खलिश

खलिश Never forgive cheater, cheater deserve your anger, your curse. Never forgive never forget. Forget the cheater, don't forget the lesson.

01/10/2025

नवरात्रि मेरे लिए कभी भी खुशी ले कर नहीं आती है, मुझे वो सब याद आ जाता है जो मेरे साथ हुआ......जैसे हुआ.......जिसने किया........
आज नवमी है, आज से ठीक १२ साल पहले २०१३ में, उस दिन तारीख १३ अक्टूबर थी, दिन भर सब कुछ सामान्य था फिर अचानक ७:४३ को उस नीच का whatsapp पे msg आता है, "हम साथ नहीं रह सकते, मम्मी पापा बहुत रो रहे है, मैं तुम्हे प्यार करतीं हूं लेकिन उनसे ज्यादा नहीं"
मुझे समझ ही नहीं आया मै कैसे react करु, मैने उसे बहुत कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, मैने अगले दिन सुबह भी पहने करने की बहुत कोशिश की लेकिन इसने फोन नहीं उठाया, लेकिन ये लड़की whatsapp पे बराबर एक्टिव आ रही थी, फिर जब मैने अपना facebook खोला तो उसमें मुझे एक notification आया था, जिसमें उस धोखेबाज ने किसी लड़के को अपना फ्रेंड बनाया था, २०१३ के आस पास जिन लोगों ने भी फेसबुक use किया है उनको पता होगा तब अगर हम किसी को close friend करते थे तो उसकी हर activity का notification आता था, मैने भी धोखेबाज को कर रखा था........लेकिन मुझे कोई doubt नहीं हुआ उसपे..........अगले दिन भी इसने मुझसे बात नहीं करी, लेकिन online बराबर थी फेसबुक एंड whatsapp पे, मुझे avoid करने का खेल उस नीच का ऐसे ही चलता रहा। १०–१५ दिन , तब मुझे कुछ doubt हुआ............ मैने उस नीच से कभी उसका facebook का पासवर्ड नहीं मांगा, न ही कभी उस नीच से ये सवाल किया था कि वो किस्से बात करती है whatsapp पे............लेकिन उस नीच ने अपने नए वाले आशिक को अपना पासवर्ड दे रखा था..........एक दिन जब इसने फिर फोन नहीं उठाया तो मैने फेसबुक पे msg कर दिया............जब अचानक उस लड़के का रिप्लाई आता है इसके फेसबुक मैसेंजर से..........तब तक उसने अपना नाम नहीं बताया था..........गली गलौज के २–३ round हुए, तो फिर उस नीच ने उसका नाम ले कर कहा तुम इसके मुंह मत लगो.......तब मैं समझ गया ये नीच मुझे अपनी झूठी कहानी सुनकर किसके साथ रात भर बात करती थी.........फिर जब मैने अपना notification history चेक किया तो पता चला उस नीच ने उस दिल्ली वाली लड़के को १३ अक्टूबर को ही add किया था............वो लड़का भी दिल्ली का ही था.........इसने सेक्स और पैसों के लिए ये सब किया था................. फिर मैने उस लड़के को direct msg किया............... तब मुझे पता चला कि उस लड़के ने नहीं बल्कि उसी धोखेबाज ने उसको msg किया था पहले, friend request भी उसी ने भेजा था................मै खुद से बात नहीं कर पा रहा था........मतलब उस नीच ने मुझे जो जो बोला था सब झूठ........वो नीच मेरे साथ होते हुए भी options ढूंढ रही थी.................बेचारे उस लड़के की कोई गलती नहीं थी........इसी ने उससे झूठ बोला था..........उस दिन मुझपे क्या बीती बता भी नहीं सकता हूं.......एक अजीब से feelings.......ऐसे लग रहता जैसे मै मर जाऊं तो अच्छा.........कुछ भी अच्छा नहीं लग रहता.........मेरा भरोसा टूटा था..........विश्वास टूटा था..............सोचो कोई कितना बेशर्म हो सकता है......एक नीच और धोखेबाज लड़की को आप उसकी बात से कभी नहीं पकड़ सकते........किसी पे भी आंख बंद करके भरोसा मत करो..........उसके whatsapp, facebook, instagram and contact list पे पूरी नजर रखो..........खास कर अगर वो लड़की/लड़का दिल्ली से है.......और पेशे से teacher है तो l

मैं अब हर दिन प्रार्थना करता हूं कि उस नीच को भगवान बहुत ढेर सारा पैसा दे.........बहुत सारा सेक्स दे उसे...........लेकिन वो खुश कभी न रहे.......उसे कभी भी satisfaction न हो...........उसने जो भी मुझे दिया उसे उसका १०० गुना १०००००००गुना देना भगवान..........अब चाहे वो प्यार हो, विश्वास हो, धोखा हो, दर्द हो, आशू हो................

आज भी, जब कभी भी मैं मदिरापान करता हूं, उस नीच धोखेबाज दिल्लीवाली के लिए एक गिलास जरूर रखता हूं.....................क्यो...
24/09/2025

आज भी, जब कभी भी मैं मदिरापान करता हूं, उस नीच धोखेबाज दिल्लीवाली के लिए एक गिलास जरूर रखता हूं.....................क्योंकि उस नीच ने कहा था मुझे तुम्हारे साथ एक बार तो टल्ली जरूर होना है...........और उस नीच ने सेक्स और पैसों के लिए प्यार बदल दिया l

If you want to see beautiful played love story then do watch marathi webseries "Paus" , which means Rain, I assure you l...
22/09/2025

If you want to see beautiful played love story then do watch marathi webseries "Paus" , which means Rain, I assure you language barrier won't affect you, you will understand what they are saying.

You can't stop yourself from crying at the end.......

पाऊस आणि प्रेमाचं नात काहीसं प्रत्येकाला भावणारं आहे. प्रत्येकाच्या प्रेमकहाणीमध्ये कुठे ना कुठेतरी पाऊस हा मह.....

18/09/2025

अब मोहब्बत नहीं है उससे..........न ही इंतजार है उसका,
अब सिर्फ नफरत है उससे.........

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खलिश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खलिश:

Share