Janwani Times

Janwani Times जनता की बुलंद आवाज़

03/02/2025

प्रेस नोट
अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.02.2025 को सोशल मीडिया पर थानाक्षेत्र तितावी के ग्राम अमीर नगर में एक ट्रैक्टर सवार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की वीडियो वायरल हुई । थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि ट्रैक्टर सवार नितिन पुत्र कालूराम निवासी अमीन नगर थाना तितावी, मुजफ्फरनगर द्वारा समेश पुत्र सूरजमल निवासी उपरोक्त की मोटरसाइकिल जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, में टक्कर मार दी गयी जिस बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया तथा ट्रैक्टर सवार नितिन उपरोक्त द्वारा ट्रैक्टर से समेश उपरोक्त की मोटरसाइकिल में बार बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया । थाना तितावी पुलिस द्वारा नितिन उपरोक्त को ट्रैक्टर सहित हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री संत प्रसाद उपाध्याय की बाईट-*

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

प्रेस नोटथाना रामराज पुलिस द्वारा नये कानून के तहत संगठित अपराध कारित करने वाले गिरोह के विरूद्ध की गयी धारा – 111(2)बी,...
03/02/2025

प्रेस नोट
थाना रामराज पुलिस द्वारा नये कानून के तहत संगठित अपराध कारित करने वाले गिरोह के विरूद्ध की गयी धारा – 111(2)बी,111(3),111(4) बीएनएस की कार्यवाही, 02 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार।*

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ व थानाध्यक्ष रामराज श्री सुनील कसाना के नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को 02 वांछित अभियुक्तगण को रामराज मेरठ मार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा थाना रामराज क्षेत्रान्तर्गत अनैतिक रूप से धन अर्जन करने हेतु व अनुचित लाभ लेने हेतु एक संगठित गिरोह बनाकर जमीनो के अवैध तरीके से जालसाजी कर फर्जी कागजात बनवाकर भूमि को हथियाना/ खरीदकर धन कमाने के उद्देश्य से अधिक दामो मे बेचकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अवैध धन अर्जित करने के तथ्य जानकारी मे आये थे। अभियुक्तगण के विरूद्ध जनता का कोई व्यक्ति सामने आकर गवाही देने व शिकायत करने का साहस नही करता था। नये कानून के तहत संगठित अपराध कारित करने वाले गिरोह के विरूद्ध थाना रामराज पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.25 को मु0अ0सं0 07/25 धारा – 111(2)बी,111(3),111(4) बीएनएस दर्ज किया गया था। अभियुक्तगण तभी से लगातर फरार चल रहे थे जिन्हे आज दिनांक 03.02.2025 को थाना रामराज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामराज मेरठ मार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्म के पास से गिरफ्तरा किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* जगदीप पुत्र महेन्द्र नि0 ग्राम शाहपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
*2.* सन्नी पुत्र गुरमीत सिंह नि0 ग्राम शाहपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

*अभियुक्त जगदीप उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–*
1.मु0अ0सं0- 187/2010 धारा 323/504/506/353 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0सं0-281/2010 धारा 447/504/506 भादवि व 123 बी जेड0एल0आर एक्ट थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0सं0 – 23/18 धारा 323/325/427 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
4.मु0अ0सं0- 29/18 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
5.मु0अ0सं0- 53/18 धारा 386/447 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0सं0- 71/18 धारा 447 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0- 64/21 धारा 174ए भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
8.मु0अ0सं0 151/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0सं0- 117/23 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0सं0- 285/23 धारा 406/420/467/468/471/120बी भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0सं0 -37/24 धारा 323/427/504/506 भादवी पंजीकृत थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0सं0- 98/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0सं0 07/25 धारा 111(2)बी,111(3),111(4) बीएनएस थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण–*
1. उ0नि0 श्री देवकी नन्दन थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
2. का0 854 प्रशान्त कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
3. का0 2142 सोमवीर सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
4. का0 2012 गौरव थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
5. का0 90 सुशील थाना रामराज, मुजफ्फऱनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

मुजफ्फरनगर:एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तार...
03/02/2025

मुजफ्फरनगर:एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह 10:00 बजे अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र से आने वाली शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए। उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है। क्षेत्र की जनता उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है।

मुजफ्फरनगर:रतनपुरी क्षेत्र के अंतर्गत बडसू व मुजाहिदपुर के बीच राजवाहा टूटने से आमजन का जीवन हुआ अयस्त व्यस्त, वही आवा ज...
03/02/2025

मुजफ्फरनगर:रतनपुरी क्षेत्र के अंतर्गत बडसू व मुजाहिदपुर के बीच राजवाहा टूटने से आमजन का जीवन हुआ अयस्त व्यस्त, वही आवा जाहि भी ठप, लोगों को कई किलोमीटर चक्कर काट कर आना जाना पड़ रहा है अपने गांव, आए दिन राजवाहा टूटने से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी।

03/02/2025

बिजनौर: शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका
प्रेमिका की शादी दूसरे लड़के से तय होने पर प्रेमी के घर जाकर बैठी, प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को घर से निकाला तो प्रेमिका ने डायल 112 को सूचना दी
प्रेमिका ने पुलिस की मदद से न्याय की गुहार लगाई
नहटौर क्षेत्र के खंडासाल का है पूरा मामला।

मुजफ्फरनगर- नई मंडी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मंडी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या और एक युवक पर जानलेवा ...
03/02/2025

मुजफ्फरनगर- नई मंडी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मंडी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या और एक युवक पर जानलेवा हमले के प्रकरण में पीयूष सारंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा! पुलिस इस मामले में दो युवकों को पहले ही जेल भेज चुकी है!!

