24/09/2025
क्राइम फ़ाइल रिपोर्ट
बेटे ने मुकर्रर की थी बाप के हत्या की तारीख.
बेटे ने व्यवसाई से दिलवाई साढ़े 6 लाख की सुपारी.
हत्यारों ने मृतक पर चाकू से किया 30 वार.
बेटे सहित हत्या मे 3 आरोपी गिरफ्तार.
मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन की हद में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना में काँच के व्यवसाय से जुड़े प्रसिद्ध व्यवसाई अयूब सैय्यद (65) की उनके ही कार्यालय में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई... यह सनसनीखेज वारदात प्लॉट नंबर 43 सीडी पर स्थित उनकी कंपनी में हुई, जहां उस वक्त अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी को भी हत्या की भनक तक नहीं लगी... हत्या के इस मामले में चारकोप पुलिस ने सोमवार को व्यवसाई के छोटे बेटे समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. जबकि एक आरोपी फरार है...आरोपियों की पहचान मोहम्मद हनीफ सैय्यद, शानू चौधरी के रूप में हुई है, जबकि एक आरोपी हत्या को अंजाम देने में शामिल था...पुलिस के मुताबिक, व्यवसाई का छोटा बेटा ने ही हत्यारों के साथ मिलकर हत्या की तारीख और समय तय की थी.
WKT @अय्याश अयूब सैय्यद की हत्या मे बेटा हनीफ सैय्यद और उसके दो साथी गिरफ्तार.
चारकोप पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही चारकोप पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची... पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 11) संदीप जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी विनायक चव्हाण घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जिम्मा संभाला.. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई..जाँच के दौरान पुलिस ने सानू चौधरी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या की साजिश रचने की बात कबूली.. चौधरी ने बताया कि उसने गोवंडी के दो युवकों को साढ़े छः लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी, क्योंकि मृतक उसके दो करोड़ रुपए वापस नहीं दे रहा था...जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया...मृतक अयूब सैय्यद का बेटा हनीफ सैय्यद भी इस साजिश में शामिल पाया गया...पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ मे बड़े खुलासे सामने आये है...चारकोप पुलिस के अनुसार मृतक अयूब ने अपने छोटे बेटे हनीफ को अपने दुकान पर नही आने देता था और दुकान पर आने पर वह उसे बेचने की बार बार धमकी देता था.बेटा हनीफ चाहता था की अगर बाप की हत्या हो जाएगी तो वह दुकान संभल लेगा और किसी को उधारी का पैसा भी नही देना पड़ेगा.. इसलिए हनीफ ने आरोपी सानू चौधरी से मिलकर अपने बाप की हत्या के बारे मे प्लान बनाये था...पुलिस के अनुसार मृतक अयूब सैय्यद ने अपने बेटे हनीफ को भी चारकोप मे ही कांच का कारखाना खोलकर दिया था लेकिन उसके व्यवसाय मे घाटा होने के कारण वह कारखाना बंद हो गया था...हनीफ अपने पिता के कारखाने पर जाना चाहता था लेकिन बाप ने बेटे को वहां आने से मना करता था..
बेटे हनीफ ने चारकोप पुलिस को खुलासे करते हुए बताया की उसकी माँ के होते हुए भी पिता ने 2 प्रेमिका को बाहर अलग अलग फ्लैट मे रखा था जिसके ऊपर पैसे उडाता था..बेटा हनीफ को इसबात का भी गुस्सा था की वह अपने करोड़ों रूपये प्रेमिका पर उडाता है लेकिन अपने बेटे को नही देता इसलिए वह नाराज चल रहा था.
पुलिस के अनुसार बेटा हनीफ ने ही सानू से कहकर हत्या का प्लान बताया और समय भी तय किया था.. घटना के दौरान सानू चारकोप पुलिस स्टेशन के आसपास ही था जैसे ही हमलावर आरोपी मुहम्मद खैरुल इस्लाम और इसके साथी ने अयूब सैय्यद की केबिन मे उसे जान से मारने घुसे उसवक्त अयूब यूट्यूब पर अश्लील वीडियो देख रहा था तभी मोहम्मद खैरुल और उसके साथी ने अंदर खुसकर ताबड़तोड़ चाकू से 30 वार किया और बाहर निकल कर सानू को मोबाइल पर मैसेज किया कि *काम हो गया* तब आरोपी सानू चौधरी ने आरोपियों को वहां से भागने के लिए अपने मोबाइल से ऑटो रिक्सा बुक किया और उसका भाड़ा Gpay द्वारा किया.
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले सानू को हिरासत मे लिया और सानू की मोबाइल से मिले डिटेल के आधार पर मामले मे खुलासा किया.... आरोपी सानू चौधरी ने पुलिस को बताया की अयूब की हत्या कराने से पहले उसने हत्यारे को 1 लाख दे चूका है बाकी का पैसा हत्या करने के बाद देने वाला था लेकिन चारकोप पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया. बहरहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हत्या के बाद मोबाइल पर काम हो गया का मैसेज और हत्या के बाद भागने के लिए Gpay की मदद से गाड़ी का पेमेंट किया गया था.. उसी आधार पर गिरफ्तारी हुई है...
फिलहल हत्या मामले मे एक आरोपी फरार है जिसने खैरुल के साथ केबिन मे घुसकर अयूब की हत्या किया था और चाकू लेकर आया था...
बाइट:- sandeep jadhav DCP Zone 11 Munbai.