gaurav yadav

gaurav yadav झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है,
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की।💔

बेवजह ही छीनी ली गई हमसे हमारी हसी हमारी ,हम तो वो थे जो बिना बात के भी मुस्कुराया करते थे ।।🙏
04/01/2026

बेवजह ही छीनी ली गई हमसे हमारी हसी हमारी ,
हम तो वो थे जो बिना बात के भी मुस्कुराया करते थे ।।🙏

कौन किसका कितना है ,ये जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता हैं।।🥀
04/01/2026

कौन किसका कितना है ,
ये जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता हैं।।🥀

दुख तब होता है जब हमें एहसास होता है की,जिसे हम इतना महत्व दे रहे है उसकी नजरों ने हम कुछ भी नहीं है ।।🥀
04/01/2026

दुख तब होता है जब हमें एहसास होता है की,
जिसे हम इतना महत्व दे रहे है उसकी नजरों ने हम कुछ भी नहीं है ।।🥀

निभाना ही तो मुश्किल है,चाहना तो हर कोई चाहता है ।।🥀
03/01/2026

निभाना ही तो मुश्किल है,
चाहना तो हर कोई चाहता है ।।🥀

मैं भी बहुत अजीब हूँ, इतना अजीब हूँ कि बस,ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं । 🥀
27/12/2025

मैं भी बहुत अजीब हूँ, इतना अजीब हूँ कि बस,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं । 🥀

जो डरा ही नहीं कभी मुझे खोने से ,वो क्या ही अफसोस करेगा ,मेरे होने न होने से ।।🥀
27/12/2025

जो डरा ही नहीं कभी मुझे खोने से ,
वो क्या ही अफसोस करेगा ,मेरे होने न होने से ।।🥀

हम उनकी याद में हैं ,जिन्हें हम याद तक नही आते हैं ।🥀
26/12/2025

हम उनकी याद में हैं ,
जिन्हें हम याद तक नही आते हैं ।🥀

अब किसी से मेरा कोई हिसाब नहीं,अब मेरी आँखों में कोई सपना नहीं !!🥀
26/12/2025

अब किसी से मेरा कोई हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई सपना नहीं !!🥀

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है..!!
26/12/2025

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है..!!

अगर हिस्सा हूँ तेरा तो ,...महसूस कर मेरी तकलीफ ।।❣️🫶
24/12/2025

अगर हिस्सा हूँ तेरा तो ,...
महसूस कर मेरी तकलीफ ।।❣️🫶

तुम तो रह लेते हो हमारे बिना पर पता नहीं ,हम क्यों नहीं रह पाते हैं तुम्हारे बिना ।।
23/12/2025

तुम तो रह लेते हो हमारे बिना पर पता नहीं ,
हम क्यों नहीं रह पाते हैं तुम्हारे बिना ।।

न जाने कैसी नज़र लगी जमाने की,अब कोई वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की.
23/12/2025

न जाने कैसी नज़र लगी जमाने की,
अब कोई वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की.

Address

Jamalpur
Munger
811214

Telephone

+918797496575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gaurav yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to gaurav yadav:

Share