दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा

  • Home
  • दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा

दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा आवश्यकता : न्यूजपेपर प्रमोटर, समाचार समर्थक, सिटीजन जर्नलिस्ट, जिला संवाददाता एवं ब्यूरो रिपोर्टर की।

12/06/2025

12/06/2025

उधार के पैसे मांगने वाले व्यक्ति को पहले शराब पिलाई, फिर गाड़ी की सीट बेल्ट से गला घोंटकर कर दी हत्या, शव को नहर में फेंका।

• जौली रोड़ पर कूकड़ी पुलिया से आरोपी गिरफ्तार
• कब्जे से सोने के आभूषण, एक स्कूटी नम्बर, पांच हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक टाटा पंच नम्बर बरामद
• आरोपी नमन जिंदल उर्फ रोहन पुत्र अनुज जिंदल व आतिश पुत्र रवि निवासीगण गांधी नगर थाना नई मण्डी दबोचे
• व्यापारी नवीन मित्तल की गला घोटकर की थी हत्या।











07/06/2025

आल इंडिया -a-hind मुजफ्फरनगर ने की गई प्रेसवार्ता, पदाधिकारियों ने दी की मुबारकबाद।









07/06/2025

मुखबिर की सूचना पर थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस व DOT टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आस पास के जनपदों व दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि प्रदेशों के भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर सिमकार्ड प्राप्त कर अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज चलाने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को बुढाना मोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया, अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज विभिन्न देशी तथा अन्तर्राष्ट्रीय VOIP (वाइस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकोल) कॉल को भारतीय मोबाइल नम्बरों की कॉल के रूप मे प्रकट करता है। इससे कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान छिपी रहती है तथा इसे ट्रेस करना भी कठिन होता है। अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का टैक्स भी इन लोगों के द्वारा भारत सरकार को नही चुकाया जाता। जिससे भारत सरकार को राजस्व की हानि होती है तथा इसी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का प्रयोग कर ये गिरोह अपने अन्य साइबर साथी अपराधी के साथ मिलकर भारतीय लोगों

के साथ साइबर धोखाधड़ी की घटना कारित करते है। इनके द्वारा अबतक लगभग 22 हजार काल करने ज्ञात हुआ है तथा अन्य के बारे में अभी जानकारी की जा रही है। इसी क्रम में यह भी ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा था, जिसके बदले ये लोग अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों से क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से USDT (विदेशी मुद्रा) प्राप्त करते थे। जिसको बाद में ये लोग भारतीय रुपयों में एक्सचेंज करा लेते थे।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1. मोसीन पुत्र मंगता निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर। (उम्र

लगभग 36 वर्ष)

2. सद्दाम हुसैन पुत्र मौहम्मद याकूब निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर। (उम्र लगभग 31 वर्ष)

3. मौहम्मद फिरोज पुत्र कमरुद्दीन निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह गली नं0 11 कस्बा

व थाना मवाना जनपद मेरठ। (उम्र लगभग 26 वर्ष)

बरामदगीः

03 अदद सिम बाक्स,

04 अदद वाईफाई राउटर,

07 अदद मोबाईल फोन (03 एन्डोराइड व 4 की-पेड मो० फोन),

40 अदद सिमकार्ड,

1 अदद लेपटाप,

01 पावर एक्सटेंसन बोर्ड,

01 USB केबिल,

01 पावर केबिल,

09 LAN केबिल,

02 एटीएम कार्ड

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336 (2)/340 (2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगरा

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि जुनैद नाम के व्यक्ति ने हमें सिम बाक्स के बारे में बताया था, तथा अभियुक्तगण को यह काम करना सिखाया था। अभियुक्तगण द्वारा आनलाईन सिम बाक्स मंगवाकर तथा आस पास के जनपदों व दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि प्रदेशों के भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर सिमकार्ड प्राप्त कर उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया करते थे तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK/ ULTRAVIEWER के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। जिसकी पैमेंट अभियुक्तगण को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में USDT में सद्दाम के खाते में प्राप्त होती थी।










02/06/2025

#मुजफ्फरनगर खतौली पुलिस गुड वर्क, NCERT की नकली किताब छापने वाले पकड़े

थार, होण्डा अमेज, फर्जी किताबें और प्रिन्टिंग मशीन आदि बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.06.2025 को थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की NCERT की फर्जी किताबें छापकर बेचने वाले गिरोह के सदस्य मेरठ से खतौली, मुजफ्फरनगर स्थित अपने गोदाम पर आने वाले हैं। पूर्व सूचना के अनुसार NCERT की टीम भी मौके पर आ गयी। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अलकनंदा नहर से आगे पुराने चीतल के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया कुछ समय पश्चात मेरठ की तरफ से दो संदिग्ध गाडियां आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया। गाडियों में मौजूद व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया।

