AIMA MEDIA MZN

AIMA MEDIA MZN Social Media Activist

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश घा...
17/03/2025

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल, कब्जे से अवैध शस्त्र तथा मोटरसाइकिल बरामद।

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस की ग्राम पुरबालियान के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर एक्ट में वांछित तथा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार 17 मार्च 2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा पुरबालियान रजवाहे के पास चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति बहुत तेज गति से आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को रजवाहे क पटरी पर मोड़कर भागने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर रास्ता कच्चा होने के कारण तथा मोटरसाइकिल की गति अधिक तीव्र होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर खंभे आदि की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अँधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।
घायल अभियुक्त का नाम / पता
1.फहीम पुत्र अली हसन निवासी टांडा हूरमतनगर थाना बिलासपुर, रामपुर ।

घायल / गिरफ्तार अभियुक्त फहीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले समेत कुल 7 अभियोग पंजीकृत हैं। वह थाना मंसूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/2024 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
बरामदगीः
--01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
--01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
--01 कीपैड मोबाईल ।

मुजफ्फरनगर की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने  छापामार कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने स...
07/03/2025

मुजफ्फरनगर की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए तीन स्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर परीक्षण के लिए भेजे और संबंधित खाद्य पदार्थों को सीज कर कारोबारी की अभिरक्षा में दिया गया

होली के पर्व पर आम लोगों को सही खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य श्रीमती अर्चना धीरन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया। टीम ने सबसे पहले जसवंत पूरी मोहल्ले में पहुंचकर सोनू मोनू कचरी उद्योग से पफ नमकीन का एक नमूना संग्रह कर लगभग 33000 मूल्य की कचरी को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दिया गया। इसके अलावा खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शादाब पुत्र शरीफ के प्रतिष्ठान शादाब एंटरप्राइजेज पर बैलून पास्ता एवं खाद्य मसाले के दो नमूने संग्रहित कर लगभग 12600 मूल्य के बैलून पास्ता को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दिया। इसके अलावा खाद्य औषधि प्रशासन टीम ने मुस्कान फूड जसवंतपुरी से पफ कचरी एवं खाद्य मसाला के दो नमूने संग्रहित कर लगभग 100 किलोग्राम पफ कचरी जिसका मूल्य लगभग ₹10000 था को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दिया गया । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा एवं मनोज कुमार शामिल रहे।

मेरठ में एसटीएफ मुठभेड़: लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर, एक लाख का इनामी जितेंद्र ढेरमेरठ। मेरठ में आज बुधवार को सुबह नोएडा...
26/02/2025

मेरठ में एसटीएफ मुठभेड़: लॉरेंस विश्नोई गैंग का शूटर, एक लाख का इनामी जितेंद्र ढेर
मेरठ। मेरठ में आज बुधवार को सुबह नोएडा एसटीएफ और मेरठ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लॉरेंस विश्नोई का शूटर एक लाख का इनामी बदमाश जितेंद्र एनकाउंटर में ढेर हो गया। लॉरेंस विश्नोई के शूटर जितेंद्र के साथ पुलिस की ये मुठभेड़ आज तड़के मुंडाली थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में जितेंद्र को गोली लगी। वो जमीन पर गिर गया।

मुजफ्फरनगर के नईमंडी क्षेत्र में स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 'महाशिवरात्रि पर्व' पर धूमधाम के साथ ...
25/02/2025

मुजफ्फरनगर के नईमंडी क्षेत्र में स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 'महाशिवरात्रि पर्व' पर धूमधाम के साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
मुजफ्फरनगर के भगवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व बेला पर धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन वंदना विभाग प्रमुख पारुल माहेश्वरी ने किया ।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। यह पर्व भगवान शिव के लिंगाकार स्वरूप में प्रकट होने के अवसर पर मनाया जाता है। यह पावन दिवस हमें बताता है की जीवन में सदैव सत्य ,समाज कल्याण एवं शुभता की भावना का होना आवश्यक है ,तभी भगवान शिव का आशीर्वाद समस्त जगत को प्राप्त होगा ।प्रधानाचार्या सीमा गोयल ने महाशिवरात्रि की महिमा का गुणगान कथा के माध्यम से किया। जयंती विभाग प्रमुख दुर्गेश नंदिनी कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले पर्वों में महाशिवरात्रि का भी प्रमुख स्थान है।

