The Voice Of Hathras

The Voice Of Hathras हम हैं आपकी आवाज़ !

13/12/2025

आख़िर कब सुधरेंगे हालात ?

10/11/2025

मुरसान में कब सुधरेंगे हालात ? 📍

26/10/2025

हमने कर दिखाया 🤝 धन्यवाद हाथरस 📍

हाथरस:-एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने तत्कालीन थानाध्यक्ष मुरसान ममता सिंह व प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम निरीक्षक मुकेश कुमार को क...
14/10/2025

हाथरस:-एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने तत्कालीन थानाध्यक्ष मुरसान ममता सिंह व प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम निरीक्षक मुकेश कुमार को कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया । #मुरसान #हाथरस

मुरसान ‼️
13/10/2025

मुरसान ‼️

हाथरस। जिले की 6 सड़कों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। इनके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर से करीब 82 करोड़ रुपय...
07/10/2025

हाथरस। जिले की 6 सड़कों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। इनके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर से करीब 82 करोड़ रुपये वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। कुल पचास किलोमीटर लम्बाई के मार्ग का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। जिसके लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये निर्गत कर दिए गये हैं। इनके बनने से आमजन को सुविधा मिलेगी। जनपद में लंबे समय से खराब पड़े 6 मार्गो के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिये राज्य सड़क निधि में शासन स्तर से करीब 81 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इसके सापेक्ष काम शुरू करने के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये निर्गत भी कर दिए हैं।

करीब पचास किलोमीटर लंबाई की छह सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य जिले की तीनों विधानसभाओं में ब्यासी करोड़ से होना है। इसके लिए शासन से आठ करोड़ बावन लाख रुपये निर्गत कर दिए गए हैं। इन सभी मार्गों के नव निर्माण और चौड़ीकरण के संबंध में जिले के तीनों विधायक और सांसद के स्तर से शासन को पत्राचार कर इनके बनने की मांग की जा रही थी। शासन स्तर से मिली वित्तीय स्वीकृति पर सांसद अनूप वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। फैक्ट फाइल - •हाथरस जंक्शन से बेरगांव मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 7.400 किमी लागत - 1087.59 लाख रुपए निर्गत हुए रुपये - 106.16 •सादाबाद जलेसर किमी. 14 से कोंकना कला, कोंकना खुर्द जगीपुरा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 6.20 किमी. लागत - 936.81 लाख रुपए निर्गत हुए रुपये - 91.46 लाख रुपए •सादाबाद जलेसर से करकौली मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 4.00 किमी. लागत - 707.04 लाख निर्गत हुए रुपये - 69.03 •पीबी मार्ग किमी0 190 (एनएच - 530 बी) से हसायन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 12.266 लागत - 2085.46 निर्गत हुए रुपये - 203.60 •जीटी मार्ग नया (एनएच 34) किमी. से 183 टोली से कचौरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 6.700 किमी. लागत - 1011.95 लाख रुपए निर्गत हुए रुपए - 98.80 लाख रुपये •सासनी अकराबाद मार्ग का चैनेज 0.00 से 13.00 किमी. मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य - लंबाई - 13.00 किमी. लागत - 2370.98 लाख रुपये निर्गत हुए रुपये - 231.47 लाख रुपये

05/07/2025

हाथरस के कस्बा मुरसान में राजकीय पशु चिकित्सालय पर लगे गंभीर आरोप।
प्रमुख समाजसेवी व गौसेवक मयंक अग्रवाल को सुनें👇🏻👇🏻

श्री लाडली ब्यूटी केयर

#हाथरस

Address

Mursan
204213

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Voice Of Hathras posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share