Mzn news

Mzn news muzaffarnagar news MZNnews is news website.

16/07/2025

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिस्पना पुल पर आम से भरा ट्रक अचानक पलट गया

ट्रक पलटते ही यहाँ भीड़ आम लूटने को उमड़ पड़ी

किसी को पेटी मिली तो किसी ने दोनों हाथों से आम लूटे

घायल चालक व परिचालक की किसी ने सुध नही ली

कुछ लोग ऐसे थे ज़ो वीडियो बनाते रहे

भारत में खड़ा F-35 फाइटर जेट अब उड़ने को तैयार!!*🔯मरम्मत का काम लगभग पूरा एफ-35बी को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने विक...
16/07/2025

भारत में खड़ा F-35 फाइटर जेट अब उड़ने को तैयार!!

*🔯मरम्मत का काम लगभग पूरा एफ-35बी को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है..!*

1. यह दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट माना जाता है — जिसकी कीमत लगभग 115 मिलियन डॉलर है।

2. भारत में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा फाइटर जेट एफ-35 अब फिर से हवा में उड़ने भरने को तैयार है।

3. इस जेट ने 14 जून को खराब मौसम और फ्यूल की कमी की वजह से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी।

4. जिसके बाद से इसे ठीक करने की शुरुआती कोशिश नाकाम रही थी, लेकिन अब इसे दूर कर लिया गया है।

*इसमें आई तकनीकी खराबी को लगभग ठीक कर लिया गया है. हालांकि उड़ान से पहले कई टेस्ट अभी बाकी हैं।*

जिन्हें ब्रिटेन से आए इंजीनियर अंजाम दे रहे हैं।

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा कावंड़ियो के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया।*             आज दि...
16/07/2025

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा कावंड़ियो के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया।*

आज दिनांक *16 जुलाई 2025* को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा कावड़ यात्रा पर्व 2025 के लिए लगाए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा शाहपुर ब्लॉक के सांझक, हरसौली, नवीन मंडी स्थल , बघरा ब्लॉक में पिन्ना,काजीखेडा,तितावी, लालूखेडी,बायावाला चौक व बुढ़ाना ब्लॉक में तहसील परिसर,नगर पंचायत बुढ़ाना, खतौली मोड़ भसाना पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर सुनील कुमार तेवतिया ने कावड़ यात्रा 2025 में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में ड्यूटी कर रहे विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवाभाव व कर्तव्यबोध के साथ अपनी कावड़ ड्यूटी का निर्वहन करें।

16/07/2025

कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा कांवडियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा शिव चौक पर उपस्थित रहकर कांवडियों से पूछी कुशलता साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिस बल को दिये गये आवश्यक निर्देश

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा नगर के स्थित शिव चौक पर उपस्थित रहकर यातायात का संचालन किया तथा कांवडियों से कुशलता पूछी गयी। एसपी सिटी द्वारा कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने तथा छोटी/बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सम्बन्धित निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव चौक पर पहुंचे कांवडियों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम भी ली गयी तथा सभी को बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर निसंकोच 112 पर कॉल करे अथवा डियूटी पर मौजूद पुलिकर्मी को अपनी समस्या बताएं, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी।

16/07/2025

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में कार तोड़फोड़ मामले में हरिद्वार पुलिस ने FIR दर्ज कर 03 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही प्रगति पर है।

उत्तराखंड पुलिस का बयान:- शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उपद्रवियों से कोई नरमी नहीं

16/07/2025

13 महीने बाद ज़मानत मिली थी… 13 घंटे में फिर से केस बना दिया!
माननीय न्यायालय से ज़मानत मिलते ही हरिद्वार का कान्हापुर निवासी अनीश 40-50 समर्थकों के साथ तामझाम के साथ रोड पर निकला
हूटर + MLA प्रतिनिधि बोर्ड + रोड शो
हरिद्वार की तुरंत कार्यवाही
👉 FIR दर्ज
👉 गाड़ी सीज़, भाई गिरफ्तार
👉 खुद अनीश फरार, जल्द होगा गिरफ्तार!