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बारात ले जा रही बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी: 30 बाराती घायलम...
18/02/2025

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बारात ले जा रही बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी: 30 बाराती घायलमुजफ्फरनगर में छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरला में नेशनल हाईवे 334 पर शिवा ढाबे के निकट बारात से भरी बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाईडर से टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे मे करीब 30 बाराती घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना लक्सर क्षेत्र के ग्राम रायसी से गोपाल के पुत्र अक्षय की बारात मुजफ्फरनगर में छपार थाना क्षेत्र के ग्राम दतियाना की ओर आ रही थी दिन में लगभग 12 बजे बस जब मुजफ्फरनगर में थाना छपार क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 334 (पुराना नाम NH-58) पर ग्राम बरला में शिवा ढाबा के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस ड्राइवर बस के स्टेरिंग से अपना नियंत्रण को बैठा और बेकाबू बस पलट गई। बस पलटते ही बरतियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के होटल से कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने राहत कार्य करते हुए बस में फंसे बारातियों को निकला इसी दौरान छपार पुलिस भी वहां पहुंच गई। करीब 30 बारातियों को चोट लगने के कारण निकट ही पुरकाजी सामुदायिक केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया जहां से गंभीर चोटिल बारातियों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार घायल बरतियों में गौरव 25 वर्ष, जसवीर 30 वर्ष, प्रिंस 10 वर्ष, अभिषेक 30 वर्ष को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू करते हुए बस को भी क्रेन की सहायता से हटवाया।

मुजफ्फरनगर में अस्थाई गौ आश्रय स्थल समौली का पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी पशु स्वस्थ मिले।मुजफ्फरन...
18/02/2025

मुजफ्फरनगर में अस्थाई गौ आश्रय स्थल समौली का पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी पशु स्वस्थ मिले।
मुजफ्फरनगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार 18 फरवरी 2025 को बड़सू की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिशी द्वारा समौली गांव में बनाए गए अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी गोवंश सामान्य रूप से स्वस्थ पाएं गए। गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डा. अमिशी द्वारा केयर टेकर एवं अन्य स्टाफ को नियमित रूप से साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में आठ प्रस्ताव पारित कर राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री...
17/02/2025

मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में आठ प्रस्ताव पारित कर राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम (प्रशासन) को दिया

