Lok Shasak Times

Lok Shasak Times अन्याय के खिलाफ आपकी आवाज़

10/10/2025

स्मारकों की दुर्दशा के लिए सपा जिम्मेदार, BJP ने ली सुध- मायावती
















09/10/2025

बरेली में केवल समाजवादियों, मुस्लिमों और गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है- अखिलेश यादव



#वायरल














09/10/2025

#मुजफ्फरनगर में पुरखों की इज्जत के लिए भाकियू अराजनैतिक के नेतृत्व में एकजुट हुआ समाज

मुजफ्फरनगर तहसील सदर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले ग्राम खोजा-नंगला की कब्रों की भूमि संरक्षण को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खसरा संख्या 251 की भूमि पर किसी भी निर्माण कार्य पर रोक की मांग की है।






#वायरल








#समाचार

08/10/2025

कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार शाम खड़ी दो स्कूटी में हुए जोरदार विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें 2 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. 6 लोगों में से 4 गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 2 को चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है. धमाका इतना तेज था कि पास की मस्जिद की दीवारों में दरारें आ गईं और 500 मीटर दूर तक आवाज गूंजी.

08/10/2025

#रामपुर में आजम खान के घर पहुंचे #अखिलेश यादव







#वायरल


08/10/2025

कपिल देव अग्रवाल ने सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग (CIIIT), मुजफ्फरनगर का शिलान्यास किया

टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड के सहयोग से सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग (CIIIT), मुजफ्फरनगर का निर्माण कार्य 226.52 करोड की लागत से बनेगा

मुजफ्फरनगर.. 08.10.2025.. . आज योगी आदित्यनाथ, यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेरणा से मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश ने भूमि पूजन एवं गायत्री मंत्र के जाप का उच्चारण करते हुये सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड टैªनिंग ;(CIIIT) , मुजफ्फरनगर का शिलान्यास किया। कपिल देव अग्रवाल, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, मण्डलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भूमि पूजन के उपरान्त किया गया वृक्षारोपण। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् मंच सम्बोधन कार्यक्रम शारदेन स्कूल मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार मंच के माध्यम से प्रस्तुत किये गये, जोकि सराहनीय है। उक्त कार्यक्रम में टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे से आये अधिकारियों द्वारा (CIIIT) का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा विभागीय वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री जी, प्रमुख सचिवमहोदय, मण्डलायुक्त महोदय, एवं निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 21 आई0टी0आई0 के टॉपर्स सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये तथा माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा उनको उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त करते हुये आर्शीवचन दिया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा बताया गया किपश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचलित उद्योगो तथा तकनीकी एवं व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों आदि के समन्वय से ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन एवं क्षेत्रीय युवाओं में कौशल क्षमता वृद्वि के उदे्श्य मुजफ्फरनगर को एक सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग ;(CIIIT), मुजफ्फरनगर के रूप में विकसित करने निर्णय शासन स्तर पर लिया गया। इस केन्द्र को स्थापित करने के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के आस-पास 10000 वर्गमीटर (दस हजार वर्ग मीटर) निःशुल्क भूमि की आवश्यकता थी, जिसको जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर के माध्यम से भूमि का चिन्हान कर, प्रस्ताव प्रमुख सचिव, महोदय को भेजा गया एवं तत्काल प्रमुख सचिव द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड के सहयोग से सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग ;(CIIIT) , मुजफ्फरनगर का निर्माण कार्य 226.52 करोड की लागत से बनेगा। यह संस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच से जनपद मुजफ्फरनगर को मिला है।
यह संस्थान युवाओं का एडवांस ऑटोमोबाइल, इलैक्ट्रिक व्हीकल, ड्रोन टैक्नोलोजी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा। यह संस्थान न केवल प्रशिक्षण देगा बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान का अवसर भी देगा। अत्याधुनिक कॉलेज मुजफ्फरनगर सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार का नया द्वार खोलेगा। इसका निर्माण कार्य अगले वर्ष फरवरी 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा यह भी बताया गया योगी सरकार का लक्ष्य केवल डिग्री देना नही बल्कि रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से शसक्त बनाना है। आने वाले समय में यह संस्थान उत्तर प्रदेश की सबसे बडी तकनीकी शिक्षा और रोजगार शक्ति के रूप में उभरेगा।
उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 हरिओम, IAS प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ, अटल कुमार राय, IAS मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल, अभिषेक सिंह,IAS निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ, उमेश मिश्रा, IAS, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, कंडारकर कमल किशोर देशभूषण,IAS मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर, राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ, मयंक गंगवार, संयुक्त निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, मनोज सिंह, संयुक्त निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) मेरठ मण्डल मेरठ, यतेन्द्र कुमार, उप उपाध्यक्ष/हेड ऑफ एजुकेशन, टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे, रजनीकांत उपाध्याय इण्डिया हेड-स्किल डेवलपमेंट टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे, डा0 वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, डा0 सुधीर सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल, पूर्व चेयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन रेणू गर्ग, पूर्व चेयरमैन, शरश शर्मा, पुरूषोत्तम गौतम, मण्डलाध्यक्ष, अमित शास्त्री, प्रवीण खेड, नन्दकिशोर, सभासद, शोभित गुप्ता, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, रजत धीमान, नवनीत गुप्ता, राजेश जैन, चैयरमैन, आई0एम0सी0 राजकीयआई0टी0आई0 मुजफ्फरनगर, शारेदन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वरतन जैन, उद्यमी राकेश बिन्दल, भीमसेन कंसल, उपेन्द्र गर्ग, संजय मित्तल व्यापारी नेता, कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता, विश्वदीप बिट्टू व्यापारी नेता, सागर वटर्स व्यापारी नेता, सुनील तायल, व्यापारी नेता सुरेन्द्र अग्रवाल, अमित गर्ग, अंकित गोयल, मण्डल अध्यक्ष लघु उद्योग भारती जगमोहन गोयल, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर, अमित जैन, उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जनपद के अधीनस्थ राजकीय औ0प्र0संस्थानो के प्रधानाचार्य एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो के प्रबन्धक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समीति के सदस्य डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। अन्त में मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में आये समस्त पदाधिकारियों/अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

