
19/06/2025
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अब कुछ समय ही बचा है. इस बीच टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में बैटिंग आर्डर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. ऋषभ पंत ने पुष्टि की है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और वो खुद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
हालांकि, पंत ने यह नहीं बताया कि यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा. यह स्पष्ट नहीं है कि वह पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं. साई सुदर्शन और करुण नायर में से केवल एक के चुने जाने की संभावना है.