Only News BIHAR

Only News BIHAR !! आप तक सिर्फ सत्य ख़बर !!

Richest man in the World 🌎
16/01/2025

Richest man in the World 🌎

आप गए नहीं है आप हमेशा के लिए अमर हो गए है!
06/11/2024

आप गए नहीं है आप हमेशा के लिए अमर हो गए है!

17/10/2024

में जहरीली शराब से अब तक 24 लोगों की हुई मौत. 20 लोगों की मौत सिवान में तो 4 लोगों की मौत सारण में हुई.

रतन टाटा के बाद नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्‍ट के नए चेयरमैन
11/10/2024

रतन टाटा के बाद नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्‍ट के नए चेयरमैन

Heldi...Dry...Fruits...
29/09/2024

Heldi...Dry...Fruits...

  सिवाईपट्टी थाने में तैनात घूसखोर सब इंस्पेक्टर सुमन झा को निगरानी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है...
05/09/2024

सिवाईपट्टी थाने में तैनात घूसखोर सब इंस्पेक्टर सुमन झा को निगरानी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की वह 11 हजार रुपया घुस लेते हुए पकड़े गए है.

एक देश का शेर तो दूसरी भारत माँ की शेरनी देखते है कितने लोग लाइक करते है 🥰🥰🥰
27/08/2024

एक देश का शेर तो दूसरी भारत माँ की शेरनी देखते है कितने लोग लाइक करते है 🥰🥰🥰

Miss You Gabbar 🏏🏏
24/08/2024

Miss You Gabbar 🏏🏏

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या से देश उबल रहा है।13...
18/08/2024

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या से देश उबल रहा है।

138 साल पुराने इस सरकारी हॉस्पिटल में 8 और 9 अगस्त के बीच की रात में हैवानियत का वो नंगा नाच हुआ कि सुनने वालों की रूह कांप जाए

31 साल की जूनियर ट्रेनी डॉक्टर निर्भया 2 PG की 2nd Year की स्टूडेंट थी और बहुत जल्द डॉक्टर बनने वाली थी

गरीब परिवार की इस लड़की के परिवार में केवल माता पिता ही थे, पिता स्कूल के यूनिफॉर्म बेचा करते थे जिससे उनका गुजारा चलता था

हॉस्पिटल में 8 अगस्त को इस जूनियर डॉक्टर की नाईट शिफ्ट लगी हुई थी

ड्यूटी करने के बाद रात करीब 2 बजे जब मरीजों का बर्डन थोड़ा कम हुआ तब निर्भया 2 ने सोचा कि थोड़ी देर सुस्ता लेती हूँ।

अब तारीख बदल चुकी थी, ये समय था 9 अगस्त के रात के 2 बजे का

अक्सर ऐसा होता है कि नाईट शिफ्ट में लोग काम न होने पर थोड़ी देर के लिए कमर सीधी कर लेते है, क्योंकि रात का वक़्त ऐसा होता है कि पूरी रात जागना मुमकिन नही होता

ये सोच कर पहले उस जूनियर डॉक्टर ने रात के 2 बजे अपने 4 अन्य कलीग के साथ मिल कर कैंटीन में खाना खाया फिर उसके बाद वो तीसरी मंजिल पर मौजूद सेमिनार हॉल में 2 से 3 के बीच थोड़ी देर आराम करने चली गयी

अक्सर डॉक्टर्स या अन्य स्टाफ इस सेमिनार हॉल में ड्यूटी के दौरान थोड़ी देर आराम करने वहां जाते थे, इसके बाद सब अपने अपने काम मे व्यस्त हो गए।

सब लोग तब तक व्यस्त रहे जब तक 9 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक एक भी स्टाफ सेमिनार हॉल में नही घुसा।

उसके बाद वहाँ पर जो गया,जो देखा और देखते ही उसकी हवा खराब हो गयी, वो वहाँ से चीखते हुए बदहवास भागा।

