
27/08/2025
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर डायनामिक स्टार राजू सिंह माहीं के मेगा बजट सांग 'पवनपुत्र हनुमान' का पोस्टर लांच
मुम्बई 27 अगस्त, 2025 : जहां एक ओर गणपति बप्पा का आगमन आज गणेश चतुर्थी पे हो रहा है तो वहीं भोजपुरिया डायनामिक स्टार राजू सिंह माहीं अपने आराध्य देव बजरंगबलि को भी इस पावन अवसर पर लेकर आ रहे हैं !
असल मे राजू सिंह का एक मेगा बजट सांग शनिवार 29 अगस्त को आ रहा है ! लेकिन उससे पहले राजू सिंह ने सांग का पोस्टर गणेश चतुर्थी पे लांच कर सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ा दी है .
भोजपुरी फ़िल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में ज़रा हटके वाली पहचान रखने वाले राजू सिंह माहीं के इस गीत में आपको जतिंदर सिंह की सुरीला आवाज़ पर डांसरों की अच्छी खासी भीड़ दिखेगी।
गाने को ऐसे शूट किया गया है जैसे किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म का कोई गाना हो ।
बात अगर पवनपुत्र हनुमान की करें तो इसके गीत और निर्देशन की ज़िम्मेदारी संभाली है धीरज कुमार ने । वहीं संगीत साजन मिश्रा और आर्यन पॉटर ने दिया है । जबकि प्रोड्यूस किया है MT Cinema, Rap Entertainment ने । Dop इस गीत के खुशदीप सिंह हैं ।
पोस्टर शेयर करते हुए राजू सिंह ने लिखा ' गणपति बप्पा मोरया ...हमारे नए गीत पवनपुत्र हनुमान का पहला पोस्टर शेयर करने के लिए आज से ज़्यादा पवन अवसर कोई और नहीं हो सकता.. जल्द ही यानी शनिवार को आप सब के बीच पूरा गीत Master Track 9 के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पे होगा '