16/07/2025

वायरल होने का शौक था, देहरादून पुलिस ने किया पूरा
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवती द्वारा यातायात नियमों का पालन न कर लगातार बिना हेलमेट के स्टंट किया जा रहा था उक्त वायरल वीडियो दून पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए युवती के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए युवती को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई
यातायात नियमों का पालन न कर वायरल होने के लिए दुपहिया वाहनों पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी

लखीमपुर खीरी निवासी विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। विवाहिता रविवार की दोपहर ही अपने दोनों बच्चों के साथ मायके से ससुराल...
16/07/2025

लखीमपुर खीरी निवासी विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। विवाहिता रविवार की दोपहर ही अपने दोनों बच्चों के साथ मायके से ससुराल लौटी थी। विवाहिता की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी होने पर परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने अंजली को लखनऊ रेफर कर दिया, जहां रविवार देर रात तीन बजे अंजली ने दम तोड़ दिया।

इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि विवाहिता को ससुरालियों ने जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

सुसाइड नोट में लिखा- आप मुझे समझ ही नहीं पाए… बस इतनी शिकायत है
मृतका के पास मिला सुसाइड नोट उसके जीवन का दर्द बयां कर रहा है। विवाहिता ने सुसाइड नोट में अपने पति के लिए लिखा है कि…आप मुझे समझ ही नहीं पाए…बस इतनी शिकायत है। मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों को घर और जमीन में हिस्सा जरूर देना। मैं गलत हूं, इसके लिए सभी से माफी मांगती हूं।

सुसाइड नोट में लिखा एक-एक शब्द विवाहिता अंजलि की पीड़ा को बयां कर रहा है। सुसाइड नोट में अंजलि ने यह भी लिखा है कि मेरे पैसों से मेरे लिए कफन लाना, वहीं सिंदूर अपने पैसों से लाना। पति के लिए दो टूक भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा है कि आपकी खुशी में ही मेरी खुशी है।

‘मेरे जाने के बाद संगम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा’
तीन अलग-अलग पेज पर विवाहिता ने हर पन्ने पर अपने पति संगम का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि हम अपनी मर्जी से संगम को छोड़ रहे हैं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। मेरे जाने के बाद संगम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अंजली ने दूसरी शादी करने की भी बात लिखी है। सुसाइड नोट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंजली और संगम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

‘आप मुझे समझ नहीं पाए मैं सिर्फ ज्यादा बोलती थी…

16/07/2025

दून पुलिस ने उतारा सोशल मीडिया पर मशहूर होने का सुरूर

यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए रील बनाने वाले 02 व्यक्तियों को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने लिया हिरासत में

मोटरसाइकिल को किया सीज

थाना नेहरू कॉलोनी

दिनांक 16/06/25 को थाना नेहरू कॉलोनी पर वाहन रिलीज करने आए हुए युवकों द्वारा थाना परिसर से बाइक को रिलीज कराकर बिना हेलमेट वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए रैश ड्राइविंग करने व स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा दोनों युवकों/ वाहन की चेकिंग करने पर नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर बाइक संख्या UK07HC 0320 को सीज़ किया गया व दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया।

घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या UK07HC 0320 को किया सीज


14/07/2025

*रुपए के लेनदेन में दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष*

*500 रुपए के लेनदेन में भाई ने भाई की पीट-पीटकर की हत्या*

*छोटे भाई ने बड़े भाई की जमकर की थी पिटाई*

*इलाज के दौरान बड़े भाई वीरेंद्र की हुई मौत*

*पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को किया गिरफ्तार*

*गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली गांव की घटना*

14/07/2025

मुरादाबाद के चार दोस्त रात दिल्ली से लौट रहे थे। उनकी कार जैसे ही अमरोहा के अतरासी टोल प्लाजा पर पहुंची तो कार में लगे फास्टैग में पैसे कम होने के कारण वो रिचार्ज कराने गए। रिचार्ज के बाद जब वे वापस आए तो फास्टैग काम नहीं किया।

युवक ने नकद भुगतान करने की बात कही। इस पर टोल कर्मी से उनकी बहस हो गई...दूसरे युवक ने बदसलूकी का वीडियो बना शुरू कर दिया। इस दौरान 10-15 टोल कर्मी वहां आ गए और चारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक युवक का कंधा टूट गया।

