News Splash

News Splash News Splash Fastest And Growing Social Media Across The Country Our Priority Is To Serve The Communi

 वडाला टीटी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीएसआई रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारमुंबई के वडाला टीटी पुलिस थाने के वरिष...
26/09/2025



वडाला टीटी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीएसआई रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई के वडाला टीटी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) को एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारियों को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया

यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई, जब ACB को शिकायत मिली थी कि पुलिस अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं फिलहाल मामले की जांच एंटी-करप्शन ब्यूरो द्वारा जारी है

24/09/2025

क्राइम फ़ाइल रिपोर्ट

बेटे ने मुकर्रर की थी बाप के हत्या की तारीख.

बेटे ने व्यवसाई से दिलवाई साढ़े 6 लाख की सुपारी.

हत्यारों ने मृतक पर चाकू से किया 30 वार.

बेटे सहित हत्या मे 3 आरोपी गिरफ्तार.

मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन की हद में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना में काँच के व्यवसाय से जुड़े प्रसिद्ध व्यवसाई अयूब सैय्यद (65) की उनके ही कार्यालय में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई... यह सनसनीखेज वारदात प्लॉट नंबर 43 सीडी पर स्थित उनकी कंपनी में हुई, जहां उस वक्त अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी को भी हत्या की भनक तक नहीं लगी... हत्या के इस मामले में चारकोप पुलिस ने सोमवार को व्यवसाई के छोटे बेटे समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. जबकि एक आरोपी फरार है...आरोपियों की पहचान मोहम्मद हनीफ सैय्यद, शानू चौधरी के रूप में हुई है, जबकि एक आरोपी हत्या को अंजाम देने में शामिल था...पुलिस के मुताबिक, व्यवसाई का छोटा बेटा ने ही हत्यारों के साथ मिलकर हत्या की तारीख और समय तय की थी.

WKT @अय्याश अयूब सैय्यद की हत्या मे बेटा हनीफ सैय्यद और उसके दो साथी गिरफ्तार.

चारकोप पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही चारकोप पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची... पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 11) संदीप जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी विनायक चव्हाण घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जिम्मा संभाला.. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई..जाँच के दौरान पुलिस ने सानू चौधरी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की साजिश रचने की बात कबूली.. चौधरी ने बताया कि उसने गोवंडी के दो युवकों को साढ़े छः लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी, क्योंकि मृतक उसके दो करोड़ रुपए वापस नहीं दे रहा था...जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया...मृतक अयूब सैय्यद का बेटा हनीफ सैय्यद भी इस साजिश में शामिल पाया गया...पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ मे बड़े खुलासे सामने आये है...चारकोप पुलिस के अनुसार मृतक अयूब ने अपने छोटे बेटे हनीफ को अपने दुकान पर नही आने देता था और दुकान पर आने पर वह उसे बेचने की बार बार धमकी देता था.बेटा हनीफ चाहता था की अगर बाप की हत्या हो जाएगी तो वह दुकान संभल लेगा और किसी को उधारी का पैसा भी नही देना पड़ेगा.. इसलिए हनीफ ने आरोपी सानू चौधरी से मिलकर अपने बाप की हत्या के बारे मे प्लान बनाये था...पुलिस के अनुसार मृतक अयूब सैय्यद ने अपने बेटे हनीफ को भी चारकोप मे ही कांच का कारखाना खोलकर दिया था लेकिन उसके व्यवसाय मे घाटा होने के कारण वह कारखाना बंद हो गया था...हनीफ अपने पिता के कारखाने पर जाना चाहता था लेकिन बाप ने बेटे को वहां आने से मना करता था..

बेटे हनीफ ने चारकोप पुलिस को खुलासे करते हुए बताया की उसकी माँ के होते हुए भी पिता ने 2 प्रेमिका को बाहर अलग अलग फ्लैट मे रखा था जिसके ऊपर पैसे उडाता था..बेटा हनीफ को इसबात का भी गुस्सा था की वह अपने करोड़ों रूपये प्रेमिका पर उडाता है लेकिन अपने बेटे को नही देता इसलिए वह नाराज चल रहा था.

