06/10/2025
मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के श्रेय एक ही आदमी को जाता हैं एक ही नाम है डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
✈️ मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट को लेकर सांसद जी के ऐतिहासिक प्रयास!
हमारे सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद जी ने जबसे मुजफ्फरपुर से चुनाव जीता है, तभी से पताही एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।
📍उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से मिलकर एयरपोर्ट के फायदे बताए।
📍देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से मिलकर पताही एयरपोर्ट का मुद्दा रखा।
📍नागरिक उड्डयन मंत्री जी को लिखित लेटर भी दिया।
📍बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी से भी मिलकर राज्य सरकार का सहयोग मांगा।
📍यहां तक कि PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) से कई बार कॉल पर आश्वासन भी मिला।
ये सब सिर्फ एक मकसद से — मुजफ्फरपुर को हवाई सेवा से जोड़ना, ताकि यहां का विकास हो, रोजगार बढ़े और आम जनता को सीधी सुविधा मिले।
🙏 आइए, हम सब मिलकर सांसद जी के इन प्रयासों का समर्थन करें और मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट चालू कराने की इस मुहिम को सफल बनाएं।
Dr. Rajbhushan Choudhary डॉ राजभूषण चौधरी निषाद Hari sahani