08/10/2025
कपिल देव अग्रवाल ने सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग (CIIIT), मुजफ्फरनगर का शिलान्यास किया
टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड के सहयोग से सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग (CIIIT), मुजफ्फरनगर का निर्माण कार्य 226.52 करोड की लागत से बनेगा
मुजफ्फरनगर.. 08.10.2025.. . आज योगी आदित्यनाथ, यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेरणा से मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश ने भूमि पूजन एवं गायत्री मंत्र के जाप का उच्चारण करते हुये सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड टैªनिंग ;(CIIIT) , मुजफ्फरनगर का शिलान्यास किया। कपिल देव अग्रवाल, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, मण्डलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भूमि पूजन के उपरान्त किया गया वृक्षारोपण। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् मंच सम्बोधन कार्यक्रम शारदेन स्कूल मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार मंच के माध्यम से प्रस्तुत किये गये, जोकि सराहनीय है। उक्त कार्यक्रम में टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे से आये अधिकारियों द्वारा (CIIIT) का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा विभागीय वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री जी, प्रमुख सचिवमहोदय, मण्डलायुक्त महोदय, एवं निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 21 आई0टी0आई0 के टॉपर्स सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये तथा माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा उनको उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त करते हुये आर्शीवचन दिया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा बताया गया किपश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचलित उद्योगो तथा तकनीकी एवं व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों आदि के समन्वय से ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन एवं क्षेत्रीय युवाओं में कौशल क्षमता वृद्वि के उदे्श्य मुजफ्फरनगर को एक सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग ;(CIIIT), मुजफ्फरनगर के रूप में विकसित करने निर्णय शासन स्तर पर लिया गया। इस केन्द्र को स्थापित करने के लिये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के आस-पास 10000 वर्गमीटर (दस हजार वर्ग मीटर) निःशुल्क भूमि की आवश्यकता थी, जिसको जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर के माध्यम से भूमि का चिन्हान कर, प्रस्ताव प्रमुख सचिव, महोदय को भेजा गया एवं तत्काल प्रमुख सचिव द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड के सहयोग से सेन्टर ऑफ इन्वेंशन इनोवेशन इनक्यूबेशन एण्ड ट्रैनिंग ;(CIIIT) , मुजफ्फरनगर का निर्माण कार्य 226.52 करोड की लागत से बनेगा। यह संस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच से जनपद मुजफ्फरनगर को मिला है।
यह संस्थान युवाओं का एडवांस ऑटोमोबाइल, इलैक्ट्रिक व्हीकल, ड्रोन टैक्नोलोजी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगा। यह संस्थान न केवल प्रशिक्षण देगा बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान का अवसर भी देगा। अत्याधुनिक कॉलेज मुजफ्फरनगर सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार का नया द्वार खोलेगा। इसका निर्माण कार्य अगले वर्ष फरवरी 2026 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा यह भी बताया गया योगी सरकार का लक्ष्य केवल डिग्री देना नही बल्कि रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से शसक्त बनाना है। आने वाले समय में यह संस्थान उत्तर प्रदेश की सबसे बडी तकनीकी शिक्षा और रोजगार शक्ति के रूप में उभरेगा।
उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा0 हरिओम, IAS प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ, अटल कुमार राय, IAS मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल, अभिषेक सिंह,IAS निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ, उमेश मिश्रा, IAS, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, कंडारकर कमल किशोर देशभूषण,IAS मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर, राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ, मयंक गंगवार, संयुक्त निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, मनोज सिंह, संयुक्त निदेशक, (प्रशि0/शिक्षु0) मेरठ मण्डल मेरठ, यतेन्द्र कुमार, उप उपाध्यक्ष/हेड ऑफ एजुकेशन, टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे, रजनीकांत उपाध्याय इण्डिया हेड-स्किल डेवलपमेंट टाटा टेक्नोलोजी लिमिटेड, पुणे, डा0 वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, डा0 सुधीर सैनी, जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल, पूर्व चेयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन रेणू गर्ग, पूर्व चेयरमैन, शरश शर्मा, पुरूषोत्तम गौतम, मण्डलाध्यक्ष, अमित शास्त्री, प्रवीण खेड, नन्दकिशोर, सभासद, शोभित गुप्ता, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, रजत धीमान, नवनीत गुप्ता, राजेश जैन, चैयरमैन, आई0एम0सी0 राजकीयआई0टी0आई0 मुजफ्फरनगर, शारेदन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वरतन जैन, उद्यमी राकेश बिन्दल, भीमसेन कंसल, उपेन्द्र गर्ग, संजय मित्तल व्यापारी नेता, कृष्ण गोपाल मित्तल व्यापारी नेता, विश्वदीप बिट्टू व्यापारी नेता, सागर वटर्स व्यापारी नेता, सुनील तायल, व्यापारी नेता सुरेन्द्र अग्रवाल, अमित गर्ग, अंकित गोयल, मण्डल अध्यक्ष लघु उद्योग भारती जगमोहन गोयल, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर, अमित जैन, उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जनपद के अधीनस्थ राजकीय औ0प्र0संस्थानो के प्रधानाचार्य एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो के प्रबन्धक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समीति के सदस्य डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। अन्त में मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में आये समस्त पदाधिकारियों/अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
#वायरल