Bihar platform news

Bihar platform news This page to provide new fact

दिग्गज इंडियन क्रिकेटर सौरभ गांगुली कि बेटी सना हुई ग्रेजुएट। इंग्लैंड के युनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (युसीएल) से सना ग्रेजुए...
10/09/2023

दिग्गज इंडियन क्रिकेटर सौरभ गांगुली कि बेटी सना हुई ग्रेजुएट। इंग्लैंड के युनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (युसीएल) से सना ग्रेजुएट हुई हैं। सना 2020 से इंग्लैंड के युसीएल विश्वविद्यालय में पढ़ रहें थे। रिपोर्ट के मुताबिक सना ने इकॉनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया हैं। बेटी के ग्रेजुएट होने के मौके पर सना के पिता सौरभ गांगुली ने ग्रेजुएशन सेरेमनी कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं जहां उनकी पत्नी डोना भी दिख रही हैं। बेटी और पत्नी संग ग्रेजुएशन सेरेमनी कि तस्वीर शेयर करते हुए सौरभ गांगुली ने लिखा हैं "ग्रेजुएशन डे.. उसकी जिंदगी का पहला कदम जो उसे हमेशा याद रहेगा.."

कोई database से नम्बर लेकर बिना मतलब परेशान करे तो उसको पहले उलझाओ, फिर उकसाओ और फिर दोबारा उलझाओ..इस प्रकार घनघोर आनन्द...
30/08/2023

कोई database से नम्बर लेकर बिना मतलब परेशान करे तो उसको पहले उलझाओ, फिर उकसाओ और फिर दोबारा उलझाओ..

इस प्रकार घनघोर आनन्द की प्राप्ति होगी 😂😂😂

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….इस नारी को भी viral कीजिए🥻👩👩‍🏫। उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीम...
13/07/2023

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….
इस नारी को भी viral कीजिए🥻👩👩‍🏫।
उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो डबल MA, LLB कर चुकी रेखा ने थामा कार का स्‍टेयरिंग, टैक्सी चला कर कर रही परिवार का पालन पोषण...
हमे गर्व है इस महिला पर 🙏🏽

20/09/2022

क्यों हुए आरती न्यूज़ रिपोर्टर पर बताशा चाचा गुस्सा Aarti news live batasha chacha entertainment

20/09/2022
16/08/2022

Bihar Cabinet Expansion: तेज प्रताप यादव ने संभाला मंत्री पद | Tej Pratap Yadav

आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को राम भजन बाजार गोला रोड स्थित मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में चुनाव...
14/08/2022

आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को राम भजन बाजार गोला रोड स्थित मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में चुनाव की समीक्षा हेतु बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मुन्ना ने की । इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री हरिवंश पासवान जी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रोफेसर डॉ कुमारी राजमणि जी को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया एवं शॉल और बुके देकर उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख नेताओं में विधायक श्री अनिल सहनी , विधान पार्षद श्री कारी मोहम्मद शोएब , पूर्व विधायक श्री केदारनाथ प्रसाद , बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव श्री शब्बीर अंसारी , युवा राजद के प्रदेश महासचिव श्री संजय केजरीवाल , प्रदेश सचिव मोहम्मद इमदाद एवं प्रवक्ता दीपक ठाकुर , बिहार प्रदेश एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री अजय कुमार राम एवं सचिव श्री पिंटू कुमार राम , बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री रियाज अंसारी , बिहार प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के महासचिव श्री सुजीत कुमार राय एवं लालबाबू राईन मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष श्री पाले खान , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रेनू सहनी, नगर निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रोहित महतो, एससी एसटी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष श्री शंभू चौधरी , अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शशि भूषण पंडित , मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव श्री सुरेंद्र राम उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर अली एवं विक्रम कुमार महतो , महासचिव श्री विनोद राम पप्पू , श्री फिरोज मुन्ना श्री मोहम्मद हबीब , मोहम्मद निसार आलम , सचिव देवानंद साहनी , मोहम्मद असगर अली बबलू, महिला नेत्री जोहरा परवीन , वंदना भारती रजिया खातून, रविंद्र साह, रहमत अली , सुनील चंद्रवंशी , दिनेश पासवान, सुनील कुमार गुप्ता मोहम्मद इस्लाम एकरामुल हक ईदु अंसारी रुस्तम अंसारी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Prashuram Chandra M4Short Bihar platform news Bp news bihar

BREAKING: बिहार में अब चलेगी महागठबंधन की सरकार।राजभवन पटना में नीतीश कुमार 8 वी बार सीएम, तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी...
10/08/2022

BREAKING: बिहार में अब चलेगी महागठबंधन की सरकार।

राजभवन पटना में नीतीश कुमार 8 वी बार सीएम, तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम का शपथ लिए। शपथ के बाद तेजस्वी ने नीतीश से लिया आशीर्वाद।

नीतीश कुमार के NDA का साथ छोड़ने और राजद के साथ महा गठबंधन का में शामिल होने की खुशी में राजद जिला महासचीव अजय राय और जदय...
09/08/2022

नीतीश कुमार के NDA का साथ छोड़ने और राजद के साथ महा गठबंधन का में शामिल होने की खुशी में राजद जिला महासचीव अजय राय और जदयू प्रखंड अध्यक्ष छब्बीनाथ सिंह ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दिया। महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी का माहौल। लोगों के बिच बाटी जा रही है मिठाईयां ।

