
22/06/2025
कबाड़ में ढूंढा सौंदर्य – बेकार पड़े टुकड़ों को जोड़कर ऐसा बिच्छू बनाया कि हर कोई देखता रह गया। जिस कबाड़ को लोग नजरअंदाज़ करते हैं, उसी में उसने कल्पना की आग भर दी। ना कोई रंग, ना चमक, फिर भी उसकी रचना में जान थी – जैसे गरीबी के बीच पलती कोई अद्भुत कहानी। उसने साबित कर दिया कि हुनर ना साधन मांगता है, ना मंच – बस एक सच्चा दिल और जिद होनी चाहिए।
कृपया लाइक और कमेंट करें। 🙏