Sana pateel

Sana pateel writer of , and Motivation Spekers

जैसे रस्म अदा करते हों शहरों की आबादी मेंसुबह को घर से दूर निकलकर शाम को वापस आने में
02/10/2025

जैसे रस्म अदा करते हों शहरों की आबादी में
सुबह को घर से दूर निकलकर शाम को वापस आने में

ये सोच के घर पर कोई ताला नहीं डालाशायद किसी इक शाम पलट आएँ मुसाफ़िर
02/10/2025

ये सोच के घर पर कोई ताला नहीं डाला
शायद किसी इक शाम पलट आएँ मुसाफ़िर

ज़रूरत सब कराती है मोहब्बत भी इबादत भीनहीं तो कौन बेमतलब किसी को याद करता है
01/10/2025

ज़रूरत सब कराती है मोहब्बत भी इबादत भी
नहीं तो कौन बेमतलब किसी को याद करता है

मेरा बटुआ नहीं होता है खालीतेरी तस्वीर की बरकत रही माँ
01/10/2025

मेरा बटुआ नहीं होता है खाली
तेरी तस्वीर की बरकत रही माँ

उजालों के लिए ऐसी हिमाक़त कौन करता हैजला कर घर अँधेरों से बग़ावत कौन करता है
01/10/2025

उजालों के लिए ऐसी हिमाक़त कौन करता है
जला कर घर अँधेरों से बग़ावत कौन करता है

फ़लक की आँख से भी शबनमी क़तरे टपकते हैंसितारे यूँ सुनाते हैं हमारी दास्ताँ अक्सर
30/09/2025

फ़लक की आँख से भी शबनमी क़तरे टपकते हैं
सितारे यूँ सुनाते हैं हमारी दास्ताँ अक्सर

ज़िम्मेदारी कितनी ज़ालिम हैहम को घर से बाहर रखती है
30/09/2025

ज़िम्मेदारी कितनी ज़ालिम है
हम को घर से बाहर रखती है

अगर तुम ज़ेहन से उतरो तो दिल दिल से लगेगापर अब ये दिल लगेगा भी तो मुश्किल से लगेगा
30/09/2025

अगर तुम ज़ेहन से उतरो तो दिल दिल से लगेगा
पर अब ये दिल लगेगा भी तो मुश्किल से लगेगा

फैली हुई हैं गाँव में ख़ुशियों की ख़ुश्बुएँचूल्हों पे आज फिर हैं पतीले चढ़े हुए
29/09/2025

फैली हुई हैं गाँव में ख़ुशियों की ख़ुश्बुएँ
चूल्हों पे आज फिर हैं पतीले चढ़े हुए

वक़्त पर कामयाब होना दोस्तवक़्त वरना बहुत लगेगा दोस्त
29/09/2025

वक़्त पर कामयाब होना दोस्त
वक़्त वरना बहुत लगेगा दोस्त

दौलतें मुद्दा बनीं या ज़ात आड़े आ गईइश्क़ में कोई न कोई बात आड़े आ गई
29/09/2025

दौलतें मुद्दा बनीं या ज़ात आड़े आ गई
इश्क़ में कोई न कोई बात आड़े आ गई

इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वालेये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले
28/09/2025

इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले
ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sana pateel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share