Asia Manch News

Asia Manch News Hello! This is Asia Manch News channel. Watch Asia Manch News channel and stay connected for all bre

04/05/2025

🌍दक्षिण पूर्वी जिले में अब तक 75 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है।

47 को हिरासत में लिया गया है और 5 भारतीय एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया है।"

: रवि कुमार सिंह, DCP, दक्षिण पूर्वी दिल्ली

04/05/2025

🌍सीमा हैदर पर एक गुजराती युवक ने हमला कियासीमा हैदर पर एक गुजराती युवक ने हमला किया

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर एक गुजराती युवक ने हमला किया

आरोपी ने सीमा का गला घोंटने की कोशिश की और उन्हें पीटा. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों एवं पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर खूब पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है

04/05/2025

🌍बरेली

पीएम मोदी को धमकी भरा वीडियो किया फेसबुक पर पोस्ट

मोहम्मद इरशाद ने वीडियो पोस्ट कर दिखाया पाकिस्तानी प्रेम

हिन्दू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध, की शिकायत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

भोजीपुरा थाना क्षेत्र बरेठा के वार्ड नंबर 4 का निवासी है इरशाद

04/05/2025

🌍उत्तर प्रदेश हरदोई पिहानी कस्बे में खरबूजा विक्रेता से अभद्रता करने वाले दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

सिपाही अंकित कुमार और अनुज कुमार पर आरोप है कि उन्होंने ठेले से मुफ्त में खरबूजे मांगे और न देने पर गाली-गलौज की।

04/05/2025

🌍बीएससी छात्रा के आत्महत्या मामले में एसएसपी का एक्शन

उसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद को किया गया लाइन हाजिर

एसएसपी संजय कुमार ने हिंदूवादी संगठनों की मांग पर मंसूर अहमद को हटाया

छात्रा को धर्मांतरण की धमकी देने वाले आरोपी रिजवान से थाना प्रभारी मंसूर अहमद की दोस्ती का था आरोप

बीएससी छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा ना लिखने का था आरोप, मौत के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित दीक्षित ने मंसूर अहमद को निलंबित करने की रखी थी मांग

बीएससी छात्रा के शव को रख कर किया गया था प्रदर्शन

एसपी क्राइम सुबोध गौतम को मंसूर अहमद के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए

04/05/2025

🌍अमृतसर से पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारी देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार।

अमृतसर रूरल पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के ये शख्स पाकिस्तान को अमृतसर सेना के कैंट और अमृतसर एयर बेस से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दे रहे थे।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इन लोगों से संपर्क किया था।

04/05/2025

🌍जम्मू और कश्मीर | रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई। पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है: SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार।

04/05/2025

🌍बहराइच सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा

प्रेमी ने प्रेमिका को शराब पिलाकर की बेरहमी से हत्या

हत्या का दूसरे व्यक्ति की मड़ई में छुपाई थी लाश

शराब पिलाने के बाद चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके के रायपुर गांव का मामला

04/05/2025

🌍छोड़ा इस्लाम, अपनाया सनातन!

पहलगाम आतंकी हमले से आहत मोहम्मद खान ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म।

मध्य प्रदेश के जबलपुर के मोहम्मद खान भी इस घटना से बहुत आहत हुए और उन्होंने इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया।

संजू का कहना है कि पहलगाम की घटना ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया और उन्होंने पूरी सोच-विचार के बाद हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया।

24/08/2024

🌏 *दिल्ली के एक मदरसे में पढ़ने वाले 5 साल के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हुई.. परिजनों को बीमार बताकर बच्चे को सौपा था..बच्चे की मां उसे अस्पताल लेकर गई थी लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद मां वापस उसे मदरसे में लेकर आई और काफी शोर शराबा हुआ*।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 23.8.24 शुक्रवार को रात 9:52 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दयालपुर इलाके में ब्रजपुरी रोड पर मदरसा तालीम उल कुरान में एक बच्चा जिसकी उम्र 5 साल है। वो मदरसे में पढ़ता था। इस मदरसे के प्रिंसिपल हाजी दीन मोहम्मद हैं। पुलिस के मुताबिक मदरसे में लगभग 250 लड़के पढ़ते हैं, जिनमें से लगभग 150 दिल्ली के बाहर के बच्चे है ज़्यादातर उत्तर प्रदेश से हैं। पुलिस को जब शुक्रवार रात को बच्चे की मौत के सिलसिले में कॉल मिली तो मृतक की मां ने बताया कि उसने करीब 5 महीने पहले अपने बेटे को मदरसा भेजा था। 23.8.24 को शाम 6:30 बजे उसे पता चला कि बच्चा बीमार है। वह बच्चे को बृजपुरी के एक निजी अस्पताल में ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक बच्चे की माँ शव को वापस मदरसा ले आई थी। जहाँ काफी भीड़ जमा हो गई थी।फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जिसके बाद भीड़ को हटाया गया। वहीं मदरसे में पढ़ने वाले कुछ बच्चो के माता पिता अपने बच्चो को वापस अपने साथ ले गए। *शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चे की गर्दन, पेट और कमर के क्षेत्र पर बड़ी संख्या में दाने/फफोले हैं*।

