Muzaffarpur Mag

Muzaffarpur Mag Muzaffarpur Mag is a local News Portal which aware you about what's happening in your local town.
(1)

15/04/2025
खरना का प्रसाद.. जय छठी मईया..
02/04/2025

खरना का प्रसाद.. जय छठी मईया..

02/04/2025

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: IMEI बदलकर चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में 30 बंदी कर रहे हैं चैती छठ का व्रतमुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में चैती छठ को लेकर भक्तिमय माहौ...
02/04/2025

केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में 30 बंदी कर रहे हैं चैती छठ का व्रत

मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में चैती छठ को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जेल प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष 19 महिलाएं और 11 पुरुष समेत कुल 30 बंदी श्रद्धा और आस्था के साथ छठ व्रत रख रहे हैं। कारा प्रशासन द्वारा व्रतियों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और छठ पूजा के लिए जरूरी सामग्रियां भी उपलब्ध करा दी गई हैं। जेल परिसर में छठ पर्व को शांतिपूर्ण और विधि-विधान से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

ग्राम- शाहपुर पोस्ट-मकसुदपुर, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, निवासी पप्पू कुमार मंडल जी के पुत्र मोनू कुमार  ने मैट्रिक की परीक्षा...
29/03/2025

ग्राम- शाहपुर पोस्ट-मकसुदपुर, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, निवासी पप्पू कुमार मंडल जी के पुत्र मोनू कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 319 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

आज माप-तौल विभाग का कैंप   गोला रोह स्थित राम भजन बाजार, अयोध्या बाबू की दुकान पर आयोजित किया गया. इसमें अधिकारी नंदकुमा...
26/03/2025

आज माप-तौल विभाग का कैंप गोला रोह स्थित राम भजन बाजार, अयोध्या बाबू की दुकान पर आयोजित किया गया. इसमें अधिकारी नंदकुमार, ऑपरेटर रिपेयर प्रकाश कुमार, और राजन कुमार ने सहयोग किया. इस व्यावसायिक कैंप से कई व्यापारियों को लाभ मिला.

माप-तौल विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी दुकानदार अपने तराजू एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच करवा लें, अन्यथा संबंधित दुकानदारों को दंडित किया जाएगा. ग्राहकों से भी अनुरोध है कि वे सत्यापन प्रमाण पत्र देखकर ही सामान का सही वजन लें.

इस कैंप में लगभग ₹56,000 का राजस्व प्राप्त हुआ एवं 35 व्यापारियों के उपकरणों की जांच कर सत्यापन प्रमाण पत्र जारी किए गए. वार्ड पार्षद के. पी. पप्पू ने सभी व्यापारियों को बुलाने में सहयोग दिया. उनका कहना है कि " सभी व्यवसायियों को सरकारी कार्यों में सहयोग करना चाहिए और अपने व्यवसाय को सुरक्षित रखना चाहिए."

26/03/2025

मजदूरी के पैसों की मांग बना मौ/त की वजह? रहस्यमयी हालात में युवक की मौ/त.

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना MIT Spinal road मे लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव सडक की और जाने वाली सड़क मे calve...
21/03/2025

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी अंतर्गत परियोजना MIT Spinal road मे लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव सडक की और जाने वाली सड़क मे calvert का कार्य शुरू कर दिया गया है
कार्य के दौरान सडक पूर्णत बंद रहेगी आमजन आवागमन हेतु संगम चौक से होते हुए मेंहदीहसन चौक तक जा सकते है !

Address

Tower Chowk
Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur Mag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share