07/10/2025
हाथरस। जिले की 6 सड़कों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। इनके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर से करीब 82 करोड़ रुपये वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। कुल पचास किलोमीटर लम्बाई के मार्ग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। जिसके लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये निर्गत कर दिए गये हैं। इनके बनने से आमजन को सुविधा मिलेगी। जनपद में लंबे समय से खराब पड़े 6 मार्गो के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिये राज्य सड़क निधि में शासन स्तर से करीब 81 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इसके सापेक्ष काम शुरू करने के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये निर्गत भी कर दिए हैं।
करीब पचास किलोमीटर लंबाई की छह सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य जिले की तीनों विधानसभाओं में ब्यासी करोड़ से होना है। इसके लिए शासन से आठ करोड़ बावन लाख रुपये निर्गत कर दिए गए हैं। इन सभी मार्गों के नव निर्माण और चौड़ीकरण के संबंध में जिले के तीनों विधायक और सांसद के स्तर से शासन को पत्राचार कर इनके बनने की मांग की जा रही थी। शासन स्तर से मिली वित्तीय स्वीकृति पर सांसद अनूप वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। फैक्ट फाइल - •हाथरस जंक्शन से बेरगांव मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 7.400 किमी लागत - 1087.59 लाख रुपए निर्गत हुए रुपये - 106.16 •सादाबाद जलेसर किमी. 14 से कोंकना कला, कोंकना खुर्द जगीपुरा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 6.20 किमी. लागत - 936.81 लाख रुपए निर्गत हुए रुपये - 91.46 लाख रुपए •सादाबाद जलेसर से करकौली मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 4.00 किमी. लागत - 707.04 लाख निर्गत हुए रुपये - 69.03 •पीबी मार्ग किमी0 190 (एनएच - 530 बी) से हसायन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 12.266 लागत - 2085.46 निर्गत हुए रुपये - 203.60 •जीटी मार्ग नया (एनएच 34) किमी. से 183 टोली से कचौरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 6.700 किमी. लागत - 1011.95 लाख रुपए निर्गत हुए रुपए - 98.80 लाख रुपये •सासनी अकराबाद मार्ग का चैनेज 0.00 से 13.00 किमी. मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 13.00 किमी. लागत - 2370.98 लाख रुपये निर्गत हुए रुपये - 231.47 लाख रुपये