08/08/2022

आई एन टी/न्यूज नेटवर्क/पटना:
बिहार राजनीतिक बदलाव के संकेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो सकते हैं महागठबंधन के साथ। राजनीतिक सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से संवाद स्थापित किया है। इसके साथ ही अभी महागठबंधन की बैठक चल रही है।
जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन ललन सिंह की ओर से कल दिए गए बयान के बाद राजनीतिक बदलाव की कवायद को बल मिला है।‌वैसे 2 दिन के अंदर क्या राजनीतिक परिदृश्य होगा। इस पर कोई जवाबदेह नेता का अभी तक बयान नहीं आया है। लेकिन जिस तरह की बातें चल रही है उससे बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं।

साक्षी मलिक बनीं दंगल की मल्लिका, स्टार पहलवान ने 62 kg में जीता सोना।
06/08/2022

साक्षी मलिक बनीं दंगल की मल्लिका, स्टार पहलवान ने 62 kg में जीता सोना।

कांवरियों के सेवा में जी जान से जुटे सेवा दल के कार्यकर्ता
01/08/2022

कांवरियों के सेवा में जी जान से जुटे सेवा दल के कार्यकर्ता

कॉलेज के लिए निकलीं छात्राएं, रेस्ट हाउस में युवकों के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ी गयींसदर पुलिस ने गुरुवार को भगवानपुर...
29/07/2022

कॉलेज के लिए निकलीं छात्राएं, रेस्ट हाउस में युवकों के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ी गयीं

सदर पुलिस ने गुरुवार को भगवानपुर चौक स्थित एक रेस्ट हाउस में छापेमारी की. होटल से दो छात्राओं के साथ दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि कॉलेज के लिए छात्राएं घर से निकली थी. इसके अलावा पुलिस ने होटल मैनेजर को भी पूछताछ के लिए थाने पर ले आयी. होटल के विजिटर रजिस्टर को पुलिस ने जब्त किया है. इसमें ग्राहकों की इंट्री नहीं मिली है. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. इसके बिना पर महिला पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ रेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राएं और दो युवक को एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. दोनों नाबालिग ब्रह्मपुरा इलाके की बतायी गयी है. वहीं पकड़े गये युवक में से एक ब्रह्मपुरा और दूसरा कांटी इलाके का रहने वाले हैं.

बिना पहचान फा का दे दिया कमरा

पुलिस की माने तो बिना पहचान पत्र के ही होटल प्रबंधन ने इन्हें कमरा आवंटित किया था. इसकी इंट्री विजिटर रजिस्टर में नहीं की थी. कई दिन पीछे तक का कोई इंट्री नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस रेस्ट हाउस मैनेजर पूछताछ कर रही है. दोनों छात्राएं के पकड़े जाने की सूचना पर एक लड़की की परिचित महिला सदर थाने पर पहुंची. पहुंचते ही वह लड़कियों पर आग बबूला हो गयी. जमकर दोनों को फटकार लगायी. बताया कि घर पर कॉलेज जाने की बात बोलकर निकली थी.

29/07/2022

मुजफ्फरपुर : पुलिस ने छापेमारी कर होटल से संदिग्ध परिस्थिति में चार युवक -युवतीयों को किया गिरफ्तार
pease folloe page Bihar platform
Bp news bihar Bihar platform news Bp news bihar

24/07/2022

#काले_धन_की_चोटी, #माउंट_एवेरेस्ट_से_भी_ऊंची

कोलकाता में अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के घर 21 करोड़ के नोटों का पहाड़ मिला है।

अब बताइये जीडीपी तो ऐसे ऐसे जगहों में छुप कर बैठा हुआ है, वो तो एक पहाड़ नज़र आया है, न जाने ऐसे कितने पहाड़ कितने नेता मंत्रियों के घर में होगा, लेकिन टैक्स तो आम जनता से वसूला जाएगा।

लोकतंत्र के रक्षकों से प्रजा ये मांग करती है कि ऐसे सभी नेताओं मंत्रियों के घरों से ऐसे ऐसे पहाड़ों को खोज कर निकाला जाए और इन सबको सलाखों के पीछे धकेला जाए।

ये सब देख कर तो यही लगता है कि काला धन वापस लाने के लिए नोटबन्दी की जगह ऐसे ऐसे नेताओं मंत्रियों के ऊपर नकेल कसा जाता तो इतना काला धन निकल जाता कि उनके पहाड़ को मिला कर शायद माउंट एवेरेस्ट की चोटी से भी ऊंची चोटी बन जाये।

काले धन की चोटी,माउंट एवेरेस्ट से भी ऊंची

21/07/2022

छोटू को आरती के जिस भाई ने मारा उसनें किया बड़ा खुलासा - बाथरूम में रंगेहाथों पकड़े थे दोनों को
A music sanki science

दिल्ली एयरपोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेते सीएम हेमंत सोरेन
07/07/2022

दिल्ली एयरपोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेते सीएम हेमंत सोरेन

गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने के दरमियान युवक की मौत रिपोर्ट अब्दुल जब्बारमहाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला ...
06/07/2022

गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने के दरमियान युवक की मौत
रिपोर्ट अब्दुल जब्बार
महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सौनेर के एक होटल में रविवार को एक 25 साल के शख्स की गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने के दौरान मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंटरकोर्स के दौरान कथित तौर पर वह बेहोश हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी जेब से वियाग्रा की गोलिया मिली. पुलिस को प्रथम दृष्टया संदेह है कि मौत वियाग्रा की गोलियों के ओवरडोज की वजह से हो सकती है.

Address

Muzaffarpur
843131

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar platform news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share