तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस

  • Home
  • India
  • Mundi
  • तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस

तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस मान्धाता क्षेत्र की खबरे .....

➡️ ✍️मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदा नगर के साकल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में माँ नर्मदा के ...
30/10/2025

➡️ ✍️मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को खंडवा जिले के नर्मदा नगर के साकल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में माँ नर्मदा के जल में छोड़े मगरमच्छ✍️

30/10/2025
नर्मदा नगर पहुंचे cm मोहन यादव
30/10/2025

नर्मदा नगर पहुंचे cm मोहन यादव

29/10/2025

माँ नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को माँ नर्मदा में बसाने का पूर्ण हो रहा है संकल्प - मुख्यमंत्री डॉ.यादव
---
गुरुवार को माँ नर्मदा के जल में छोड़े जाएंगे मगरमच्छ
---
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पुण्य सलिला माँ नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को माँ नर्मदा में बसाने का अपना संकल्प पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मगरमच्छों के आवास के लिए नर्मदा जी की धारा अत्यंत अनुकूल है। गुरुवार 30 अक्टूबर को माँ नर्मदा के जल में मगरमच्छों को छोड़ा जाएगा। राज्य सरकार सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। प्रदेश में वन्य जीवों के साथ ही घड़ियाल, मगरमच्छ जैसे सभी प्रकार के जलीय जीवों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चंबल नदी में घड़ियाल छोड़े गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह जानकारी अटल पथ पर मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है। भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्य जीव परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर हैं। मां नर्मदा जी का वाहन निर्मल जल में अठखेलियां करता दिखाई देगा। नर्मदा जी में मगरमच्छों को छोड़ते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इस जलीय जीव को ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए, जहां लोगों को इससे खतरा न हो। मगरमच्छ की मौजूदगी मां नर्मदा के लिए शुभ होगी और यह जल की धारा को सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 30 अक्टूबर को खण्डवा जिले के नर्मदानगर प्रवास पर रहेंगे।

ज्ञापन देकर वार्ड 01एवं 12की समस्या निराकरण की मांग की कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गरीबो की मूलभूत समस्या से अवगत कराया मूंदी...
29/10/2025

ज्ञापन देकर वार्ड 01एवं 12की समस्या निराकरण की मांग की
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गरीबो की मूलभूत समस्या से अवगत कराया
मूंदी (तरुण गुप्ता)
✍️✍️✍️✍️✍️
ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष श्री उत्तमपाल सिंह पुरनी एवं पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह पुरनी आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुंदी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे ..वार्ड no 12,एवं वार्ड no 01 की महिलाओं के साथ वार्ड के मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी,शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास के संबंध में नगर परिषद सीएमओ और तहसीलदार मूंदी को अवगत कराया एवं ज्ञापन देकर जल्द निराकरण करने की मांग की!!

 #मूदी खंडवा रोड  #सामाजिक कार्यकर्ता और जनहित के मुद्दों पर लगातार कार्य कर रहे संदीप राठौर मूंदी ने sdm पुनासा के नाम ...
28/10/2025

#मूदी खंडवा रोड
#सामाजिक कार्यकर्ता और जनहित के मुद्दों पर लगातार कार्य कर रहे संदीप राठौर मूंदी ने sdm पुनासा के नाम ज्ञापन मूंदी तहसीलदार को सौंपा जिसमें मूंदी खंडवा रोड के पेंचवर्क कार्य को गुणवत्ता के साथ कराने की मांग की गई आरोप लगाया की पेंचवर्क कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता के मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है

5 अपंजीकृत चिकित्सकों  की क्लिनिक सील की गई ,1 चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया, जिले के अलग अलग ब्लाक में हुई कार्यवाही ...
26/10/2025

