Chaudhary Anuj Balyan

Chaudhary Anuj Balyan Editor In Chief,Vasudev Media House

19/02/2025

मां पदमावत के जौहर को समर्पित।
ां_भवानी।

10/02/2025

जब तक तन में श्वास है,तब तक मन में आस।

09/02/2025

🚩🚩🚩🎤🎤🎤
#बात_बेबाक
16 फरवरी 2025,एपिसोड - 1

06/02/2025

किसी भी दल के कार्यकर्ता रेस के घोड़े जैसे होते है,जिन्हें जीतने पर मैडल नहीं बस चारा मिलता है।

कमाल की बात है कि घोड़े को पता है कि चारा ही मिलना है मैडल नहीं फिर भी वो अपनी जान की बाजी लगा देता है।

ओर भारतीय जनता पार्टी में तो चारा भी नहीं मिलता।
फिर भी कार्यकर्ता अथाह दौड़ते है।

अभी विवाह शादियों का दौर चल रहा है।नेताओं का आना जाना जारी है।
कुछ घरों में वर्तमान सांसद अथवा उनके परिजन और साथ ही साथ पूर्व सांसद अथवा उनके परिजन दोनों आ रहे है।

एक की गाड़ी निकलती है,दूसरे की आ जाती है।

कुछ घर ऐसे भी है जिनके यहां से या तो पूर्व सांसद को ही न्यौता जाता है या फिर वर्तमान सांसद को ही।

बूथ पर खूब जूतम पैजार होती है।चुनाव के समय पक्ष विपक्ष बन जाते है।
कुछ समय बाद जब सब नॉर्मल होने लगता है फिर चुनाव आ जाते है।

अब या तो बूथ पर उलझने की बजाय अपनी वोट डालकर घर आ जाओ।
या फिर फर्जी वोट डालो,डलवाओ,विपक्षी एजेंट से लड़ो और मरो।
दूसरे तरीके से लगभग 200 वोट बढ़ जाती है।
पहले तरीके से एक भी नहीं बढ़ती।

पर सोचो फायदे में कौन है?
वो जो फर्जी वोट रुकवाता है,बूथ पर एजेंट बनता या बनवाता है और दोनों जगह न्योते भिजवाता है और दोनों जगह खूब आवभगत होती है और दोनों जगह से काम होते है।

या वो जो बूथ पर लड़ता मरता है,एक ही जगह न्यौता भिजवाता है और स्वाभाविक है कि एक ही पक्ष का नेता आता है।

अब आप ही सोच समझकर बताएं कि फायदे में कौन है।
पहला या दूसरा????

#निष्ठावान_कार्यकर्ताओं_को_समर्पित।

06/02/2025

जय राजपूताना,जय मां पदमावत,जय मां भवानी,जय जय भारत
Vasudev Media House
Vasudev Printers

05/02/2025

Enjoy The Most Supersonic Song Of Khalnayak Movie.

Address

Circular Road
Muzaffarnagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chaudhary Anuj Balyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chaudhary Anuj Balyan:

Share