A Secular India #Release Sanjiv Bhatt

  • Home
  • A Secular India #Release Sanjiv Bhatt

A Secular India  #Release Sanjiv Bhatt भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं
🇮🇳🇮🇳
True patriot & Gandhian Political page

देश तरक्की कर रहा हैं...
20/01/2025

देश तरक्की कर रहा हैं...

20/01/2025

अगर प्रयागराज में महाकुंभ मेला नहीं होता तो..
गोदी मीडिया वाले अभी तक पूरे देश में HMPV वायरस को फैला देते.!😬😬

बहराइच हिंसा मामले में सरफुद्दीन को आरोपी बनाया गया था, उसकी गिरफ्तारी हुई थी, अब जब सरफुद्दीन ज़मानत पर बाहर आया तो उसन...
18/01/2025

बहराइच हिंसा मामले में सरफुद्दीन को आरोपी बनाया गया था, उसकी गिरफ्तारी हुई थी, अब जब सरफुद्दीन ज़मानत पर बाहर आया तो उसने खुदको आ… लगा लिया, उसका कहना है कि मनोज नाम के व्यक्ति ने उसके खिलाफ़ झूठी FIR लिखवाई थी, जिस कारण वो जेल गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर किया गया है, हालत नाजुक बताई गई है। हजरतगंज पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश देव कनौजिया को हिरासत में लिया गया है।सवाल है कि अब ...
18/01/2025

सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश देव कनौजिया को हिरासत में लिया गया है।

सवाल है कि अब ये कौन सा ऐसा तेल लगाया की दो दिन मे मूंछें निकल गई 🤔

वैसे तो RSS नेताओं को मुस्लिम हितैषी मानना सबसे बड़ी बेवक़ूफ़ी होगी। लेकिन कल RSS नेता राकेश सिंहा ने न्यूज़ चैनलों पर ड...
18/01/2025

वैसे तो RSS नेताओं को मुस्लिम हितैषी मानना सबसे बड़ी बेवक़ूफ़ी होगी। लेकिन कल RSS नेता राकेश सिंहा ने न्यूज़ चैनलों पर डिबेट का जो काला सच बताया है वो हम और आप पहले से ही जानते हैं। अपनी बात के दौरान उन्होंने जिस स्वघोषित मौलाना ‘अंसार रज़ा’ का ज़िक्र किया उस पर आपने शायद ध्यान नहीं दिया। ये वही मौलाना है जिसने TV डिबेट में मुसलमानों को सबसे ज्यादा अपशब्द का सामना करवाया है। कुछ साल पहले ट्विटर पर इसके खिलाफ़ मुसलमानों ने जबरदस्त विरोध दर्ज किया था। कहने का मतलब बस इतना है कि आप RSS नेता कि बातों पर यक़ीन ना करें लेकिन TV डिबेट में शामिल होने वाले किसी मौलाना का भी समर्थन ना करें। उन्होंने ही 5000 रूपये के खातिर मुसलमानों को गालियां दिलवाने का ठेका ले रखा है।

समझ नहीं आता है कभी दो बच्चे ही चाहिए कभी दो बच्चे से ज्यादा चाहिए ऐसा क्यों 😐
16/01/2025

समझ नहीं आता है कभी दो बच्चे ही चाहिए कभी दो बच्चे से ज्यादा चाहिए ऐसा क्यों 😐

सौरभ द्विवेदी ने वर्ष 2013 में एक ट्वीट किया था और वह ट्वीट कुछ इस प्रकार था,$ un Raha Hai Na Tu₹o Raha Hun Main सौरभ द्...
16/01/2025

सौरभ द्विवेदी ने वर्ष 2013 में एक ट्वीट किया था और वह ट्वीट कुछ इस प्रकार था,

$ un Raha Hai Na Tu
₹o Raha Hun Main

सौरभ द्विवेदी ने इसे रुपया डॉलर सॉन्ग नाम दिया था, यानि उन्होंने रुपया के कमज़ोर होने पर चिंता ज़ाहिर की थी,

आज भी सौरभ द्विवेदी हैं, आज सौरभ द्विवेदी का कद पत्रकारिता में 2013 के मुक़ाबले बहुत ऊंचा है, रुपया आज अपने न्यूनतम रेट पर आ चुका है।

क्या आपने अब सौरभ द्विवेदी का रुपया डॉलर सॉन्ग पर ट्वीट देखा? क्या सच में सौरभ द्विवेदी को अब रुपया डॉलर की चिंता है?

आपको आज आभास होगा कि कांग्रेस सरकार कितनी उदार थी जो तब किसी को भी सरकार से डर नहीं लगता था।

और हां, उन लोगों के लिए संवेदनाएं जो सौरभ द्विवेदी को निष्पक्ष पत्रकार मानते हैं।
Gurdev Matharoo
#रुपया

कहां गए ये लोग जब रुपया डॉलर के मुकाबले 54/55 रुपया था, अब मोदियाबिंद हो गया है इसलिए नहीं दिखता हैं।
15/01/2025

कहां गए ये लोग जब रुपया डॉलर के मुकाबले 54/55 रुपया था, अब मोदियाबिंद हो गया है इसलिए नहीं दिखता हैं।

अंधभक्तों लो एक और... 😐😡
14/01/2025

अंधभक्तों लो एक और... 😐😡

संभाले नहीं संभल रहा 🥹
13/01/2025

संभाले नहीं संभल रहा 🥹

हिंदुत्व देखिए इन आतंकियों का, खुद एक क्रिमिनल की DP लगा कर Unborn child को criminal बता रहा हैं जो जन्म तक नहीं लिया.यह...
13/01/2025

हिंदुत्व देखिए इन आतंकियों का, खुद एक क्रिमिनल की DP लगा कर Unborn child को criminal बता रहा हैं जो जन्म तक नहीं लिया.

यहीं हैं इन तथाकथित हिंदू का हिंदुत्व, गर्व कीजिए

12/01/2025

कुंभ मेले में निःशुल्क बस चलवाने वाले
छात्रों के परीक्षा में निःशुल्क बस क्यों नहीं चलवाते !?
🤔🤔🤔

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A Secular India #Release Sanjiv Bhatt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share