तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस

  • Home
  • India
  • Mundi
  • तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस

तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस मान्धाता क्षेत्र की खबरे .....

09/08/2025

🎊जाना था बूंदी राजस्थान आ गई मूंदी जिला खंडवा 🎊
🙏ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आई बुजुर्ग महिला मुसीबत में फंसी तो स्थानीय नागरिकों ने बुजुर्ग महिला की मदद की,🙏

रक्षा सूत्र बांधे 🎊🎊🎊🎊समाज की विशिष्ट शख्सियतों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ई ...
08/08/2025

रक्षा सूत्र बांधे
🎊🎊🎊🎊
समाज की विशिष्ट शख्सियतों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ई विवि. के मूंदी सेंटर की ओर से ब्रम्ह कुमारी दीदियों ने रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दी

07/08/2025

खंडवा एवं बुरहानपुर जिले को जबलपुर के स्थान पर इंदौर हाई कोर्ट की खंडपीठ से जोड़ने की मांग स्वागत योग्य है

ग्राम गोराडिया के दिवंगत युवक के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद सिंगाजी पावर प्लांट के मेन गेट पर शांत...
07/08/2025

ग्राम गोराडिया के दिवंगत युवक के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद सिंगाजी पावर प्लांट के मेन गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा धरना हुआ समाप्त

सिंगाजी पावर प्लांट के मेन गेट पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना जारी गोराडिया के युवक की दर्दनाक मौत का मामला
07/08/2025

सिंगाजी पावर प्लांट के मेन गेट पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना जारी
गोराडिया के युवक की दर्दनाक मौत का मामला

07/08/2025

सिंगाजी पावर प्लांट का मामला ....
पुलिस सर्चिंग अभियान चलाकर मृत युवक का सिर ढूंढा
बीती रात राखड़ बांध में पोकलेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया था युवक लखन उर्फ भूपेंद्र राजपूत गोराडिया

सिंगाजी पावर प्लांट में गोराडिया के युवक की दर्दनाक मौनपोकलेन से राखड़ भरने के दौरान पोकलेन की चपेट में आयामूंदी*(तरुण गु...
07/08/2025

सिंगाजी पावर प्लांट में गोराडिया के युवक की दर्दनाक मौन
पोकलेन से राखड़ भरने के दौरान पोकलेन की चपेट में आया
मूंदी*(तरुण गुप्ता)
सिंगाजी पावर प्लांट में राखड भरने के दौरान पोकलेन की चपेट में आने से गोराडिया के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है इसमें पोकलेन चालक पर लापरवाही के आरोप लगे है सरपंच गोराडिया मुकेश सावनेर ने कहा दुखद घटना सिंगाजी थर्मल पावर राखड़ प्लांट की है गोराडिया का नौजवानसाथी लखन उर्फ भूपेंद्र पिता राधेश्याम जी सरवर राजपूत उम्र 25 वर्ष रात्रि करीबन 9 से 10:00 बजे के बीच पोकलेन ऑपरेटर की लापरवाही के कारण हमारे ग्राम गोराडिया का युवा साथी हमारे बीच नहीं रहा

मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ एक बैठक आयोजित की खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बैठक में शा...
07/08/2025

मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ एक बैठक आयोजित की खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल बैठक में शामिल हुए उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में किस प्रकार से उद्योग स्थापित हो इसके लिए उद्योगपतियों को लगाने आमंत्रित किया है उन्होंने खंडवा संसदीय क्षेत्र में उद्योगों के लिए अपार संभावनाओं से अवगत कराया

✍️केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ )में चयन होने पर जवान का किया स्वागत 🎊✍️ भीलाया गांव के युवा ने कठोर परिश्रम से पाय...
07/08/2025

✍️केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ )में चयन होने पर जवान का किया स्वागत 🎊
✍️ भीलाया गांव के युवा ने कठोर परिश्रम से पाया मुकाम
मूंदी
ग्राम भीलाया के युवा सुरेन्द्र सिंह सोलंकी का कठोर परिश्रम से सीआरपीएफ में चयन हुआ है गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया है
गजेंद्र सिंह सोलंकी कांग्रेस नेता ने यह बताया कि अत्यंत गर्व और खुशी हो रही है की हमारे विधानसभा क्षेत्र मांधाता के छोटे से गांव भीलाया में सुरेंद्र सिंह सोलंकी पिता श्री भीम सिंह सोलंकी का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरएफ में हुआ है उनके इस उपलब्धि से केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बड़ा है सोलंकी ने कहा कि कठिन परिश्रम अनुशासन और समर्पण के साथ इस छोटे से गांव के युवा ने इस मुकाम को हासिल किया है उनका यह चयन हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो देश सेवा का सपना देखते हैं ...स्थानीय ग्राम वासी चैन सिंह सोलंकी, दूल्हे सिंह जी, देव बिरला, गब्बर खान, हरिओम बिरला, मनीष जायसवाल, सौरभ इंगला, बालक राम पटेल, प्रहलाद सिंह, सैकड़ों ग्रामीण स्वागत में मौजूद थे सोलंकी ने कहा कि हम सबको गर्व है कि हमारे बीच से एक भारत मां का वीर सपूत देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्य का पालन करेगा

06/08/2025
🙏राम सप्ताह के समापन पर हुआ भंडारा 🙏श्रीराम मंदिर मूंदी में राम सप्ताह का समापन हुआ, परंपरा अनुसार श्री भीकाजी मंडलोई पर...
06/08/2025

🙏राम सप्ताह के समापन पर हुआ भंडारा 🙏
श्रीराम मंदिर मूंदी में राम सप्ताह का समापन हुआ, परंपरा अनुसार श्री भीकाजी मंडलोई परिवार द्वारा भंडारा भोज दिया गया बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए

श्री राम मन्दिर समिति मूंदी के परम पूज्य पुजारी जी आदरणीय पण्डित जी एवम श्री राम मन्दिर समिति मूंदी के अध्यक्ष श्री देवे...
06/08/2025

श्री राम मन्दिर समिति मूंदी के परम पूज्य पुजारी जी आदरणीय पण्डित जी एवम श्री राम मन्दिर समिति मूंदी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र चंद्रवंशीजी, उपाध्यक्ष डॉ चंद्रकांत जी मंडलोई, श्री नितिन भगत जी, कोषाध्यक्ष, श्री नवीन जी राठौर, सचिव श्री जालम सिंह जी डोडे एवम समस्त सदस्यों एवम समस्त नगर मूंदी की धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से वर्षों से परंपरानुसार चली आ रही श्री राम सप्ताह का भजन मण्डली यो के सहयोग से काकड़ आरती एवम भगवान जी का आकर्षक डोला सजाकर नगर भ्रमण करवाकर भजन मण्डली यो को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
🙏 जय श्री राम 🙏

Address

मेंन रोड
Mundi
450112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तरुण गुप्ता , मान्धाता-मूंदी न्यूज़ सर्विस:

Share