वहां एक गद्दे पर इसी जूनियर की अर्धनग्न लाश पड़ी हुई थी, जिसके ऊपर के कपड़े अस्तव्यस्त और नीचे के भाग पर एक भी कपड़ा मौजूद नही था।

शरीर में ऐसा कोई हिस्सा नही था जिसपे जख्म न हों,

आंखों, चेहरे और पूरे शरीर के एक एक हिस्से से खून रिस रहा था।

थोड़ी देर में शिनाख्त हो गयी कि ये PG के दुसरे वर्ष की स्टूडेंट व जूनियर डॉक्टर निर्भया 2 का शव है।

थोड़ी देर में ये बात आग की तरह फैल गयी, जिसने भी उस लड़की का शव देखा पहली ही नजर में अंदाजा लगा लिया कि ये सिर्फ मर्डर ही नहीं, बल्कि जघन्य बलात्कार किया गया है।

सारे जूनियर डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ व बाकी लोग गुस्से में भर गए कि ये कैसी दरिंदगी है, यदि सरकारी अस्पताल में ही डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं है तो बाकी कोई और कैसे सुरक्षित होगा।

यहाँ तक भी स्थिति नियंत्रण में थी पर इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक....

विक्टिम की दोनों आंखों से खून रिस रहा था, मुँह से खून बह रहा था, प्राइवेट पार्ट्स से खून रिस रहा था, पेट जख्मी था, बायां पैर टूटा हुआ था, दोनों पैर 90 डिग्री के एंगेल पर खुले हुए थे जो कि बिना हड्डी टूटे इस प्रकार से खुलने मुमकिन नही थे, गर्दन टूटी हुई थी, दाहिना हाथ टूटा हुआ था, रिंग फिंगर टूटी हुई थी, ओंठ जख्मी थे खून रिस रहा था।

बदन का शायद ही कोई हिस्सा हो जहाँ दरिंदगी नहीं हुई हो।

रिपोर्ट में आखिरी में था कि गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है।

आशंका जताई जा रही है कि गैंग रेप हुआ है

ऐसे में अब ये शोर उठने लगा है कि ये अकेले आदमी का काम नही है।

इसके बाद शुरू होता है लीपापोती का खेल....

इस कॉलेज के अधिकारियों और तमाम बड़े लोगों ने पहले तो विक्टिम के परिजनों को ये बताया कि आपकी लड़कीं की तबियत खराब है आ जल्दी आ जाइये।

जब परिजन अस्पताल पहुँचते है तो पहले उनसे कहा जाता है कि उसकी तबियत खराब थी इस वजह से मौत हुई, उसके बाद कहा जाता है कि उसने आत्महत्या की।

3 घण्टे तक माता पिता को अपनी ही बेटी से मिलने नही दिया जाता है और आरोप तो यहाँ तक हैं कि शुरुवात में कोलकाता पुलिस द्वारा इस मामले में समझौता करने का दबाव भी बनाया जाता है।

जिसके बाद लोग भड़क उठे, काम काज ठप हो गया और बात अब CM तक पहुँच चुकी है, कोर्ट ने भी संज्ञान लिया।

इस केस ने निर्भया की ही तरह सारे देश को हिला दिया है।ऐसे अमानवीय कुकृत्य वाले स्थितियों में भी हमारे देश पक्ष-विपक्ष हो जाता है।धर्म,जाति, वोट बैंक आदि का समीकरण मिलाकर उस मामले और उछाला या दबाया जाता है।आम समाज घटना की निंदा करते हैं, चर्चा भी करते हैं लेकिन पीड़ित परिवार का सहयोग नहीं करते....और परिवार जिस न्यायिक व्यवस्था के भरोसे रहता है अगर न्यायायिक व्यवस्था इतना ही सुदृढ़ होती ,तो देश में इतना अन्याय ही नहीं होता।
.....✍️
Divya Rashmi Singh Bhardwaj