#वायरल

08/10/2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर #शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर #वायरल हो गया है

वीडियो में बैकग्राउंड ऑडियो में चहल से कहा जा रहा है, "तेरी #शादी करवा देंगे, बेटा", और धवन उनके पिता का रोल निभा रहे हैं

धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "एक बार फिर से #दूल्हा बनने का मन है, बेटा... तू रुक जा थोड़ा"










07/10/2025

सपा प्रमुख #अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर क्या बोले आजम खान ?

07/10/2025

साइबर ठगी का खुलासा: ई-चालान ऐप भेजकर 3.78 लाख की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 07 अक्तूबर 2025:
थाना साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। WhatsApp पर ई-चालान (.APK फाइल) भेजकर मोबाइल हैक कर बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और उसकी छायाप्रति बरामद की है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी अपराध सुश्री ऋषिका सिंह व साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुल्तान सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को WhatsApp पर एक ई-चालान नामक .APK फाइल भेजी गई थी। जैसे ही फाइल इंस्टॉल हुई, मोबाइल हैक हो गया और पीड़ित के खाते से ₹3,78,500 की साइबर ठगी कर ली गई। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियोग का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम गुरप्रीत उर्फ गगन पुत्र परमजीत है, जो मूल रूप से महालक्ष्मीनगर, विजयनगर, इंदौर (मध्य प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में टेकटाउन सोसाइटी, ज़ीरकपुर (पंजाब) में रह रहा था।
गुरप्रीत का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही पंजाब, हरियाणा और अब उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध और धोखाधड़ी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें IT एक्ट और IPC की गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अन्य राज्यों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में गुरप्रीत ने कबूला कि वह अपने साथी पंकज (निवासी धनबाद) के साथ मिलकर लोगों को ई-चालान के नाम पर फर्जी .APK फाइल भेजता था। इसके जरिए मोबाइल फोन हैक कर खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे, जिन्हें फर्जी खातों में डालकर गोल्ड या अन्य कीमती सामान खरीदा जाता था। फिर इन वस्तुओं को बेचकर अवैध कमाई की जाती थी।
इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह, निरीक्षक रविन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक गौरव चौहान, धर्मराज सिंह, मुबारिक हुसैन, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल अंकुर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच यह गिरफ्तारी पुलिस के सतर्कता अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि साइबर ठग अब कानून की पकड़ से दूर नहीं रह सकते।












07/10/2025

रिंकू सिंह और शादाब का मजेदार वीडियो हुआ वायरल


07/10/2025

चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हमला करने वालों को राजेंद्र पाल गौतम का करारा जवाब










​ ​

06/10/2025

मुजफ्फरनगर में किन्नर ने भाई और भतीजों पर लगाया ₹27 लाख बकाया न देने का आरोप,जान से मारने की दी धमकी, योगी से लगाई न्याय की गुहार






#पुलिस


#मुजफ्फरनगर




Address

Muzaffarnagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lok Shasak Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lok Shasak Times:

Share

Category