Network 21

Network 21 Digital Media Network

05/08/2025

उत्तरकाशी- धराली गांव के ऊपर बादल फटा बादल फटने से पूरा धराली मार्केट और धारली गांव आया चपेट में। #हादसा #आपदा #उत्तराखंड #उत्तरकाशी #इंडिया #बादल_फटना #बादल

27/07/2025

हरिद्वार: माँ मनसा देवी मंदिर में अफ़वाह ने ली 6 जानें

माँ मनसा देवी के पैदल यात्रा मार्ग पर खंभे से लटके एक तार में करंट होने की अफवाह ने हालात बिगाड़ दिए

जैसे ही यह खबर फैली, श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, 35 से ज्यादा घायल

वीकेंड की भीड़, संकरे रास्ते, और क्राइसिस मैनेजमेंट में भारी चूक—
इन सबका मिला-जुला परिणाम सामने है: एक और धार्मिक त्रासदी
#हरिद्वार #मनसादेवी #भगदड़ #हादसा

27/07/2025

टेकऑफ के समय लैंडिंग गियर में लगी आग, प्लेन में सवार थे 179 लोग... अमेरिका में टला बड़ा हादसा।
#प्लेन #हादसा #टला #आग

दिल्ली। सांसद कंगना रनौत ने गृहमन्त्री अमित शाह से की मुलाकात, मंडी आपदा पर चर्चा।नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से म...
24/07/2025

दिल्ली। सांसद कंगना रनौत ने गृहमन्त्री अमित शाह से की मुलाकात, मंडी आपदा पर चर्चा।
नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं मंडी सांसद कंगना रनौत,हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी साझा की। गृहमंत्री अमित शाह ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन। #सांसद #मंडी #प्राकृतिक #आपदा

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल (व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0), उमेश मिश्रा जिलाध...
23/07/2025

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल (व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0), उमेश मिश्रा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, संजय वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, शिव चौक स्थित शिव मन्दिर प्रांगण में आयोजित शिव महाआरती में हुए सम्मिलित, जनपदवासियो को दीं शिवरात्रि की शुभकामनाएं। Kapil Dev Aggarwal

22/07/2025

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा किया गया सांप्रदायिक तनाव एवं आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़ तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी, मामले की जानकारी देते पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह।
#कावड़यात्रा #साजिश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की  कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, कावड़ यात्री हुए खुशी से गदगद।    #कावड़यात...
21/07/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, कावड़ यात्री हुए खुशी से गदगद। #कावड़यात्रा #भारत

51 किलोमीटर की रेलवे लाइन में 48 सुरंग और 40 पुल बनाए गए।  #इंडिया  #भारत
21/07/2025

51 किलोमीटर की रेलवे लाइन में 48 सुरंग और 40 पुल बनाए गए। #इंडिया #भारत

कावड़ यात्रा 2025 की मुजफ्फरनगर से निकलती मनमोहन कावड़ यात्रा।  #कावड़यात्रा        #हरिद्वार
20/07/2025

कावड़ यात्रा 2025 की मुजफ्फरनगर से निकलती मनमोहन कावड़ यात्रा। #कावड़यात्रा #हरिद्वार

19/07/2025

मुजफ्फरनगर। वहलना कावड़ सेवा शिविर वहलना चौक पर लगभग 16 वर्षों से भोलो की सेवा में शिविर लगाया जा रहा है। कावड़ियों के लिए रहने खाने और सोने व दवाइयां की सभी सुविधाएं शिविर में उपलब्ध है हर साल हजारों का कावड़ यात्री शिविर में ठहरते हैं और अपनी यात्रा पर आगे निकल जाते हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री संजीव बालियान के छोटे भाई विवेक बालियान व धीरज बालियान, अनुज बालियान भोलो की सेवा में मौजूद रहे। #कावड़ #कावड़यात्रा #शिविर

लखनऊ। देश के सबसे बड़े प्रदेश के बड़े ही लोकप्रिय, य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं पूर्व विधा...
22/06/2024

लखनऊ। देश के सबसे बड़े प्रदेश के बड़े ही लोकप्रिय, य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं पूर्व विधायिका सुशील अग्रवाल मिले I उनसे मिलकर पूर्व जनप्रतिनिधियों के बारे में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पत्र लेने के बाद जनपद की हार के बारे में विस्तृत चर्चा की I
#लखनऊ #मुजफ्फरनगर

जयंत के ‘इशारे’ ने दिलाई उन्हें जीत, जयंत हमारे साथ आयेंगेमुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सबसे हॉट सीटों में शु...
07/06/2024

जयंत के ‘इशारे’ ने दिलाई उन्हें जीत, जयंत हमारे साथ आयेंगे

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का विजय रथ रोकने के साथ ही कई इतिहास रचते हुए सांसद निर्वाचित हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उनकी जीत के कई बड़े कारण रहे हैं, लेकिन इसमें विशेष तौर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की दुआ और जयंत चौधरी का चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के लिए किया गया एक खास इशारा भी बड़ी भूमिका निभाने वाला साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके चुनाव के लिए सपा संगठन पूरी तरह से एकजुट रहा और कांग्रेस के साथियों ने भी मिलकर काम किया है। जो पार्टी एकजुट रहती है, जीत उसी की होती है।
उन्होंने इस जीत को उनकी नहीं, बल्कि की सपा की जीत बताते हुए कहा कि प्रत्याशी केवल एक मोहरा होता है, वोट पार्टी के नाम पर ही मिलते हैं। शहर के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं के बीच पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक का स्वागत किया गया।
जयंत हमारे साथ आयेंगे तो विचार किया जायेगा: हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि आज का रालोद चरणसिंहवादियों और आधुनिकतावाद की विचारधारा का मिश्रण बना हुआ है। जयंत ने भाजपा के साथ जाना सही समझा तो वो चले गये। अब यदि भविष्य में जयंत चैधरी सपा के साथ फिर आना चाहेंगे तो इसके लिए हम विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चरण सिंह ने भारतीय राजनीति में जो वटवृक्ष लगाया था, उससे दो शाखाएं निकली थी, एक अजित सिंह और दूसरे मुलायम सिंह, चरण सिंह ने मुलायम सिंह पर हमेशा ही ज्यादा विश्वास व्यक्त किया। ये शाखा सपा और रालोद बनकर राजनीतिक क्षेत्र में जमे हैं। जयंत आज भी सम्मानित नेता हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की शाखा ज्यादा बढ़ रही है। मुजफ्फरनगर के इस चुनाव में मेरी जीत के लिए चरण सिंह के वटवृक्ष की इन दोनों शाखाओं का सहयोग मुझे मिला है।

Address


Telephone

+919759241005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Network 21 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Network 21:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share