04/08/2025
*भव्य तिरंगा यात्रा* 🇮🇳
स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2025 को राष्ट्रध्वज तिरंगे की, आन बान शान एवं सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, *मा. धनंजय सिंह ( पूर्व सांसद, जौनपुर)* के नेतृत्व मे किया गया है। यह गौरवशाली यात्रा नई बाज़ार से प्रारंभ होकर, संत श्री हंड़िया बाबा की कुटी प्रतापगढ़ रोड तक होगी। जहां पर इस भव्य तिरंगा यात्रा का समापन होगा।
आप सभी देशप्रेमी नगर व ग्रामवासियों से करबद्ध निवेदन है कि इस महान तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर राष्ट्रध्वज तिरंगे का सम्मान करने की कृपा करें। और स्वयं को ऊर्जावान महसूस करे।
यात्रा व अन्य विवरण------
*यात्रा प्रारंभ--* प्रातः 10 बजे नई बाज़ार से 14 अगस्त 2025
*समापन--* दोपहर 12 बजे, संत श्री हड़िया बाबा की कुटी, प्रतापगढ़ रोड , 14 अगस्त 2025
*मुख्य अतिथि*-- मा. धनंजय सिंह (पूर्व सांसद, जौनपुर)
*अध्यक्ष* -- राजीव प्रताप सिंह ( राजू भइया) , सराय डिंगुर कोट
*संयोजक*-- अवनीश तिवारी "गोलू", गौरैयाडीह
*निवेदक--* समस्त देशप्रेमी ग्राम व नगरवासी