Bihar ki janta

Bihar ki janta WELCOME
BIHAR KI JANTA

सोनपुर मेला 3 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा, जिसमें कला, संस्कृति, मनोरंजन और सुरक्षा की विशेष तैयारियां होंगी।
22/09/2025

सोनपुर मेला 3 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा, जिसमें कला, संस्कृति, मनोरंजन और सुरक्षा की विशेष तैयारियां होंगी।

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही जरूरी मुद्दा उठाया है।बिहार में कुल 9 प्रमुख शक्तिपीठ ...
22/09/2025

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही जरूरी मुद्दा उठाया है।

बिहार में कुल 9 प्रमुख शक्तिपीठ हैं! हाँ, पटना, गया, मुंगेर, सासाराम, सहरसा, छपरा, नवादा और नालंदा में जो की हमारी संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रमाण है।

लेकिन दुःख का बात है कि इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं। अगर हम इन्हें सही से प्रमोट किये रहते तो आज देश दुनिया से लोग बिहार आते, जिससे धार्मिक यात्रा समेत ही पर्यटन और रोजगार भी बढ़ सकता था।

सोचिए; होटल, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हैंडिक्राफ्ट, लोकल प्रसाद और खाने-पीने के विकल्प… सब बिहार में बढ़ सकते हैं। बस जरूरत है इसे खोजने और बिहार के लिए सोचने की।

हमारे पास अवसर बहुत हैं, बस उन्हें पहचानने और सही दिशा देने की ज़रूरत है।

इस नवरात्रि, हम अपने सभी बिहार के लोगों से अपील करते है कि आप अपने शहर में स्थित माँ के दिव्य शक्तिपीठ का दर्शन कीजिये, लोगों को दिखाइए और पर्यटन बढ़ाइए। सब खुदे करे के पड़ी...जितना जल्दी जान आ समझ जइबS लोग, हमनी के बिहार ला अच्छा होइ!🙏

जय माता दी!🚩

भारत की सबसे बड़ी बैंक SBI अब नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. बता दें की SBI के पास कुल 52 करोड़ ग्राहक है और यह संक्या ...
20/09/2025

भारत की सबसे बड़ी बैंक SBI अब नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. बता दें की SBI के पास कुल 52 करोड़ ग्राहक है और यह संक्या अमेरका के कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है. जी हाँ दोस्तों SBI की बैलेंस शीत भी दुनिया की 175 देश के GDP से ज्यादा है.

कौन सा जंक्शन है।।
17/09/2025

कौन सा जंक्शन है।।

राजगीर आपने घुमा है क्या?
16/09/2025

राजगीर आपने घुमा है क्या?

गांव की आंगनबाड़ी मे से 1से 6 वर्ष के बच्चो का मैन्यू अगर यह सब आपके बच्चों को नहीं  दिया जाता तो समझ लिजिए आंगनबाड़ी कि ...
15/09/2025

गांव की आंगनबाड़ी मे से 1से 6 वर्ष के बच्चो का मैन्यू अगर यह सब आपके बच्चों को नहीं दिया जाता तो समझ लिजिए आंगनबाड़ी कि सेविका सहाइका(विशेष सूचना जनहित में जारी )See....👇👇
#सीवान #बिहार Janardan Yadav ग्राम कचहरी जगतपुर #सीडीपीओ #बीडीओ #लकड़ी #नवीगंज

इसरो कमला करने जा रहा है, इसरो ने कहा है की तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जा रहा नया स्पेसपोर्ट...
15/09/2025

इसरो कमला करने जा रहा है, इसरो ने कहा है की तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जा रहा नया स्पेसपोर्ट दिसंबर 2026 तक काम में आने लगेगा. खुशी की बात यह है की यह भारत का दूसरा लॉन्च स्थल होगा, भारत का पहला श्रीहरिकोटा स्थित है.

अडाणी ग्रुप बिहार में 3 अरब डॉलर मतलब 26,482 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है. इससे कंपनी 2,400 मेगावाट का अत्याधुनिक पावर...
15/09/2025

अडाणी ग्रुप बिहार में 3 अरब डॉलर मतलब 26,482 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है. इससे कंपनी 2,400 मेगावाट का अत्याधुनिक पावर प्लांट लगाएगी. यह भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित होने वाली है.

बिहार में 9817 विकास मित्रों को सरकारी कर्मचारियों की तरह दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण व...
15/09/2025

बिहार में 9817 विकास मित्रों को सरकारी कर्मचारियों की तरह दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ने एसबीआई और पीएनबी के साथ समझौता किया है जिसके तहत विकास मित्रों के बैंक खाते जोड़े जाएंगे। दुर्घटना होने पर उन्हें दो करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिल सकता है जिसमें विभिन्न प्रकार की सहायता शामिल है।

छेड़खानी जैसे मामलों में नाबालिग लड़कों के लिए ये सजा सही है.
15/09/2025

छेड़खानी जैसे मामलों में नाबालिग लड़कों के लिए ये सजा सही है.

अंतर साफ़ है कि, बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को जान बूझकर कर दोयम दर्जे बनाया जाता है । एस्थेटिक symmetry colour combina...
15/09/2025

अंतर साफ़ है कि, बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को जान बूझकर कर दोयम दर्जे बनाया जाता है ।

एस्थेटिक symmetry colour combination ये सब बेसिक बात का भी ध्यान नहीं रखा जाता है ।

जबकि बिहार के कई रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में बढ़िया है।

बिहार में सुबह का फेमस नाश्ता पूरी सब्जी और जलेबी ❤️🤩
13/09/2025

बिहार में सुबह का फेमस नाश्ता पूरी सब्जी और जलेबी ❤️🤩

Address

Muzaffarpur

Telephone

+917254971429

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar ki janta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share