24/08/2024

🌏 *पिंकी चौधरी की जमानत पर सुनवाई टली*

गाजियाबाद। गुलधर स्टेशन के पास झुग्गी में रहने वाले लोगों की पिटाई करने के आरोपी पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार को टल गई। बताया गया कि पुलिस ने अब तक केस सं संबंधित प्रपत्र अदालत में पेश नहीं किया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख लगाई है। चर्चा थी कि पिंकी चौधरी की तरफ से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी वकालत नामा लगाकर बहस के लिए अदालत में उपस्थित होंगे लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन के कारण वह अदालत नहीं पहुंचे।
संजय नगर सेक्टर-23 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने मधुबन बापूधाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शोर सुनने के बाद वह और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां, उन्होंने देखा कि पिंकी चौधरी और उसके समर्थक बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए कुछ लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। समूह ने झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये लोग बांग्लादेश से नहीं हैं लेकिन, उन्होंने उन्हें पीटना जारी रखा और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। नौ अगस्त की शाम पिंकी चौधरी ने झुग्गियों में रह रहे लोगों की पिटाई कर झुग्गियां नष्ट कर दी। मामले में पिंकी सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर भूपेंद्र चौधरी पिंकी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया था।

24/08/2024

🌏 *मुकदमे दर्ज होने के बाद भी एक्सप्रेसवे पर वाहन रोक रहे चालक*

गाजियाबाद। एक्सप्रेसवे पर वाहन रोककर सवारी उतराने व बैठाने वाले वाहनों चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके बावजूद भी लोग एक्सप्रेसवे पर वाहन रोकने से बाज नहीं आ रहे हैं। जान जोखिम में डालकर एक्सप्रेसवे पर चालक वाहन रोक रहे हैं। हाईवे पर भी कहीं भी वाहन रोककर सवारी बैठाई जा रही है। ऐसे में तेज रफ्तार में पीछे चल रहे वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है। एक्सप्रेसवे पर रुकने वाले वाहनों में कैब और बसें शामिल हैं। डासना, लालकुआं, यूपी गेट समेत कई जगह प्वाइंट बने हैं।
यातायात पुलिस ने पिछले दिनों इंदिरापुरम के मॉडल टाउन क्षेत्र में अभियान चलाकर एक्सप्रेसवे पर वाहन रुकने वाले 170 वाहनों के चालान काटे हैं। चालाक काटने के बाद जो फिर से वाहन रोकता पाया गया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर वाहन सीज किए हैं। 10 अगस्त से 16 अगस्त के बीच पुलिस ने इंदिरापुरम थाने में 10 एफआईआर दर्ज कराई और 14 वाहन सीज किए। एक्सप्रेसवे पर दो पहिया व तीन पहिया वाहनों को संचालन प्रतिबंधित है। गाजियाबाद के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है लेकिन, प्रतिबंधित वाहन मेरठ व दिल्ली से एक्सप्रेसवे पर आ रहे हैं, जो हादसों को कारण बन रहे हैं। इनके अलावा बस, कैब व अन्य वाहन एक्सप्रेसवे पर रुककर सवारी उतार रहे हैं और बैठा रहे हैं। ऐसे में लोग एनएच-09 और एक्सप्रेसवे पैदल पार कर रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों की वीडियो बनाकर कार्रवाई की जा रही है। कई वाहन चालक दूसरी बार पकड़े गए तो उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं। एनएचएआई को भी पत्र लिखकर कैमरों की फीड देने के लिए कहा गया है।

- प्रतिबंधित वाहनों को रोकने के लिए लिखा पत्र-

एडीसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित वाहनों को रोकने के लिए एनएचएआई और मेरठ व दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया है। साथ ही इसमें एनएचएआई व एक्सप्रेसवे से एनएच को जोड़ने वाले प्वाइंट पर स्पीड को नियंत्रण करने के लिए कुछ इंतजाम किए जाएं। जिससे हादसे और प्रतिबंधित वाहनों का संचालन रोका जा सके। वहीं, साइनेज बोर्ड को बड़े लगाने के लिए लिखा गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे
साल - दुर्घटना - मौत - घायल
2022 - 45 - 22 - 40
2023 - 29 - 20 - 22
2024 - 8 - 10 - 20

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे
साल - दुर्घटना - मौत - घायल

2022 - 20 - 13 - 11

2023 - 8 - 7 - 4

2024 - 11 - 7 - 33

Address

Muzaffarnagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asia Manch News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asia Manch News:

Share