
23/03/2025
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर को जाम से मुक्ति दिलाएंगे तीन नए आरओबी, 3.5 अरब रुपये से होगा निर्माण
मुजफ्फरपुर में रामदयालु गोबरसही और सादपुरा आरओबी के निर्माण के लिए 3.5 अरब रुपये की लागत से टेंडर जारी किया गया है। रामदयालु और गोबरसही आरओबी को पूरा करने का लक्ष्य 36 माह है जबकि सादपुरा आरओबी के लिए 24 माह का समय निर्धारित किया गया है। इन आरओबी के बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी और सभी समपार फाटक हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।