पुलिस के अनुसार बेटा हनीफ ने ही सानू से कहकर हत्या का प्लान बताया और समय भी तय किया था.. घटना के दौरान सानू चारकोप पुलिस स्टेशन के आसपास ही था जैसे ही हमलावर आरोपी मुहम्मद खैरुल इस्लाम और इसके साथी ने अयूब सैय्यद की केबिन मे उसे जान से मारने घुसे उसवक्त अयूब यूट्यूब पर अश्लील वीडियो देख रहा था तभी मोहम्मद खैरुल और उसके साथी ने अंदर खुसकर ताबड़तोड़ चाकू से 30 वार किया और बाहर निकल कर सानू को मोबाइल पर मैसेज किया कि *काम हो गया* तब आरोपी सानू चौधरी ने आरोपियों को वहां से भागने के लिए अपने मोबाइल से ऑटो रिक्सा बुक किया और उसका भाड़ा Gpay द्वारा किया.

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले सानू को हिरासत मे लिया और सानू की मोबाइल से मिले डिटेल के आधार पर मामले मे खुलासा किया.... आरोपी सानू चौधरी ने पुलिस को बताया की अयूब की हत्या कराने से पहले उसने हत्यारे को 1 लाख दे चूका है बाकी का पैसा हत्या करने के बाद देने वाला था लेकिन चारकोप पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया. बहरहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हत्या के बाद मोबाइल पर काम हो गया का मैसेज और हत्या के बाद भागने के लिए Gpay की मदद से गाड़ी का पेमेंट किया गया था.. उसी आधार पर गिरफ्तारी हुई है...

फिलहल हत्या मामले मे एक आरोपी फरार है जिसने खैरुल के साथ केबिन मे घुसकर अयूब की हत्या किया था और चाकू लेकर आया था...

बाइट:- sandeep jadhav DCP Zone 11 Munbai.

23/09/2025

मानखुर्द साठे नगर मामले का दौरा किया आरोपी को कड़ी से कड़ी कारवाई की जाये पूर्व MP किरीट सुमिया

12/09/2025

कल्याण में सात बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार..

बांग्लादेश का जन्म प्रमाणपत्र और नागरिकता पहचान पत्र बरामद..

बॉर्डर से चोरी-छुपके किए थे भारत में प्रवेश..

कल्याण- कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से बांग्लादेश का जन्म प्रमाणपत्र और नागरिकता पहचान पत्र बरामद किया है। कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलिरामसिंह परदेशी के अगुवाई में एपीआई भुजबल की टीम ने कल्याण स्टेशन परिसर से 6 महिलाएं और 1 पुरुष को मिलाकर कुल सात बंग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बंग्लादेशियों में शिपा पठान (27), शर्मिंन मोनेरूल इस्लाम (20), रीमा सागर अहमद (29), सुमया कासिम (20), पूर्णिमा सुलेमान अख्तर (19), जोया जस्मिन (22) और रॉकी रहीम बादशाह (22) का नाम शामिल है। ये लोग बॉर्डर के रास्ते चोरी-छुपके भारत में घुसे थे। परदेशी ने बताया कि भारत में घुसने के बाद ये लोग मुंबई आए, और कल्याण में छुपकर रह रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और इन्हें बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है।
Aaropi visual

बाइट :कल्याण जी घेटे acp kalyan

11/09/2025

गोवंडी बैगनवाड़ी स्थित स्काई वॉक की बदहाली का जिम्मेदार कौन समाजसेवक एजाज खान ने उठाई सवाल

11/09/2025

खाना लेने को लेकर 5 लोगो ने की एक व्यक्ति की हत्या।। 1 गिरफ्तार, 4 फरार।।

Anchor- मुंबई के मलाड पश्चिम चिंचोली बंदर स्थित गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट के पास रात 3 बजे के लगभग 5 लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक कल्पेश भानुशाली हैं।

संजय मकवाना द्वारा गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट से खाना लेने को लेकर मृतक कल्पेश भानुशाली झगड़ा हुआ। जिसके लेकर संजय मकवाना ने अपने 4 दोस्तों को बुलाकर कल्पेश भानुशाली पर लात घुसे और हथियार से हमला कर दिया।

साथ ही सर कई बियर की बाटली फोड़कर गंभीर जख्मी कर दिया। स्थानिको की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने कल्पेश भानुशाली को मृत घोषित कर दिया। मालाड पुलिस ने इस हत्या प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी है।

