उसे दोषी ठहराया। चोर को दो साल कारावास के अलावा 5 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

अभियोजन ने बताया कि दोषी अभियुक्त सेहदा थाना कन्धरापुर आजमगढ़ का निवासी गुलाब हरिजन खिलाफ चौबेपुर पुलिस ने केस दर्ज किया था। बाद में मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

*महाकुंभ में हुआ "ज्ञानवापी" की मुक्ति का शंखनाद, स्वामी नरेंद्रानंद ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ*वाराणसी :- महाकुंभ में...
18/01/2025

*महाकुंभ में हुआ "ज्ञानवापी" की मुक्ति का शंखनाद, स्वामी नरेंद्रानंद ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ*

वाराणसी :- महाकुंभ में शुक्रवार को ज्ञानवापी की मुक्ति का शंखनाद हुआ। 45 दिनों के लिए ज्ञानवापी मॉडल सहित 120 छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। प्रदर्शनी में ज्ञानवापी से जुड़े 120 छायाचित्र लगाए गए हैं।

श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से लगी प्रदर्शनी में स्वामी नरेंद्रानंद महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए सांविधानिक तरीके से कदम उठाया जाना चाहिए। इसके लिए सनातनियों को आगे आने की जरूरत है।

उन्होंने न्यास के प्रयासों की सराहना की। न्यास के प्रबंध ट्रस्टी रामप्रसाद सिंह ने बताया कि ज्ञानवापी मुक्ति के महायज्ञ शनिवार से शुरू होगा। इसके प्रचार प्रसार के लिए कुंभ क्षेत्र के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।

आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी थी महिला, सेना के जवान की फायरिंग में लगी गोलीवाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र...
18/01/2025

आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी थी महिला, सेना के जवान की फायरिंग में लगी गोली

वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक महिला आर्मी के जवानों की फायरिंग में घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब जवान कादीपुर जंगल आर्मी बाउंड्री वॉल के पास फायरिंग बट पर फायरिंग कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया।

ये है मामला

शनिवार की सुबह शिवपुर की रहने वाली चांदनी (27) भारद्वाज पत्नी दिनेश भारद्वाज कादीपुर जंगल आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी थी। उसका घर बाउंड्री वॉल के पास ही है। इसी दौरान आर्मी के जवान फायरिंग बट पर फायरिंग कर रहे थे। अचानक चांदनी के दाएं कंधे पर गोली लग गई।

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर विधि कार्रवाई में जुटी है।

Address

Malad West
Mumbai
400064

Telephone

+919455457400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UNA - Ultra News Agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UNA - Ultra News Agency:

Share