
21/07/2025
कल हमलोग संयारा मूवी देखने गए, मूवी देखकर कुछ खास नहीं लगा... मजा नहीं आया.. तो हमलोग सोचे इतना हाउसफुल करके लोग क्यों आ रहे है देखने कोई तो बात होगी..... फिर मुझे ऐसा लगा शायद हमलोग इस उम्र से बाहर निकल आए है... इसलिए मूवी पसंद नहीं आई। समय बहुत जल्दी बीत रहा है....🙂 बाकी आपलोगों को मूवी कैसा लगा?