पुलिस ने 10-15 अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जोया टोल प्लाजा पर इस तरह की पहली घटना नहीं है।

*🔯नागिन का बदला पूरा! एक ही परिवार के तीन लोगों को डसा, पूरे गांव में मची दहशत..!*1. यह पहली बार में किसी नागिन फिल्म की...
14/07/2025

*🔯नागिन का बदला पूरा! एक ही परिवार के तीन लोगों को डसा, पूरे गांव में मची दहशत..!*

1. यह पहली बार में किसी नागिन फिल्म की कहानी प्रतीत होती है, लेकिन सच ऐसा नहीं है बल्कि पूरी तरह सच है।

2. मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है।

3. जहां महावन तहसील का गांव सिहोरा 13 दिन से एक नागिन को लेकर काफी चर्चा में है।

*इसको लेकर कहा जा रहा है कि उसने अपने परिवार के सदस्य का बदला लेते हुए एक व्यक्ति को जान से मार दिया, जबकि दो लोगों को घायल कर दिया।*

मनोज की पत्नी के भाई ने मार दिया था नाग
गांव सिहोरा निवासी मनोज की पत्नी दुर्गेश के पिछले महीने बेटी हुई थी। दो जुलाई को उसका नामकरण संस्कार हुआ था। मनोज की पत्नी का भाई सचिन निवासी छौंक जिला हाथरस आया था। उसे घर में सांप दिखाई दिया तो सचिन ने लाठी से उसे मार दिया। दूसरे दिन सचिन अपने गांव चला गया। चार दिन बाद घर के अंदर काले रंग की नागिन दिखाई दी। उसे देखते ही घर के अंदर खलबली मच गई। शोरगुल से नागिन घर के अंदर ही छिप गई।

नागिन की अनदेखी पड़ी भारी
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नागिन को घर से बाहर इधर उधर घूमते हुए देखा लेकिन लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। बुधवार की रात मनोज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के अंदर सो रहा था। गुरुवार सुबह लगभग चार बजे नागिन ने मनोज को डस लिया। मनोज के चीखने पर उसकी पत्नी जाग गई। नाग को देखते ही उसकी चीख निकल गई। इसके बाद झाड़ फूंक करने वाले बायगीरों को बुलाया।

जयपुर के अस्पताल में गई मनोज की जान
बायगीरों द्वारा झाड़ फूंक की गई लेकिन मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन द्वारा मनोज को लक्ष्मी नगर स्थित भास्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर हालत होने पर जयपुर ले जाने की सलाह दी। पत्नी उसे जयपुर ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मनोज के बाद दिनेश और पप्पू को नागिन ने डसा
शनिवार को मनोज के जीजा दिनेश निवासी भदनवारा मांट शोक व्यक्त करने आएं थे। परिवार वालों ने उन्हें रोक लिया। शनिवार की रात दिनेश एवं मनोज का बड़ा भाई पप्पू एक कमरे में चारपाई पर सो रहे थे और दोनों को उस नागिन ने डस लिया। नागिन के डसते ही घर के अंदर हड़कंप मच गया। गांव में खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हो गए और नागिन को लाठी डंडों से मार दिया।

बुलाए गए झांड़ फूंक वाले
गांव नगौड़ा राय से झाड़-फूंक करने वालों को बुलाया गया। उनके द्वारा लगभग चार घंटे झाड़ फूंक की गई थाली बजाई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिजन व गांव वाले रविवार को उन्हें पानी गांव लेकर गए वहां बायगीरों द्वारा बड़ी मशक्कत से दोनों का इलाज किया गया तब जाकर दोनों सही हुए।

गांव वालों को झाड़ फूंक पर यकीन
मृतक के भाई राजू ने बताया कि अब दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। गांव वाले अभी भी झाड़ फूंक पर विश्वास करते हैं। गांव में अगर किसी व्यक्ति को सांप द्वारा काट लिया जाता है तो वह उसे तुरंत झाड़ फूंक करने वालों को बुलाकर थाली बजाई जाती है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mzn news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mzn news:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share