पकडे गये 07 अभियुक्तगण व गाडियों की तलाशी ली गयी तो गाडियों में NCERT की 400 से अधिक किताबें, 20 लीटर स्याही, पेपर रोल तथा प्रिन्टिग का सामान आदि बरामद किया गया। अभियुक्तगण से उक्त सामान के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसके द्वारा NCERT की फर्जी पुस्तकें छापने का कार्य किया जाता है तथा पुस्तकों को बाजार में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हमारा थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत ग्राम भैसी में गोदाम है तथा समालखा, पानीपत, हरियाणा में प्रिन्टिंग प्रेस है जहां NCERT की फर्जी पुस्तकों की छपाई की जाती है। पुलिस टीम द्वारा गोदाम पर छापा मारा गया जहां से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से भारी मात्रा में NCERT की किताबें तथा प्रिन्टिंग प्रेस व किताबें प्रिन्ट करने का कच्चा माल व अन्य सामान बरामद किया गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 214/2025 धारा 318(4)/ 338/336(3)/340(2)/238 बीएनएस व 63/65 कॉपीराईट एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. आदिल मेवाती पुत्र ईदू निवासी भोपाल सिंह की कोठी के पास श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, उम्र करीब 26 वर्ष।

2. अनिल चौहान पुत्र देवेन्द्र चौहान निवासी सी 17 सुंदर नगर डिफेंस एंकलेव थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, उम्र करीब 46 वर्ष।

3. राहुल राणा पुत्र जगत सिहं निवासी 548 सैक्टर 4 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ, उम्र करीब 28 वर्ष।

4. राजू शर्मा पुत्र रामेन्द्र शर्मा निवासी 279/19 मोहकमपुर दिल्ली रोड थाना परतापुर मेरठ, उम्र करीब 45 वर्ष।

5. ताराचन्द पुत्र चेतराम पाल निवासी 179/19 मोहकमपुर दिल्ली रोड थाना परतापुर जिला मेरठ, उम्र करीब 55 वर्ष।

6. सतेन्द्र सिंघल पुत्र वैजनाथ सिंघल निवासी 65/7 नौचंदी ग्राउण्ड थाना नौचंदी मेरठ, उम्र करीब 50 वर्ष।

7. जावेद पुतर इकरामुद्दीन निवासी गोला कुआ थाना कोतावाली नगर मेरठ, उम्र करीब 34 वर्ष।

8. अमित सैनी पुत्र प्रेचन्द सैनी निवासी 1425 इन्द्रानगर फर्ट मौहल्ला थाना ब्रहम्पुरी मेरठ, उम्र करीब 36 वर्ष।










01/06/2025

20/05/2025

खेत में कीटनाशक दवाई छिड़कने गए किसान की मौत का गलत फायदा उठा रहा है परिवार - ग्रामवासी
जनपद के थाना क्षेत्र के ग्राम पलडा में किसान कृष्णपाल की खेत पर कीटनाशक दवाई छिड़कने के दौरान मौत होने की सूचना अप्रैल माह में प्राप्त हुई थी, जिस संबंध में पड़ोसियों द्वारा मीडिया में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमे पूरा विश्वास है कि किसान कृष्णपाल की आकस्मिक मौत का नाजायज लाभ लेने के उद्देश्य से कृष्णपाल के परिवारजनों द्वारा मृतक के ही भाई इंदरपाल पर हत्या का आरोप लगाए गए है जो कि पूरी तरह निराधार है। ग्रामवासियों ने बताया कि परिवार में पहले से ही जमीन का लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण अब आकस्मिक मौत को हत्या की घटना बनाने का प्रयास करते हुए परिवार के ही लोग गलत फायदा उठा रहे है। ग्रामवासियों ने साथ ही बताया कि किसान दिल का मरीज था, जिसका इलाज #मुजफ्फरनगर महावीर चौंक के निकट अस्पताल में चल रहा था, जिसे पहले भी तीन बार अटैक आ चुका था अटैक आने के कारण खेत में कार्य करते हुए ही उसकी मृत्यु हुई है। ग्रामवासियों ने मांग करते हुए कहा है कि नाजायज रूप से मृतक किसान के भाई इंदरपाल पर जो आरोप लगाया जा रहा उसमें किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है, यदि नाजायज रूप से हत्या की घटना के फसाए जा रहे मामले में इंदरपाल पर कार्यवाही की जाती है तो ग्रामवासी पीड़ित इंदरपाल के लिए डी.एम. ऑफिस, एस.एस.पी. ऑफिस व थाने पर धरना भी देंगे और सच्चाई को सामने लाने में पूरा सहयोग करेंगे।









इंडीयन मेडिकल एसोसीएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा अपने परिवारजन के साथ नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
31/12/2024

इंडीयन मेडिकल एसोसीएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा अपने परिवारजन के साथ नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

14/11/2024

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share