07/06/2024
जयंत के ‘इशारे’ ने दिलाई उन्हें जीत, जयंत हमारे साथ आयेंगे
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का विजय रथ रोकने के साथ ही कई इतिहास रचते हुए सांसद निर्वाचित हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उनकी जीत के कई बड़े कारण रहे हैं, लेकिन इसमें विशेष तौर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की दुआ और जयंत चौधरी का चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के लिए किया गया एक खास इशारा भी बड़ी भूमिका निभाने वाला साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके चुनाव के लिए सपा संगठन पूरी तरह से एकजुट रहा और कांग्रेस के साथियों ने भी मिलकर काम किया है। जो पार्टी एकजुट रहती है, जीत उसी की होती है।
उन्होंने इस जीत को उनकी नहीं, बल्कि की सपा की जीत बताते हुए कहा कि प्रत्याशी केवल एक मोहरा होता है, वोट पार्टी के नाम पर ही मिलते हैं। शहर के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं के बीच पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक का स्वागत किया गया।
जयंत हमारे साथ आयेंगे तो विचार किया जायेगा: हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि आज का रालोद चरणसिंहवादियों और आधुनिकतावाद की विचारधारा का मिश्रण बना हुआ है। जयंत ने भाजपा के साथ जाना सही समझा तो वो चले गये। अब यदि भविष्य में जयंत चैधरी सपा के साथ फिर आना चाहेंगे तो इसके लिए हम विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चरण सिंह ने भारतीय राजनीति में जो वटवृक्ष लगाया था, उससे दो शाखाएं निकली थी, एक अजित सिंह और दूसरे मुलायम सिंह, चरण सिंह ने मुलायम सिंह पर हमेशा ही ज्यादा विश्वास व्यक्त किया। ये शाखा सपा और रालोद बनकर राजनीतिक क्षेत्र में जमे हैं। जयंत आज भी सम्मानित नेता हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की शाखा ज्यादा बढ़ रही है। मुजफ्फरनगर के इस चुनाव में मेरी जीत के लिए चरण सिंह के वटवृक्ष की इन दोनों शाखाओं का सहयोग मुझे मिला है।