13/09/2024
15 साल की सुपरस्टार की खूबसूरती से डोलते थे हसीनाओं के सिंहासन, पति ने धोखे से रचाई तीसरी शादी, प्यार ही बन गया मौत का कारन!
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई भी बल्कि पकिस्तान में जन्मी मशहूर सिंगर नाजिया है। जिन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज के चलते खूब नाम कमाया था। वो पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन की बेटी थी और उनकी मां मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान की दोस्त थी । जब जीनत अमान एक बार उनके घर गई थी तब वो पहली बार ही नाजिया की आवाज सुनकर फिदा हो गई थी। उन्होंने ही नाजिया को बॉलीवुड में कास्ट करवाया था। वो इतनी ज्यादा सुंदर थी की डायरेक्टर उन्हें ब्लैंक चेक दे जाते थे और उनकी मूंह मांगी रकम देकर अपनी फिल्म में आने को कहते थे। लेकिन फिर उन्होंने अपने करियर की पीक पर आकर पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन से शादी करली। लेकिन बाद में उन्हें पता चला की उनका पति पहले से ही 2 शादियाँ कर चुका है और नाजिया के साथ धोखे से 3 शादी की थी। उन्हें उस वक्त कैंसर भी था लेकिन उनके पति ने इलाज करवाने से मना कर दिया। उन्होने ने अपने पति के खिलाफ भी बयान दिया था कि वो उन्हें स्लो पॉयजन देकर मारना चाहता है। लेकिन साल 2000 में सिर्फ 35 साल में उनका निधन हो गया लेकिन आज भी यह एक रहस्य है कि उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी या स्लो पॉयजन की वजह से।❤😭