Mzn news

Mzn news muzaffarnagar news MZNnews is news website.

इंडिया में लॉन्च हुई नई मिनी कूपर कन्वर्टेबल, 240 km/h टॉप स्पीड, बुकिंग शुरू
12/12/2025

इंडिया में लॉन्च हुई नई मिनी कूपर कन्वर्टेबल, 240 km/h टॉप स्पीड, बुकिंग शुरू

चीन तीन दशकों बाद कंडोम और गर्भनिरोधक दवाओं पर टैक्स लगाकर 13 प्रतिशत वैट वसूलने जा रहा हैचीन की सरकार जन्म दर बढ़ाने के...
12/12/2025

चीन तीन दशकों बाद कंडोम और गर्भनिरोधक दवाओं पर टैक्स लगाकर 13 प्रतिशत वैट वसूलने जा रहा हैचीन की सरकार जन्म दर बढ़ाने के लिए गर्भनिरोधक उत्पादों की कीमतें बढ़ाकर उनका उपयोग घटाना चाहती हैचीन में 2024 में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2019 की तुलना में लगभग एक तिहाई कम हो गई है

12/12/2025

गोवा क्लब अग्निकांड: आरोपी लूथरा ब्रदर्स पर कसा शिकंजा, पासपोर्ट जब्ती के बाद अब वीजा रद्द करने की तैयारी

11/12/2025
10/12/2025

मुजफ्फरनगर।वहलना बाईपास का फ्लाई ओवर 185 करोड़ रुपए का प्रस्ताव हुआ पास=संतोष कुमार यादव NHAI चेयरमैन।।

*दिल दहला देने वाला हादसाः 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत*....नासिक जिले में रविवार को बड...
10/12/2025

*दिल दहला देने वाला हादसाः 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत*....

नासिक जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ।

नासिक के कलवान तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में रविवार को शाम 4 बजे हुआ हादसा।

कार के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले हैं।

"उनकी मौके पर ही मौत हो गई,टोयोटा इनोवा वाहन में सात यात्री सवार थे।

मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), वचन पटेल (60) और मणिबेन पटेल (70) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।"

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के होस्टिंग वाले बिग बॉस 19 को उसका विनर मिल गया. गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए च...
08/12/2025

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के होस्टिंग वाले बिग बॉस 19 को उसका विनर मिल गया. गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की.

07/12/2025

इंडिगो ने अब तक ₹610 करोड़ किए रिफंड, यात्रियों के 3 हजार बैग भी लौटाए

07/12/2025

Wing Commander Vyomika Singh’s inspiring journey reminds us that true strength lies in belief.

07/12/2025

न्यू मैक्स और सहारा भूमि मामले में उठी उच्च स्तरीय जांच की मांग, विकास बालियान ने भाजपा नेताओं के साथ जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाकात

07/12/2025

साहस की मिसाल — ठंड से भी ज्यादा हिम्मत गर्म थी
भोपाल के छोटे तालाब के आर्च ब्रिज (रानी कमलापति पुल) के पास आज एक युवक पानी में डूब रहा था।
वहाँ मौजूद भीड़ घबराई हुई थी, तभी प्रतीक बाथम नाम के इस बहादुर नौजवान ने बिना एक पल खोए शर्ट उतारी और सीधे तालाब में छलांग लगा दी।

कड़कड़ाती ठंड, गहराई और तेज़ लहरों के बीच संघर्ष करते हुए प्रतीक ने उस युवक को बीच तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Address

Kuralsi MUZAFFARNAGAR
Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mzn news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mzn news:

Share