मुजफ्फरनगर में देश की सबसे बड़ी गुड मंडी के परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की विशाल किसान मजदूर महापंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से आठ प्रस्ताव पारित किए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री गृहमंत्री कृषि मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन महापंचायत के मंच पर पहुंचे मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देश में कृषि संकट को समाप्त करने के लिए भारतीय किसान यूनियन संयुक्त रूप से निम्नांकित मसौदा प्रस्ताव इस पंचायत में पारित करती है-17 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत
पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव
1.(गन्ना)- उत्तर प्रदेश में गन्ने का पेराई सत्र कुछ समय बाद समाप्त होने को है, लेकिन अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है। पूर्व के समय में सत्र शुरू होने से पहले सरकारों के द्वारा भाव घोषित किया जाता था। कारपोरेट के दबाव में सरकार की बदलती मानसिकता से किसानहित व जनहित को हानि पहुँच रही है। सरकार जल्द इस विषय पर निर्णय ले व भाव 500 रुपये प्रति कुन्तल घोषित करें व मिलों पर बकाया भुगतान को अविलम्ब कराया जाए।
2.(व्यापक ऋणमाफी)- देश का सबसे अहम वर्ग कर्ज का बोझ झेल रहा है, इसी कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर है। सरकारें कारपोरेट घरानों का अरबों-खरबों रुपया बिना किसी शर्त व सूचना जारी किए माफ कर देती है, इसी तरह यह पंचायत देश के किसान का सम्पूर्ण ऋणमाफ करने की मांग करती है।
3.(एमएसपी गारंटी कानून/सी2+50%)- देश के किसान ने वर्षों से एमएसपी को गारंटी कानून का दर्जा देने की मांग के लिए अपने संघर्ष को जारी रखा है। आज के हालात को देखते हुए देश के हर फसली किसान को इसकी आवश्यकता भी है। एनडीए की सरकार चला रहे प्रधानमंत्री जी ने पूर्व के समय में एग्रीकल्चर स्टैण्डिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग की थी। अब वह अपनी रिपोर्ट को लागू करें साथ ही सी2+50 के फार्मूले को किसान हित में लागू करें।
4.(एनजीटी व जीएसटी मुक्त खेती)- देश का किसान जो भी यंत्र अपने कृषि कार्यों में उपयोग कर रहा है वह एनजीटी कानून के दायरे से बाहर किया जाए साथ ही खेती में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं, पदार्थ, बीज व यंत्र जीएसटी मुक्त किए जाएं।
5.(विद्युत निजीकरण व संस्था निजीकरण)- केन्द्र सरकार व बहुत से प्रदेशों की सरकारें विद्युत निजीकरण का कार्य कर रही है और कुछ पूर्व समय में कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश इसका दंश झेल रहा है। आगरा में किसानों पर लाखों रुपया बकाया है। इन सभी विषयों को गम्भीरता से लेते हुए विद्युत निजीकरण को रोका जाए साथ ही सरकार के द्वारा जारी देश की किसी भी संस्था के निजीरकण (जो आमजनजीवन को प्रभावित करती है) को भी तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाए।
6.(जेनेटिकली मोडिफाईड(जीएम) बीज)- देश में सरकार जीएम बीजों को लाने का कार्य कर रही है, जो मानव जीवन, पर्यावरण व खेती के लिए बेहद खतरनाक हैं। पूर्व में बीटी कॉटन/एचटी बीटी कॉटन का दंश देश आज तक झेल रहा है। जिसके दुष्परिणाम की अनेकों रिपोर्ट सोशन मीडिया आदि के प्लेटफार्म पर प्रचारित हैं। भारतीय किसान यूनियन इस प्रकार के किसी भी ट्रायल को देशभर में नहीं होने देगा।
7.(भूमि अधिग्रहण)- देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों व संस्थाओं के निर्माण के लिए किसानों की जमीने अधिग्रहीत की जा रही है। किसी भी भूमि का उचित मुआवजा किसानों को नहीं दिया जा रहा है, जिसे लेकर देशभर में किसान आन्दोलन कर रहे हैं। सरकार एलएआरआर अधिनियम 2013 को लागू करने का कार्य करें साथ ही किसानों के शोषण को देशभर में बन्द करें।
8.(एनपीएफ ऑन एएम)- केन्द्र सरकार हाल ही के समय में नेशनल पॉलिसी फ्रेम वर्क ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग का नया कृषि मसौदा नीति लेकर आयी है। यह राज्य व किसानों के अधिकारों पर प्रहार है। इसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की कूकडा गुड मंडी में आयोजित यह किसान मजदूर महापंचायत सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित करती है। केन्द्र व राज्य सरकारें इन सभी विषयों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। अगर इन सभी विषयो पर कार्यवाही नही होती है तो पंचायत एस. के. एम. के साथ मिलकर देशभर में किसान जन जागृति अभियान चलायेगी।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा थाना क्षेत्र फुगाना के गांव खेड़ा मस्तान में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान मेले ...
16/02/2025

