14/04/2024
शिवहर लोकसभा के अब्दुल कह रहे हैं की रितु जयसवाल 3 लाख वोट से जीतेगी यानी 5 ,6 लाख वोट आएगा तभी इतना वोट से जीतेगी।
फिर सवाल बनता है राजद के ही टिकट पे फैसल अली चुनाव लड़ते हैं तो उनको ढाई लाख ही वोट क्यों मिलता है और रितु जयसवाल को 5 से 6 लाख वोट कहाँ से
मिल जाएगा?
फिर कहेंगे रितु जयसवाल को फलाना देंगे ढिमकना .?
तो फिर सवाल बनता है फलाना ढिमकना फैसल अली को वोट क्यों नहीं दिये.??
यानी सबसे बड़ा दरीबाज अब्दुल ही है ये बात मैं नहीं कह रहा हूँ अब्दुल खुद साबित कर रहे हैं।।