प्रेस नोटथाना छपार पुलिस व एसओजी की संकुक्त टीम द्वारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्...
02/02/2025

प्रेस नोट
थाना छपार पुलिस व एसओजी की संकुक्त टीम द्वारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का सफल अनावरण, 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।*

अवगत कराना है कि जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव व थाना प्रभारी छपार श्री विकास यादव के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम दवारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 01.02.2025 को 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 29.01.2025 को वादी श्री दिलशाद पुत्र सुबेदीन नि0 ग्राम बसेडा थाना छपार जिला मु0नगर द्वारा थाना छपार पुलिस को अपने 06 वर्षीय पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। दिनांक 31.01.2025 को ग्राम बसेडा में वादी के मकान के पास बन्द पडे मकान से प्लास्टिक के कट्टे में उक्त बच्चे का शव बंधा हुआ बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 15/25 धारा 137(2)/103(1)/238(क) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में 03 टीम गठित की गयी तथा थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 01.02.2025 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त गमछा, रस्सी आदि बरामद किये गये।

*बरामदगी का विवरण-*
1. आलाकत्ल गमछा
2. प्लास्टिक के 02 कट्टे व रस्सी (शव को छिपाने में प्रयुक्त)

*हत्या का कारण-* बाल अपचारी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक बालक उसके घर पिल्ले को ढूंढता हुआ था, वहां पर मैने उसके साथ कुकर्म किया, मृतक बालक द्वारा कुकर्म की बात अपने घर बताने को कहा जिससे मैं डर गया था तथा मैनें गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर बंद पडे मकान के बाहर रख आया।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विकास यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
2. प्रभारी एसओजी निरीक्षक श्री सुभाष अत्री मय एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री मदन पाल थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
6. उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
7. है-0का0 747 विनय थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
8. है0का0 505 अमित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
9. का0 1226 शिवम चौधरी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
10. का0 2238 वेदराम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
11. का0 2186 शमीम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
12. का0 2035 प्रशान्त थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
13. का0 2212 दीपक सैनी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

मुजफ्फरनगर:थाना तितावी पुलिस व बदमाशों के बीच मुकुन्दपुर झाल पर मुठभेड़, तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी व SSI तितावी ...
01/02/2025

मुजफ्फरनगर:थाना तितावी पुलिस व बदमाशों के बीच मुकुन्दपुर झाल पर मुठभेड़, तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी व SSI तितावी ओमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले अभियुक्त आकिल पुत्र ईमान को चखाया पीतल।

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना गैंग रेप के आरोपी सुपारी लेकर हत्या करने वाले अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़मुजफ्फरनगर एसपी देहात ...
01/02/2025

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना गैंग रेप के आरोपी सुपारी लेकर हत्या करने वाले अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़

मुजफ्फरनगर एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में *गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार* ने बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना विज्ञाना मार्ग पर चेकिंग के दौरान गैंगरेप का आरोपी व सुपारी लेकर हत्या करने वाले अभियुक्त शुभम को पुलिस ने गोली मारकर किया घायल, शातिर अभियुक्त शुभम ने सुपारी लेकर की थी हत्या, वही मृतक के ऊपर पेट्रोल डालकर उसके शव को जलाया था।

ब्रेकिंगUP STF को मिली बड़ी सफलता, STF ने सेमी, ऑटोमेटिक अवैध शस्त्रों का मैन्युफैक्चर व अंतरराष्ट्रीय सप्लायर एवं लखनऊ ...
01/02/2025

ब्रेकिंग
UP STF को मिली बड़ी सफलता, STF ने सेमी, ऑटोमेटिक अवैध शस्त्रों का मैन्युफैक्चर व अंतरराष्ट्रीय सप्लायर एवं लखनऊ से वांछित 50 हज़ार का इनामियां अभियुक्त किया गया गिरफ्तार, STF के द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त किन सिंह 2024 से लखनऊ के थाना पारा से था वांछित जिसपर संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा 50 हजार का घोषित किया गया था इनाम, STF ने अभियुक्त किन सिंह को विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल के सामने खरगोन मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार।

लखनऊ अन्तर्राज्यीय स्तर पर अक्सिटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तारलखनऊ के मदेयगंज निवासी जुबेर क...
01/02/2025

लखनऊ
अन्तर्राज्यीय स्तर पर अक्सिटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ के मदेयगंज निवासी जुबेर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

70 लाख कीमत की 216000 एमएल ऑक्सीटोसिन और 175000 एमएल केमिकल बरामद

हजारों की संख्या में बोतल कई और सीलिंग मशीन और रबर स्टॉपर व अन्य सामान बरामद

दिल्ली, बिहार से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में गिरोह कर रहा था सप्लाई

ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन में फिनायल का करते थे इस्तेमाल

पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों, फलो को कम समय में विकसित करने में होता था प्रयोग।

मुजफ्फरनगर में जीजा ने अपनी साली के साथ साथियों के संग मिलकर गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी ज...
01/02/2025

मुजफ्फरनगर में जीजा ने अपनी साली के साथ साथियों के संग मिलकर गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी जीजा आशीष को गिरफ्तार करते हुए साली की हत्या का सनसनी खुलासा किया और साली के शव को बरामद किया, जीजा का आरोप है की साली प्रेम प्रसंग में जीजा पर अनैतिक दबाव बनाती थी जिसके चलते उसने उसकी हत्या की है, फिलहाल बुढाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया और एसपी देहात आदित्य बंसल ने हत्या की वारदात की पीसी कर खुलासा किया, अभी भी पुलिस जीजा के दो साथियों की तलाश में जुटी।

Address

Muzaffarnagar
250100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janwani Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janwani Times:

Share