Rajeev Pratap Singh - Raju Bhaiya

Rajeev Pratap Singh - Raju Bhaiya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajeev Pratap Singh - Raju Bhaiya, Digital creator, Mungra Badshahpur.

राजीव प्रताप सिंह (राजू भइया) | मुँगरा के लोगों की आवाज़

हमारा उद्देश्य है मुँगरा के हर व्यक्ति की समस्याओं को सुनना, समझना और समाधान की दिशा में काम करना। आपकी बात, आपकी चिंता — अब कोई अकेला नहीं। ये पेज है आपकी आवाज़, आपके साथ और आपके लिए।🔖

18/08/2025

14 अगस्त को मुंगरा में कुछ देश द्रोही तिरंगा यात्रा में आने के लिए लोगों को रोकने का असफल प्रयास किए अब लोगों की अपार भीड़ देख कर हतोत्साहित होकर लोगों को धमकाने का असफल प्रयास कर रहे है। इससे इनकी फ़र्ज़ी देश भक्ति की मानसिकता पता चलती है। ईश्वर इनको सदबुद्धि प्रदान करें।🙏

"स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳"
15/08/2025

"स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳"

भव्य तिरंगा यात्रा रैली ।🇮🇳
07/08/2025

भव्य तिरंगा यात्रा रैली ।🇮🇳

*भव्य तिरंगा यात्रा* 🇮🇳स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2025 को राष्ट्रध्वज तिरंगे की, आन बान शान एवं सम्मान मे...
04/08/2025

*भव्य तिरंगा यात्रा* 🇮🇳
स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2025 को राष्ट्रध्वज तिरंगे की, आन बान शान एवं सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, *मा. धनंजय सिंह ( पूर्व सांसद, जौनपुर)* के नेतृत्व मे किया गया है। यह गौरवशाली यात्रा नई बाज़ार से प्रारंभ होकर, संत श्री हंड़िया बाबा की कुटी प्रतापगढ़ रोड तक होगी। जहां पर इस भव्य तिरंगा यात्रा का समापन होगा।
आप सभी देशप्रेमी नगर व ग्रामवासियों से करबद्ध निवेदन है कि इस महान तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर राष्ट्रध्वज तिरंगे का सम्मान करने की कृपा करें। और स्वयं को ऊर्जावान महसूस करे।

यात्रा व अन्य विवरण------
*यात्रा प्रारंभ--* प्रातः 10 बजे नई बाज़ार से 14 अगस्त 2025
*समापन--* दोपहर 12 बजे, संत श्री हड़िया बाबा की कुटी, प्रतापगढ़ रोड , 14 अगस्त 2025

*मुख्य अतिथि*-- मा. धनंजय सिंह (पूर्व सांसद, जौनपुर)
*अध्यक्ष* -- राजीव प्रताप सिंह ( राजू भइया) , सराय डिंगुर कोट
*संयोजक*-- अवनीश तिवारी "गोलू", गौरैयाडीह
*निवेदक--* समस्त देशप्रेमी ग्राम व नगरवासी

🕯️ अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा – एक गहरा शोकआज अहमदाबाद में जो हुआ, वह पूरे देश के लिए एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है। ए...
13/06/2025

🕯️ अहमदाबाद एयर इंडिया हादसा – एक गहरा शोक
आज अहमदाबाद में जो हुआ, वह पूरे देश के लिए एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दुःखद घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

🙏 मैं सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

🚨 यह हादसा हमें एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है – क्या हमारी हवाई यात्रा सुरक्षित है? हमें मिलकर ऐसी व्यवस्थाएँ बनानी होंगी जो भविष्य में ऐसी किसी भी त्रासदी को रोक सकें।

🗣️ सरकार से मेरी अपील है कि इसकी निष्पक्ष और तेज़ जांच करवाई जाए, और दोषियों को सख्त सज़ा मिले।

💔 इस कठिन समय में हम सब एकजुट होकर इंसानियत का हाथ बढ़ाएं।

22/05/2025

भावी ब्लॉक प्रमुख श्री राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ राजू भैया ने मुंगरा बादशाहपुर ब्लॉक के विकास को लेकर माननीय भूतपूर्व सांसद श्री धनंजय भैया से उनके आवास पर मुलाक़ात की । इस बैठक में ब्लॉक के सर्वांगीड विकास हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई ।

ऑपरेशन सिंदूर - हमारे देश के वीर सैनिकों द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान था। इस अभियान की सफलता के उपलक्ष्य ...
21/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर -
हमारे देश के वीर सैनिकों द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान था। इस अभियान की सफलता के उपलक्ष्य में पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक हैं।

इसी क्रम में, मुंगरा बादशाहपुर में भी एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में क्षेत्र के भावी ब्लॉक प्रमुख, श्री राजीव प्रताप सिंह उर्फ राजू भईया ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाया और सैनिकों के शौर्य और बलिदान को याद किया।

यह तिरंगा यात्रा मुंगरा बादशाहपुर के निवासियों के लिए एक ऐसा अवसर था, जहाँ वे एकजुट होकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सके।

राजीव प्रताप सिंह उर्फ़ राजू भईया की उपस्थिति ने इस यात्रा को और भी महत्वपूर्ण बना दिया, जिससे युवाओं और आम नागरिकों में देशभक्ति का जोश और उत्साह देखने को मिला। यात्रा में भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह से देशभक्तिमय हो गया।

पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा सैलानियों पर गोली बरसाने के विरोध मुगंरा बादशाहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से कैडंल मार्च नि...
30/04/2025

पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा सैलानियों पर गोली बरसाने के विरोध मुगंरा बादशाहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से कैडंल मार्च निकाला|

29/04/2025

Address

Mungra Badshahpur
222202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajeev Pratap Singh - Raju Bhaiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share