all to bihar news

all to bihar news NEWS CHANNEL

देवेन्द्र शर्मा पिता नागेश्वर शर्मा उम्र 47ग्राम + पोस्ट - तेहवारा, वार्ड 08, थाना कटरा, जिला मुजफ्फरपुर  बिहार 843321दि...
11/09/2025

देवेन्द्र शर्मा
पिता नागेश्वर शर्मा
उम्र 47
ग्राम + पोस्ट - तेहवारा, वार्ड 08, थाना कटरा, जिला मुजफ्फरपुर बिहार 843321
दिल्ली आनंद बिहार से 04-09-2025 को बिहार मुजफ्फरपुर आ रहे थे, जो अब तक घर नहीं पहुचे हैं ! लापता हैं। कृपया कर दिए गए नंबर पर जानकारी दें इसके लिए आभार। 9153381167 जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

15/08/2025

मुजफ्फरपुर कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभनारायण प्रसाद यादव के द्वारा कटरा में झंडोतोलन किया।

21/06/2025

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हर महीने ₹400 की जगह अब ₹1100 देने के ऐतिहासिक फैसला इससे राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लाभार्थी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पेंशनधारी दे धन्यबाद। पेंशनधारी में खुशी का लहर।

आज 14/06/25,को बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में बैग फैक्ट्री का किया, ...
14/06/2025

आज 14/06/25,को बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में बैग फैक्ट्री का किया, उद्घाटन देखिए तस्वीरें #बिहार समाचार।

28/12/2024

गायघाट प्रखंड के शिवदाहा पंचायत अंतर्गत बठवारा ग्राम में भीषण आग लगने के कारण 38 घर जलकर राख हो गए। आज सभी पीड़ित परिवारों से मिले।मुजफ्फरपुर लोकसभा सांसद राजभूषण चौधरी निषाद जल सक्ति मंत्री उन्होंनो कहा कि आगजनी की दुखदायक घटना होने पर पीड़ित परिवार जनों से मिला, हु संबंधित अधिकारी से बात कर सरकारी आर्थिक सहायता तथा अन्य सहायता के लिए दिशानिर्देश दिया। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश होगी ताकि वो फिर से सामान्य जीवन यापन कर सकें।

15/10/2024

all to Bihar news
bahut jald har ek khabar se karwaye gi ru Baru
degi har taja khabar ki jankari

मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने आज गायघाट विधानसभा शिवदाहा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर जन आशी...
04/05/2024

मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने आज गायघाट विधानसभा शिवदाहा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर जन आशीर्वाद प्राप्त किया व लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रवासियों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। और क्षेत्र भ्रमण के दौरान हुए स्वागत एवं सत्कार के लिए लोगों से कहा आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह अमूल्य समर्थन सदा यूँ ही बनाए रखिएगा। आपके सहयोग के बल पर हम मुजफ्फरपुर का समग्र विकास करके दिखाएंगे।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान भूतपूर्व भाजपा प्रत्याशी श्री विजय जी, प्रभार किरण जी, रमण कुमार उपाध्याय जी, विजय श्रीवास्तव जी, चंद्रशेखर उपाध्याय जी, कुंदन कुमार जी, भाजपा नेता श्री अशोक कुमार सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री जयप्रकाश गामी जी, ओबीसी मोर्चा जिलामंत्री श्री अभिषेक कुमार जी ,महिला मोर्चा महामंत्री कोमल कुमारी जी, श्री राजू कुमार झा जी, श्री रामानंद सिंह जी, श्री दिनेश सहनी जी, श्री गुड्डू सहनी जी, श्री अशोक सहनी जी, श्री लाल बाबू सहनी जी, श्री संतोष सिंह जी, नर्मदेश्वर सिंह जी, बिकाऊ जी, शशांक शेखर जी, श्री फेंकू राम जी, एनडीए के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Muzaffarpur Wow all to bihar news Zee Bihar Jharkhand @

07/04/2024

मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत गायघाट प्रखंड के शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा 63 में स्थित शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर मंदिर जो की इंस्टिट्यूट है जो की 28 वर्षों से शिक्षा के मामले में विख्यात है मैट्रिक में अच्छे अंक आने वाले बच्चों को इस संस्थान के डायरेक्टर है श्री विजय कुमार श्रीवास्तव जी उन्होंने बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर बच्चों को सम्मानित किया और बच्चों के विदाई के उस भावुक पल पर अपने द्वारा संगीत के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया।

मुजफ्फरपुर जिला में उतरा गरुड़ कटरा प्रखंड से मुजफ्फरपुर जाने वाले मार्ग भदई में देखने को मिला गरुड़ लोगों का कहना है कि...
28/01/2024

मुजफ्फरपुर जिला में उतरा गरुड़ कटरा प्रखंड से मुजफ्फरपुर जाने वाले मार्ग भदई में देखने को मिला गरुड़ लोगों का कहना है कि ये चोटिल है। लेकिन रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह गरूर का दर्शन हम सब लोगो के लिए सौभाग्य कि बात है। और जय श्री राम के नारे लगाने लगे।

07/10/2023

07/10/23 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुज़फ्फरपुर होते हुए सहरसा जाने के क्रम में स्वागत के लिए गायघाट के माननीय विधायक श्री निरंजन राय जी एवं राजद के जितने भी कार्यकर्ता हैं गायघाट पहुंचे हुए एन एच 57 फॉरलेन पर, हजारों हजार की जनसंख्या में लोग उपस्थित हुए एवं सभी लोगों ने बिहार की डिप्टी सीएम माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी का भ्ब्य स्वागत किया हालांकि वे ज्यादा देर रुक नहीं पाए रात काफी होती जा रही थी एवं ज्यादा भीड़ जुट गई थी और उनका समय से सुपौल पहुंचना था इसलिए उन्होंने ज्यादा समय न देते हुए सभी को नमस्ते प्रणाम करते निकल गए लोगों में खुशी का लहर देखने को मिला लोगों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू राबड़ी जिंदाबाद का नारा जोर शोर से लगाए।

07/10/23 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुज़फ्फरपुर होते हुए सहरसा जाने के क्रम में  स्वागत के लिए गायघाट के माननीय ...
07/10/2023

07/10/23 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुज़फ्फरपुर होते हुए सहरसा जाने के क्रम में स्वागत के लिए गायघाट के माननीय विधायक श्री निरंजन राय जी एवं राजद के जितने भी कार्यकर्ता हैं गायघाट पहुंचे हुए हैं एन एच 57 फॉरलेन पर,कुछ देर में आगमन ।

मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में करीब 35 से अधिक नामजद और ...
06/10/2023

मुजफ्फरपुर में थाना पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में करीब 35 से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापमारी कर रही है। गरहां थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में बुधवार की देर शाम अवैध शराब को लेकर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो कारोबारी को दबोचा वहीं एक युवक जितेंद्र यादव पुलिस को देखकर भागने लगा और पानी भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उग्र स्थानीय लोगों ने थाना पर हमला बोल दिया और थाना में लगे करीब बड़ी छोटी डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया था। इलाके में हैं। हरकंप।
रिपोर्ट : चंद्रशेखर उपाध्याय

Address

Muzaffarpur
847107

Telephone

+919153381167

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when all to bihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share