Shah Alam Bhartiya

Shah Alam Bhartiya .

20/10/2025

ये होती पत्रकारिता ।

आज जो राजनीति को गाली मिलती है, वो इसलिए नहीं कि राजनीति बुरी है — बल्कि इसलिए कि राजनेता चरित्रहीन हो गए हैं। चरित्र खो...
13/10/2025

आज जो राजनीति को गाली मिलती है, वो इसलिए नहीं कि राजनीति बुरी है — बल्कि इसलिए कि राजनेता चरित्रहीन हो गए हैं। चरित्र खो देने वाला नेता जनता का प्रतिनिधि नहीं, जनता का व्यापारी बन जाता है। जो राजनीति कभी महात्मा गांधी, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और डॉ. अंबेडकर जैसे तपस्वियों का तप थी, वही आज लोभ, लालच और झूठ का बाजार बन गई है।

पर जब कोई नेता उठ खड़ा होता है, जो अपने स्वार्थ से ऊपर सोचता है, जो अपने अंदर एक क्रांति की लौ जलाता है, तब राजनीति फिर से पवित्र हो जाती है।
वो नेता न मंदिर बनाता है, न मूर्तियाँ गढ़ता है — बल्कि अपने कर्म से चरित्र की मूर्ति गढ़ता है।
ऐसे नेता के लिए जनता ईश्वर होती है और जनसेवा उसकी पूजा।

राजनीति का असली अर्थ है — ‘राष्ट्र के हित में नीति’।
और जहां नीति का आधार चरित्र हो, वहां राजनीति अपने शुद्धतम रूप में इबादत बन जाती है।
वो देश भाग्यशाली होता है जहां नेता का चरित्र उसकी पार्टी से बड़ा हो, और जनता का हित उसके वोट बैंक से ऊपर।

अब वक्त है कि हम राजनीति को फिर से चरित्र से जोड़ें, क्योंकि बिना चरित्र की राजनीति केवल व्यापार है — और चरित्रवान राजनीति ही भारत का पुनर्जन्म है।

✊ शाह आलम भारतीय
“हक अपना अधिकार से लेंगे”
“जीना है जिम्मेदारी से”

12/10/2025

राजनीति अगर जिम्मेदारी से की जाए तो वो इबादत बन जाती हैं। भारतीय ✍️

11/10/2025

उस परिकल्पना को साकार करने में लगा हुआ हूं, जिसमें जनता नेता से ना डरें, बल्कि,भ्रष्ट नेता जनता से डरे। भारतीय ✍️

02/10/2025

भाजपा उतनी बुरी नहीं है जितना कांग्रेसी बताते हैं और कांग्रेस उतनी अच्छी भी नहीं है जितना हम लोग समझते हैं सारी लड़ाई कुर्सी की है! भारतीय ✍️

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता और अहिंसा के परिचायक,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की ...
02/10/2025

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता और अहिंसा के परिचायक,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। Shah Alam Bhartiya

29/09/2025

जीना है जिम्मेदारी से,हक अपना अधिकार से लेंगे। भारतीय ✍️

One Place, Billion Feelings ✨🤍🫶Day and night view of the Royal Clock Tower 🌙
20/09/2025

One Place, Billion Feelings ✨🤍

🫶

Day and night view of the Royal Clock Tower 🌙

14/09/2025

इस नेपाली युवा का विडियो वाइरल है, इस लिए शब्दो की गहराई को सुनें।

11/09/2025

कमेंट करके बताओ नेपाल में जो सरकार को उखाड़ फेका, उस्से भारत की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

11/09/2025

भाग गए अपने देश से नेपाली प्रधानमंत्री

10/09/2025

Address

Muzaffarnagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shah Alam Bhartiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share