18/08/2024

अगर बलात्कारी को सही मायने में सजा देना है तो बीच चौराहे पर लाके पुलिस के द्वारा गोली से छल्ली कर देना चाहिए

ब्राज़ील में, इस जोड़े ने 18 वर्षों में 2 मिलियन पेड़ लगाए, जिससे 172 पक्षी प्रजातियाँ, 33 स्तनधारी, 15 उभयचर, 15 सरीसृप...
14/08/2024

ब्राज़ील में, इस जोड़े ने 18 वर्षों में 2 मिलियन पेड़ लगाए, जिससे 172 पक्षी प्रजातियाँ, 33 स्तनधारी, 15 उभयचर, 15 सरीसृप और 293 पौधों की प्रजातियाँ वापस आईं। पूरी दुनिया को उन्हें जानना चाहिए. यह लेलिया वानिक और सेबेस्टियाओ सालगाडो हैं।
दंपति ने टेरा इंस्टीट्यूट शुरू करने का फैसला किया, एक छोटा संगठन जिसने 2 मिलियन पौधे लगाए और जंगल को पुनर्जीवित किया। "केवल एक ही प्राणी है जो कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल सकता है, और वह है पेड़।" हमें जंगलों को फिर से रोपने की जरूरत है।
"केवल स्थानीय पौधों का उपयोग करके, जोड़े ने पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को खरोंच से फिर से बनाया और क्षेत्र में उल्लेखनीय रूप से विकास हुआ, जिससे जीव-जंतुओं को वापस लौटने की अनुमति मिली; उनके काम के लिए धन्यवाद, लेलिया और सेबेस्टियाओ ने दर्जनों लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाया।
"पृथ्वी मेरी तरह दुखी थी, सब कुछ नष्ट हो गया था। तब मेरी पत्नी को इस जंगल को फिर से लगाने का एक शानदार विचार आया: सभी कीड़े, मछलियाँ और पक्षी वापस आ गए, और पेड़ों की नई वृद्धि के लिए धन्यवाद, मैं फिर से पैदा हुआ।"

हेलीकॉप्टर में बैठकर गरीबी दिखाने का मज़ा ही कुछ और है.😀
08/07/2024

हेलीकॉप्टर में बैठकर गरीबी दिखाने का मज़ा ही कुछ और है.😀

सैनिक होना फिर भी आसान है,सैनिक की पत्नि होना मुश्किल है...💔🥀🙏
07/07/2024

सैनिक होना फिर भी आसान है,
सैनिक की पत्नि होना मुश्किल है...💔🥀🙏

30/06/2024

ब्रेकिंग
------------------
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से लिया सन्यास।

30/06/2024

INDIA HAVE WON THE ICC T20 WC AFTER 17 YEARS
"मेहनत करने वाले ही विकास करते हैं और सफल वो होते
हैं जो प्रयास करते हैं।"

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को रचाएंगी अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल से शादी।
12/06/2024

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को रचाएंगी अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल से शादी।

चाहती तो थप्पड़ का जवाब मैं थप्पड़ से दे सकती थी मगर मुझे मेरे देश के फौजी की उस वर्दी ने रोक लिया जो उसके शरीर पर थी:- ...
10/06/2024

चाहती तो थप्पड़ का जवाब मैं थप्पड़ से दे सकती थी मगर मुझे मेरे देश के फौजी की उस वर्दी ने रोक लिया जो उसके शरीर पर थी:- कंगना राणावत

बिहार से केंद्रीय मंत्री बने सभी सांसद महोदय को बधाई एवं शुभकामनाएं। ..............
10/06/2024

बिहार से केंद्रीय मंत्री बने सभी सांसद महोदय को बधाई एवं शुभकामनाएं। ..............

Address

Muzaffarpur
Muzaffarpur

Telephone

+916201387078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Only News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share