07/06/2025
मुखबिर की सूचना पर थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस व DOT टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आस पास के जनपदों व दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि प्रदेशों के भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर सिमकार्ड प्राप्त कर अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज चलाने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को बुढाना मोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया, अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज विभिन्न देशी तथा अन्तर्राष्ट्रीय VOIP (वाइस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकोल) कॉल को भारतीय मोबाइल नम्बरों की कॉल के रूप मे प्रकट करता है। इससे कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान छिपी रहती है तथा इसे ट्रेस करना भी कठिन होता है। अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का टैक्स भी इन लोगों के द्वारा भारत सरकार को नही चुकाया जाता। जिससे भारत सरकार को राजस्व की हानि होती है तथा इसी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का प्रयोग कर ये गिरोह अपने अन्य साइबर साथी अपराधी के साथ मिलकर भारतीय लोगों
के साथ साइबर धोखाधड़ी की घटना कारित करते है। इनके द्वारा अबतक लगभग 22 हजार काल करने ज्ञात हुआ है तथा अन्य के बारे में अभी जानकारी की जा रही है। इसी क्रम में यह भी ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा था, जिसके बदले ये लोग अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों से क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से USDT (विदेशी मुद्रा) प्राप्त करते थे। जिसको बाद में ये लोग भारतीय रुपयों में एक्सचेंज करा लेते थे।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. मोसीन पुत्र मंगता निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर। (उम्र
लगभग 36 वर्ष)
2. सद्दाम हुसैन पुत्र मौहम्मद याकूब निवासी ग्राम कम्हेडा थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर। (उम्र लगभग 31 वर्ष)
3. मौहम्मद फिरोज पुत्र कमरुद्दीन निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह गली नं0 11 कस्बा
व थाना मवाना जनपद मेरठ। (उम्र लगभग 26 वर्ष)
बरामदगीः
03 अदद सिम बाक्स,
04 अदद वाईफाई राउटर,
07 अदद मोबाईल फोन (03 एन्डोराइड व 4 की-पेड मो० फोन),
40 अदद सिमकार्ड,
1 अदद लेपटाप,
01 पावर एक्सटेंसन बोर्ड,
01 USB केबिल,
01 पावर केबिल,
09 LAN केबिल,
02 एटीएम कार्ड
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 18/2025 धारा 3(5)/318(4)/338/336 (2)/340 (2) बीएनएस व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 व 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम 1885 व 66सी/66डी IT Act थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगरा
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि जुनैद नाम के व्यक्ति ने हमें सिम बाक्स के बारे में बताया था, तथा अभियुक्तगण को यह काम करना सिखाया था। अभियुक्तगण द्वारा आनलाईन सिम बाक्स मंगवाकर तथा आस पास के जनपदों व दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि प्रदेशों के भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर सिमकार्ड प्राप्त कर उक्त सिमों का प्रयोग सिम बाक्स में किया करते थे तथा इन सिम बाक्सो को वर्चुअल आइडी द्वारा ANYDESK/ ULTRAVIEWER के माध्यम से साइबर अपराध व INTERNATIONAL VOIP कालिंग में प्रयोग किया जाता था। जिसकी पैमेंट अभियुक्तगण को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में USDT में सद्दाम के खाते में प्राप्त होती थी।