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा थाना क्षेत्र फुगाना के गांव खेड़ा मस्तान में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान मेले की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण।
मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र फुगाना के ग्राम खेडामस्तान में 16 फरवरी 2025 से तीन दिवसीय हनुमान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा, यातायात तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना फुगाना पुलिस द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की डियूटी लगायी गयी है। रविवार 16 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल द्वारा मेले का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु भ्रमणशील रहकर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में शनिवार 15. फरवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर...
16/02/2025

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के थाना प्रभारी अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में शनिवार 15. फरवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट/छिनैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण को दौराने पुलिस मुठभेड़ न्याजूपुरा से चरथावल मार्ग पर घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोटरसाईकिल व 39800/- रुपये नगद बरामद किये गये।

घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 06 फरवरी 2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह बैंक से पैसे निकालकर मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहे थे कि थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शिव चौक के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा उनके बैग को छीन लिया गया जिसमें पैसे व पैन कार्ड रखा था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु.अ.सं.- 46/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। था। शनिवार 15 फरवरी 2025 की देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि न्याजूपुरा-चरथावल मार्ग से कच्चे मार्ग पर स्थित तिराहे पर 02 बदमाश किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से खडे हैं। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा न्याजूपुरा-चरथावल रोड से कच्चे मार्ग पर स्थित तिराहे पर पहुंची तो वहां पर 02 संदिग्ध व्यक्तियों को खड़ा पाया गया। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा आत्मसमर्पण नही किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो अभियुक्तगण घायल हो गये। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, एक मोटरसाईकिल व 39800/- रुपये नगद बरामद किये गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.शहाबाज पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला बनबटान अख्तर मस्जिद के पीछे थाना देहली गेट, मेरठ हाल पता गैस गोदाम के पास बुढाना रोड खतौली, जिला मुजफ्फरनगर। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं
2.फरमान पुत्र जलालुद्दीन निवासी कब्रिस्तान वाली गली ब्रहमपुरी, मेरठ हाल पता दरोगा की कोठी के पास मौहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बरामदगी
--02 अवैध तमंचा 315 बोर
--02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
--01 स्पलैण्डर मोटरसाईकिल (बिना नंबर प्लेट)
--39800/- रुपये नगद (मु0अ0सं0- 46/2025 धारा 304 बीएनएस थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)
--01 पैन कार्ड (मु0अ0सं0- 46/2025 धारा 304 बीएनएस थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है,राना स्टील पर जीएसटी की ड...
10/02/2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है,
राना स्टील पर जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में मारे गए छापे के दौरान हुई कहासुनी व हाथापाई के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा को भी 120 बी का अभियुक्त बनाया गया था और उनकी गिरफ्तारी के वारंट निकाल

मुजफ्फरनगर में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ...
10/02/2025

मुजफ्फरनगर में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम को 10 रन से हराया, डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह मैन ऑफ़ द मैच रहे
मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन तथा फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की क्रिकेट टीमों के बीच चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में “मैत्री क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुलिस/प्रशासन इलेवन द्वारा पहले बल्लेबाजी की गयी जिसमें टीम द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर किया गया। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया गया। एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा 26 रन तथा सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा 42 रनों का योगदान दिया गया। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इलेवन की टीम के गेंदबाज सौरभ गोयल, श्रेय जिंदल तथा आकाश जैन द्वारा 2-2 विकेट लिये गये। 174 रन के जवाब में फेडरेशन इलेवन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। फेडरेशन इलेवन की टीम के आकाश जैन द्वारा 46, प्रतीक भाटिया द्वारा 34 तथा जगरोशन गोयल द्वारा 38 रनों का योगदान दिया गया। पुलिस /प्रशासन टीम की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा 3 ओवर में 13 रन देकर 02 विकेट तथा शुभम पाल द्वारा 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया गया। इस तरह मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन इलेवन द्वारा फेडरेशन इलेवन पर 10 रन से जीत दर्ज की गयी।
मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मैच में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे, फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित सिंघल सहित पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण और फेडरेशन से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।

Address

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar
251002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMA MEDIA MZN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share