Mzn news

Mzn news muzaffarnagar news MZNnews is news website.

01/10/2025

रामलीला का एक छोटा सा किरदार की बहुत ही सुंदर झलक🥰

26/09/2025

*मुज़फ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र मे किसानो पर चोरो का आंतक, कई ट्यूबवेल को उखाड़ी, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, पिछले 2 महीने में बुढाना सर्किल क्षेत्र में हो चुकी है तकरीबन 50 से 60 ट्यूबवेलो पर चोरी।*

25/09/2025

आपका क्या विचार हैं इस वीडियो पर?

सोर्स:- सोशल मीडिया वायरल

24/09/2025

09/09/2025

वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार के राजलोक कालोनी का है जहां बीती रात जंगल से निकले एक हाथी ने खूब जमकर उत्पात मचाया

गाड़ी तोड़ी और कई जगह सामान को क्षति पहुंचाई

09/09/2025

नेपाल में ऊर्जा मंत्री के घर का हाल

वहाँ के राष्ट्रपति के निजी घर पर भी कब्जा

बिल्कुल बांग्लादेश और श्रीलंका रिपीट हो रहा है

09/09/2025

भारी बारिश की वजह से हिमाचल के कुल्लू के बंजार में गुसैणी स्कूल की पूरी बिल्डिंग ढह गई

09/09/2025

नींबू पर चढ़ानी था थार, महिला ने पहली मंजिल से ही कुदा दी

दिल्ली के निर्माण विहार में स्थित महिंद्र शोरूम से महिला ने 27 लाख की थार खरीदी और शोरूम में ही पूजापाठ की, महिला को कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था लेकिन महिला ने ज्यादा एक्सीलेटर दे दिया और कार बिल्डिंग को तोड़ते हुए 15 फीट नीचे गिर गई
कार गिरते ही उसके एयरबैग्स खुल गए।

बताया गया कि हादसे में महिला व कर्मचारी विकास घायल हो गए। दोनों को पास के मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया

09/09/2025

*मोबाइल नंबर अब उसकी सुविधाओं के साथ-साथ परेशानियों की वजह भी बन..!!*

*जबर्दस्ती उसको अनचाहे विज्ञापनो का सामना एवं साइबर फ्रॉड..!!*

आज इंटरनेट का दौर हैं और उपभोक्ता जब भी अपना मोबाईल का नेट खोलता हैं तो जबर्दस्ती उसको अनचाहे विज्ञापनो का सामना करना पड़ता हैं वह ना चाहते हुए भी उसे देखने पर मजबूर किया जाता हैं!आज देश के ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल या स्मार्टफोन है और व इसका उपयोग न केवल बातचीत बल्कि इंटरनेट आधारित कामकाज और पैसों के लेनदेन जैसी संवेदनशील गतिविधियों के लिए भी करते हैं इसके अलावा लोगों के मोबाइल नंबर से उनके आधार नंबर या पहचान पत्र सहित बैंक खाता आदि ज्यादातर संवेदनशील दस्तावेज भी जुड़ गए हैं!जाहिर है अगर किसी का मोबाइल नंबर अब किसी खुदरा विक्रेता के हाथ में जाने के बाद डेटा कारोबार का हिस्सा बन जाता है तो उसके जरिए साइबर धोखा हो सकता है व्यक्ति को अनचाहे विज्ञापन जगत की गतिविधियों का निशाना बनना पड़ता है! इसका दायरा जिस स्तर तक फैल चुका है उसमें कहा जा सकता है कि व्यक्ति का मोबाइल नंबर अब उसकी सुविधाओं के साथ-साथ परेशानियों की वजह भी बन रहा है!इसमें मानसिक परेशानी से लेकर आर्थिक नुकसान और निजता पर खतरे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं!खासतौर पर इस दौर में जब दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों से संबंधित ब्योरा या डेटा हासिल करने की होड़ जैसी चल रही है उसमें मोबाइल नंबर सबसे प्राथमिक स्रोत का काम करता है यही कारण है कि कारोबार जगत हो या इंटरनेट की दुनिया लोगों का मोबाइल नंबर हासिल करने के लिए अलग-अलग तरह से गुंजाइशें निकाली जाती हैं!इस लिहाज से देखें तो मोबाइल के उपयोग को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ इसके प्रति अगर आम लोगों के बीच जागरूकता नहीं फैलाई गई तो आने वाले वक्त में एक जटिल स्थिति खड़ी हो सकती है।

09/09/2025

नेपाल में चल रहे भारी विरोध की वजह से काठमांडू का त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) मंगलवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट के आस-पास हालात बिगड़ने और गोठाटार इलाके में आग लगने जैसी घटनाओं के बाद सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। घरेलू एयरलाइंस, जैसे बुद्धा एयर ने भी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। बता दें, भारत से काठमांडू जा रही कुछ उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।

09/09/2025

ब्रेकिंग !! सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उप राष्ट्रपति , 452 मत मिले , सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले , क्रास वोटिंग हुई !!

Address

Kuralsi MUZAFFARNAGAR
Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mzn news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mzn news:

Share