Sana pateel

Sana pateel writer of , and Motivation Spekers

दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओयाद रह जाएगी ये रात क़रीब आ जाओ
05/09/2025

दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओ
याद रह जाएगी ये रात क़रीब आ जाओ

अर्थहीन है वो सब कुछ, जो हमें वक्त पर ना मिला हो..
05/09/2025

अर्थहीन है वो सब कुछ,
जो हमें वक्त पर ना मिला हो..

बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता हैअश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं
05/09/2025

बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं

प्यार में एक ही मौसम है बहारों का मौसमलोग मौसम की तरह फिर कैसे बदल जाते हैं
04/09/2025

प्यार में एक ही मौसम है बहारों का मौसम
लोग मौसम की तरह फिर कैसे बदल जाते हैं

खेत दूबे, घर उजड़े, फिर बी कोई सवाल नहीं, पंजाब डूब रहा है, और अख़बारों में बवाल नहीं
04/09/2025

खेत दूबे, घर उजड़े, फिर बी कोई सवाल नहीं,
पंजाब डूब रहा है, और अख़बारों में बवाल नहीं

चेहरे पे कितने चेहरे होते हैं, लोग अंदर से कितने गहरे होते हैं
04/09/2025

चेहरे पे कितने चेहरे होते हैं,
लोग अंदर से कितने गहरे होते हैं

मन बदल देने की ताक़त किसी मंतर में नहींभूल जा तू उसे वो तेरे मुक़द्दर में नहीं
03/09/2025

मन बदल देने की ताक़त किसी मंतर में नहीं
भूल जा तू उसे वो तेरे मुक़द्दर में नहीं

हक़ वफ़ा के जो हम जताने लगेआप कुछ कह के मुस्कुराने लगे
03/09/2025

हक़ वफ़ा के जो हम जताने लगे
आप कुछ कह के मुस्कुराने लगे

मोहब्बत के अंदाज़ जुदा होते हैं फ़राज़  किसी ने टूट के चाहा और कोई चाह के टूट गया
03/09/2025

मोहब्बत के अंदाज़ जुदा होते हैं फ़राज़
किसी ने टूट के चाहा और कोई चाह के टूट गया

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता हैमुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है
02/09/2025

अब तो हर एक अदाकार से डर लगता है
मुझ को दुश्मन से नहीं यार से डर लगता है

नई नई आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता हैकुछ दिन शहर में घूमे लेकिन अब घर अच्छा लगता है
02/09/2025

नई नई आँखें हों तो हर मंज़र अच्छा लगता है
कुछ दिन शहर में घूमे लेकिन अब घर अच्छा लगता है

छोड़कर जिसको गए थे आप कोई और था अब मैं कोई और हूँ वापस तो आकर देखिए
02/09/2025

छोड़कर जिसको गए थे आप कोई और था
अब मैं कोई और हूँ वापस तो आकर देखिए

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sana pateel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share