5 अपंजीकृत चिकित्सकों की क्लिनिक सील की गई ,1 चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया, जिले के अलग अलग ब्लाक में हुई कार्यवाही
🎊🎊🎊🎊🪔
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देषन में खण्डवा जिले के अपंजीकृत चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये अभियान ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा चलाया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया व तहसीलदार श्री महादेव राठौर उनकी टीम द्वारा ग्राम अमलपुरा में अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम अमलपूरा में बी. ई. एम. एस. डॉक्टर गोविंद कुमार राय एलोपैथिक दवाई का उपयोग करते हुए पाए गए उनके क्लीनिक सील कर दी गई है। इसके अलावा छैगांवमाखन ब्लॉक में बी.एम.ओ. डॉ योगेष सोनी व नायब तहसीलदार षीतल रणदा द्वारा ग्राम बरूड में बी.ई.एम.एस. श्री मुकेश गुप्ता की क्लीनिक में एलोपैथिक दवाइयां मिलने पर क्लीनिक सील की गई और ग्राम अत्तर में अपंजीकृत चिकित्सक श्री विष्वास का क्लीनिक सील की गई । खालवा ब्लाक के ग्राम पाडल्या एवं मेढापानी में श्री.रणजीत सेन व श्री योगेष यादव की क्लिीनक बी.एम.ओ. डॉ शैलेन्द्र कटारिया एव ंनायब तहसीलदार श्री विनोद यादव द्वारा सील की गई । इसी प्रकार विकासखण्ड हरसूद में श्री मनोज गुजराती डी.एच.एम.एस. पंजीकृत चिकित्सक द्वारा ऐैलोपेथिक दवाई से ईलाज करने पर बी.एम.ओ. डॉ. आषीषराज मिश्रा एवं तहसीलदार श्री सुरेष बामनिया द्वारा नोटिस जारी किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत ने नागरिकों से अपील की है कि पंजीकृत चिकित्सक व सरकारी हॉस्पिटल में ही इलाज करवाइए,फर्जी चिकित्सक से इलाज बिल्कुल न करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अपंजीकृत चिकित्सकों पर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

पधाना  क्षेत्र में अपंजीकृत डॉक्टर की क्लिनिक सील की गईखंडवा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शनिव...
26/10/2025

पधाना क्षेत्र में अपंजीकृत डॉक्टर की क्लिनिक सील की गई
खंडवा
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी पंधाना सुश्री दीक्षा भगोरे व उनकी टीम द्वारा ग्राम दीवाल और बीलूद में अपंजीकृत चिकित्सको के विरुद्ध कार्यवाही कर करते हुए ग्राम दीवाल में फर्जी डॉक्टर भोलेशंकर की क्लिनिक सील कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राम बीलूद में फर्जी डॉक्टर श्याम बिरला के घर से दवाइयां जप्त की गई हैं। टीम में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य टीम मौजूद थी। विकासखंड पंधाना में अपंजीकृत चिकित्सकों पर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। डॉ. तंतवार ने ग्रामीणजनो से कहा है कि पंजीकृत चिकित्सक व सरकारी हॉस्पिटल में ही इलाज करवाइए। फर्जी चिकित्सक से इलाज नहीं करवाएं।

25/10/2025

✍️ खास खबर
अधिक आवाज वाले साइलेंसर लगी बुलेट के विरुद्ध मूंदी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है अधिक साइलेंसर वाले एक बुलेट चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की गई है ....टीआई राजेंद्र नरवरिया ने बताया की आगे भी मूंदी पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी अधिक आवाज वाले साइलेंसर लगीं सभी बुलेट की सूची तैयार की जा रही है

25/10/2025

#बारिश
मूंदी जिला खंडवा मप्र

25/10/2025

मूंदी खंडवा की खस्ताहाल सड़क पर पेंच वर्क शुरू
गड्ढों से परेशान लोगों को मिलेगी राहत, 15दिन में काम पूरा होगा

✍️ निधन...बिजली विभाग के सेवा निवृत लाइनमेन श्री गोपाल सिंह राठौड़ का निधन हो गया हे उनकी अंतिम यात्रा निज निवास राधा कृ...
25/10/2025

✍️ निधन...
बिजली विभाग के सेवा निवृत लाइनमेन श्री गोपाल सिंह राठौड़ का निधन हो गया हे उनकी अंतिम यात्रा निज निवास राधा कृष्ण बिहार कालोनी मूंदी से आज सुबह 10 बजे मूंदी मुक्ति धाम जाएगी #ओम शांति

Address

मेंन रोड
Mundi
450112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस:

Share