20/03/2023
14 करोड़ बिहारियों की आवाज़ बनने वाला एक इंसान आज खामोश नज़र आ रहा है। जिसके एक दस्तक देने से ऑफिस में बैठे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों का होश उड़ जाता था। आज वो इंसान खामोश नज़र आ रहा है। खुद से पूछिए क्या हमारा दायित्व नहीं बनता है, कि इस इंसान का हम लोग समर्थन करें ?...... इस इंसान ने बिना किसी का जात-पात देखे, हर किसी को मदद किया है। इस इंसान ने किसके लिए आवाज नहीं उठाया है ?.... फिर चाहे विद्यार्थी के लिए हो, किसान के लिए हो, शिक्षकों के लिए हो, या बिहार के मजदूरों के लिए हो,.... तो जब एक अकेला इंसान हर किसी के लिए आवाज उठा सकता है, तो क्या हम पूरे बिहारवासी मिलकर एक इंसान के लिए आवाज नहीं खा सकते ?
#तानाशाहीसरकार #बिहारसरकार
Manish Kasyap- Son Of Bihar Er Manish Kasyap Sach Tak News Bihar