मृतक के भाई का कहना है कि अगर गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट इतनी रात तक नहीं चालू होता तो मेरे भाई की जान बच जाती है। खाना लेने को लेकर यह झगड़ा हुआ और संजय मकवाना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लात घुसे, बियर की बाटली और धारदार हथियार से हमला कर भाई की हत्या कर दी। मलाड पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चार आरोपी फरार है।

डीसीपी संदीप जाधव का कहना है कि कल रात 1:30 बजे के लगभग गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट के पास मारामारी की घटना हुई। जिसमें पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार है और 4 फरार है। आगे की जांच मालाड पुलिस कर रही हैं।

09/09/2025

गोवंडी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया 15 सौ साला जश्ने ईदमीलादुन्नबी

07/09/2025

समाजवादी पार्टी ह्यूमन राईट ने NGO चलाने वालों का सत्कार

06/09/2025

मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 12000 करोड़ का मॉल जप्त ड्रग फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

04/09/2025

गोवंडी मे समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू की लाइब्रेरी पुस्तकालय विधायक आजमी द्वारा किया गया उद्घाटन

23/08/2025

News Splash Breaking

मुंबई के LTT स्टेशन पर पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने 5 साल के मासूम की मिली ट्रेन के बाथरूम मे लाश

LTT पर कुशी नगर एक्सप्रेस ट्रेन में एक 5 साल के बच्चे की लाश मिली मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद है मामले की जांच की जारही है मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला किडनैपिंग से जुड़ा है वहीं पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है आगे की जानकारी जल्द आपको दी जाएगी

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से चलने वाली कुशी नगर एक्सप्रेस ट्रेन में एक 5 साल के बच्चे की लाश मिली है। यह घटना ट्रेन के AC कोच B2 के बाथरूम में हुई, जहां बच्चे का शव कूड़ेदान में पड़ा हुआ था।

घटना की जानकारी:
ट्रेन का नंबर: 22537 (कुशी नगर एक्सप्रेस)
कोच: AC कोच B2
स्थान: बाथरूम में कूड़ेदान

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे का अपहरण उसके ही परिवार के किसी सदस्य ने किया था। पुलिस ने बताया कि बच्चे का मौसेरा भाई इस मामले में शामिल था।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी की पहचान कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

यह घटना मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई है, जो एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग है। इस तरह की घटनाएं रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं

जनता समाचार से संबंधित वीडियो न्यूज स्पलैश को भेजने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर #7678075761 है। आप इस नंबर पर वीडियो भेजकर अपनी खबर साझा कर सकते हैं।

न्यूज स्पलैश के साथ जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर आप क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LPswKG0CwRv9eoqSkkX8oJ

https://youtube.com/?si=XYxMW2z6Sdg5_TCd

https://www.facebook.com/share/1CgHbQhF96/

https://www.instagram.com/newssplash.in?igsh=d29keGpuNmptb2Vl

22/08/2025

मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई ,साइबर फ्रॉड का भांडोफड,12 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने कांदिवली इलाके में छापेमारी कर एक साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है,मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मौके से 2 लैपटॉप,प्रिंटर,25 मोबाइल फोन,25 अलग अलग बैंक अकाउंट के पासबुक,30 चेक बुक,46 ATM कार्ड,स्वाइप मशीन,अलग अलग मोबाइल कम्पनियों के 104 सिम कार्ड बरामद किया।

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि इस प्रकार का फ्रॉड पीछे डेढ़ सालों से कर रहे थे,60 करोड़ का फ्रॉड कर चुके है।

जनता समाचार से संबंधित वीडियो न्यूज स्पलैश को भेजने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर #7678075761 है। आप इस नंबर पर वीडियो भेजकर अपनी खबर साझा कर सकते हैं।

न्यूज स्पलैश के साथ जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर आप क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LPswKG0CwRv9eoqSkkX8oJ

https://youtube.com/?si=XYxMW2z6Sdg5_TCd

https://www.facebook.com/share/1CgHbQhF96/

https://www.instagram.com/newssplash.in?igsh=d29keGpuNmptb2Vl

Address

Bldg-65 B-Wing, Lallu Bhai Compound Maankhurd Mumbai-43, DP Road
Mumbai
400043

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Splash posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Splash:

Share