Network 21

Network 21 Digital Media News Network

लखनऊ। देश के सबसे बड़े प्रदेश के बड़े ही लोकप्रिय, य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं पूर्व विधा...
22/06/2024

लखनऊ। देश के सबसे बड़े प्रदेश के बड़े ही लोकप्रिय, य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व विधायक अशोक कंसल एवं पूर्व विधायिका सुशील अग्रवाल मिले I उनसे मिलकर पूर्व जनप्रतिनिधियों के बारे में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पत्र लेने के बाद जनपद की हार के बारे में विस्तृत चर्चा की I
#लखनऊ #मुजफ्फरनगर

जयंत के ‘इशारे’ ने दिलाई उन्हें जीत, जयंत हमारे साथ आयेंगेमुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सबसे हॉट सीटों में शु...
07/06/2024

जयंत के ‘इशारे’ ने दिलाई उन्हें जीत, जयंत हमारे साथ आयेंगे

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का विजय रथ रोकने के साथ ही कई इतिहास रचते हुए सांसद निर्वाचित हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उनकी जीत के कई बड़े कारण रहे हैं, लेकिन इसमें विशेष तौर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की दुआ और जयंत चौधरी का चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के लिए किया गया एक खास इशारा भी बड़ी भूमिका निभाने वाला साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके चुनाव के लिए सपा संगठन पूरी तरह से एकजुट रहा और कांग्रेस के साथियों ने भी मिलकर काम किया है। जो पार्टी एकजुट रहती है, जीत उसी की होती है।
उन्होंने इस जीत को उनकी नहीं, बल्कि की सपा की जीत बताते हुए कहा कि प्रत्याशी केवल एक मोहरा होता है, वोट पार्टी के नाम पर ही मिलते हैं। शहर के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं के बीच पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक का स्वागत किया गया।
जयंत हमारे साथ आयेंगे तो विचार किया जायेगा: हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि आज का रालोद चरणसिंहवादियों और आधुनिकतावाद की विचारधारा का मिश्रण बना हुआ है। जयंत ने भाजपा के साथ जाना सही समझा तो वो चले गये। अब यदि भविष्य में जयंत चैधरी सपा के साथ फिर आना चाहेंगे तो इसके लिए हम विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चरण सिंह ने भारतीय राजनीति में जो वटवृक्ष लगाया था, उससे दो शाखाएं निकली थी, एक अजित सिंह और दूसरे मुलायम सिंह, चरण सिंह ने मुलायम सिंह पर हमेशा ही ज्यादा विश्वास व्यक्त किया। ये शाखा सपा और रालोद बनकर राजनीतिक क्षेत्र में जमे हैं। जयंत आज भी सम्मानित नेता हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की शाखा ज्यादा बढ़ रही है। मुजफ्फरनगर के इस चुनाव में मेरी जीत के लिए चरण सिंह के वटवृक्ष की इन दोनों शाखाओं का सहयोग मुझे मिला है।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव सीट से हरेंद्र मलिक चुनाव जीत गए है।हरेंद्र मलिक को 427118 मत प्राप्त हुए वहीं भारती...
04/06/2024

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव सीट से हरेंद्र मलिक चुनाव जीत गए है।

हरेंद्र मलिक को 427118 मत प्राप्त हुए वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान को 416800 मत प्राप्त हुए है।

वहीं बसपा प्रत्याशी दारा सिंह को महज 130493 वोट मिले।

मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक 28848 वोट से आगे
04/06/2024

मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक 28848 वोट से आगे

मुजफ्फरनगर में काली नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराममुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र क...
10/05/2024

मुजफ्फरनगर में काली नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी में नहाते हुए डूबने से दो किशोरों की मौत की मौत होने से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि थाना छपार क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी दो किशोर 12 वर्षीय उज्जवल व 14 वर्षीय विक्रांत आज काली नदी में नहाने गए थे, जहां पर दोनों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कराई।इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

'अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं दक्षिण भारतीय...': सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर बीजेपी का हमलाइंडियन ओवरसीज कांग्रेस...
09/05/2024

'अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं दक्षिण भारतीय...': सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर बीजेपी का हमला

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) अक्सर अपने बयानों के लेकर चर्चा में बने रहते हैं. विरासत टैक्स को लेकर दिए बयान के बाद अब उन्होंने पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय लोगों को लेकर ऐसा बयान दे दिया. जिसपर बीजेपी भड़क गई. पित्रोदा के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलट वार किया और कहा कि हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो. सैम पित्रोदा ने कहा कि पूर्वोत्तर में रहने वाले लोग चीन जैसे दिखते हैं और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकन जैसे.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीयों को लेकर क्या बोले पित्रोदा

दरअसल, सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया है.जिसमें वह कह रहे हैं कि भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं. वीडियो में उन्हें कहते देखा जा सकता है. वह कहते हैं कि यहां पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम भारत में रहने वाले अरब जैसे और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों जैसे दिखते हैं. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके फिर भी हम सभी मिल-जुलकर रहते हैं.

मुजफ्फरनगर में एलएलबी की छात्रा के साथ 2 साल तक रेप,मुजफ्फरनगर। जनपद में एक एलएलबी की छात्रा को प्यार में धोखा देते हुए ...
03/05/2024

मुजफ्फरनगर में एलएलबी की छात्रा के साथ 2 साल तक रेप,

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक एलएलबी की छात्रा को प्यार में धोखा देते हुए हरिद्वार के एक युवक ने 2 साल तक बलात्कार करने के बाद छात्रा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरसअल जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली एक एलएलबी की छात्रा को हरिद्वार निवासी एक युवक नदीम ने अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाकर 2 साल तक छात्रा का बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी युवक ने पीडीत छात्रा की कुछ अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद की हुई थी, जिन्हें आरोपी युवक नदीम ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कल रात को थाना कोतवाली नगर में एक सूचना प्राप्त हुई जिसमे एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके एक पुरुष के साथ लगभग दो साल से संबंध थे, इस पुरुष ने उसको बहला फुसलाकर झूठी बातें बताकर अपने जाल में फंसाया था,इसके साथ दुष्कर्म किया था और अब इसकी वीडियो भी वायरल कर दी है,इसमें जो अभियुक्त है वो नदीम पुत्र मज़बूल है जो आलमपुर हरिद्वार का निवासी है। इसमें मौके की सूचना मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजिकर्त कर लिया गया है,जो अभियुक्त है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है,अग्रिम विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में अभद्रता का आरोप लगाकर किसानों ने कराया टोल प्लाजा फ्रीमुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष अंकित ...
22/04/2024

मुज़फ्फरनगर में अभद्रता का आरोप लगाकर किसानों ने कराया टोल प्लाजा फ्री

मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने कहा कि आये दिन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और किसानों के ट्रैक्टरों से भी टोल वसूला जाता है और जो गाडिय़ों से टोल वसूला जा रहा है, उसमें फास्ट ट्रैक कम टोलकर्मी अपने मोबाइल द्वारा पैसा वसूल रहे हैं, जिसके चलते सरकार को भी चूना लग रहा है।

छपार टोल प्लाजा पर शौचालय बहुत ही गंदा है, जिसके चलते यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टोल प्लाजा पर भारी भीड़ चलती है और टोल प्लाजा द्वारा कोई भी ऐसी सुविधा नहीं है, जिसके चलते यात्री जाम से निजात पा सके ऐसे मुद्दों को लेकर संगठन द्वारा लगभग दो घंटे तक टोल प्लाजा फ्री कराया गया।

उसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर व छपार कोतवाल ने मुश्किल से संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर को मौके पर किसानों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया और आश्वासन दिया कि जल्दी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और उसके बाद ही धरना समाप्त हुआ।

इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद प्रधान, अहसान बालियान, सोनू चौधरी, विशाल फरीदी, जावेद सलमानी, शमशाद, अरुण कश्यप, आकिल, नौशाद, अमित कुमार, इरशाद, मुकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।

PM मोदी की अलीगढ़ रैली से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सियाचिन दौरे तकलोकसभा चुनाव के लिए रैलियों का दौर जारी है. 26...
22/04/2024

PM मोदी की अलीगढ़ रैली से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सियाचिन दौरे तक

लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों का दौर जारी है. 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी विपक्षी दल ताबड़तोड़ जनसभा और रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए अलीगढ़ में जनसभा करेंगे. पीएम मोदी की ये जनसभा दूसरे चरण के मतदान के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. क्योंकि अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ जैसी पश्चिमी यूपी की इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी भी मंच पर मौजूद रहेंगे. दूसरे चरण में 13 राज्यों की कुल 89 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.

बाबा रामदेव को योग शिविर के लिए चुकाना होगा सर्विस टैक्ससुप्रीम कोर्ट से योग गुरु बाबा रामदेव को एक और झटका लगा है. इस ब...
22/04/2024

बाबा रामदेव को योग शिविर के लिए चुकाना होगा सर्विस टैक्स

सुप्रीम कोर्ट से योग गुरु बाबा रामदेव को एक और झटका लगा है. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को योग शिविर लगाने के लिए सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश दिया है. शीर्ष कोर्ट अपीलीय न्यायाधिकरण के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें ट्रस्ट को योग शिविरों के आयोजन के लिए प्रवेश शुल्क लेने पर सेवा कर का भुगतान करने को कहा गया था. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) की इलाहाबाद पीठ के 5 अक्टूबर, 2023 को आए फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
इसी के साथ पीठ ने ट्रस्ट की अपील को खारिज कर दिया और कहा कि, "न्यायाधिकरण ने ठीक ही कहा है कि शुल्क वाले शिविरों में योग करना एक सेवा है. हमें इस आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं मिला. अपील खारिज की जाती है." बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में सीईएसटीएटी ने अपने आदेश में कहा था कि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की तरफ से आयोजित आवासीय एवं गैर-आवासीय योग शिविरों में शामिल होने के लिए शुल्क लिया जाता है, इसलिए यह 'स्वास्थ्य और फिटनेस सेवा' की श्रेणी में आता है और इस पर सेवा कर यानी सर्विस टैक्स लगेगा

Address

Muzaffarnagar
251001

Telephone

+919759241005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Network 21 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Network 21:

Share