Balwant Mishra

Balwant Mishra राष्ट्र सर्वोपरि जय हिंद जय भारत
(39)

जब हम हमारे धर्मग्रंथों को पढ़ते हैं तो हम पाते हैं कि हमारे सारे धर्मग्रंथ राक्षसों के वध से भरे पड़े हैं. राक्षस भी ऐसे ...
10/08/2025

जब हम हमारे धर्मग्रंथों को पढ़ते हैं तो हम पाते हैं कि हमारे सारे धर्मग्रंथ राक्षसों के वध से भरे पड़े हैं. राक्षस भी ऐसे ऐसे वरदानों से प्रोटेक्टेड थे कि दिमाग घूम जाए...

किसी को वरदान प्राप्त था कि वो न दिन में मरेगा-न रात में, न आदमी से मरेगा-न जानवर से, न घर में मरेगा-न बाहर, न आकाश में मरेगा- न धरती पर...

उसी तरह... दूसरे को वरदान था कि वे भगवान भोलेनाथ और विष्णु के संयोग से उत्पन्न पुत्र से ही मरेगा.

तो, किसी को वरदान था कि... उसके खून की जितनी बूंदे जमीन पर गिरेगी.. उसकी उतनी प्रतिलिपि पैदा हो जाएगी.

तो, कोई अपने नाभि में अमृत कलश छुपाए बैठा था.

लेकिन... हर राक्षस का वध हुआ.
हालाँकि... सभी राक्षसों का वध अलग अलग देवताओं ने अलग अलग कालखंड एवं अलग अलग प्रदेशों में किया...

लेकिन... सभी वध में एक चीज कॉमन रहा कि... किसी भी राक्षस का वध उसका स्पेशल स्टेटस हटाकर अर्थात उसके वरदान को कैंसिल कर के नहीं किया गया...

कि, तुम इतना उत्पात मचा रहे हो इसीलिए, हम तुम्हारा वरदान कैंसिल कर रहे हैं..
और, फिर उसका वध कर दिया.

बल्कि... हुआ ये कि... देवताओं को उन राक्षसों को निपटाने के लिए उसी वरदान में से रास्ता निकालना पड़ा कि इस वरदान के मौजूद रहते हम इसे कैसे निपटा सकते हैं.

और, अंततः कोशिश करने पर वो रास्ता निकला भी...
एवं, सब राक्षस निपटाए भी गए.

कहने का मतलब है कि... परिस्थिति कभी भी अनुकूल होती नहीं है बल्कि उसे पुरुषार्थ से अनुकूल बनाई जाती है.

आप किसी भी एक राक्षस के बारे में सिर्फ कल्पना कर के देखें कि अगर उसके संदर्भ में अनुकूल परिस्थिति का इंतजार किया जाता तो क्या वो अनुकूल परिस्थिति कभी आती ??

उदाहरण के लिए सर्वचर्चित रावण को ही ले लेते हैं.

रावण के बारे में भी ये एक्सक्यूज दिया जा सकता था कि... रावण को कैसे मारेंगे भला ?

उसे तो पचासों तीर मारे और उसके सर को काट भी दिए..
लेकिन, उसका सर फिर जुड़ जाता है तो इसमें हम क्या करें ???

इसके बाद अपने इस फेल्योर का सारा ठीकरा रावण को ऐसा वरदान देने वाले ब्रह्मा पर फोड़ दिया जाता कि... उन्होंने ही रावण को ऐसा वरदान दे रखा है कि अब उसे मारना असंभव हो चुका है.

और फिर.. ब्रह्मा पर ये इल्जाम डाल कर चल दिया कि जब ब्रह्मा खुद रावण को ऐसा अमरत्व के सरीखा वरदान देकर धरती पर राक्षसों का राज लाने में लगे हैं तो भला हम क्या कर सकते हैं.

लेकिन... ऐसा नहीं हुआ...

बल्कि, भगवान राम ने उन वरदानों के मौजूद रहते ही रावण का वध किया.
क्योंकि, यही "सिस्टम" है.

तो... पुरातन काल में हम जिसे वरदान कहते हैं... आधुनिक काल में हम उसे संविधान द्वारा प्रदत्त स्पेशल स्टेटस कह सकते हैं...

जैसे कि... अल्पसंख्यक स्टेटस, पर्सनल बोर्ड आदि आदि.

इसीलिए... आज भी हमें राक्षसों को इन वरदानों ( स्पेशल स्टेटस) के मौजूद रहते ही निपटाना होगा..

जिसके लिए हमें इन्हीं स्पेशल स्टेटस में से लूप होल खोजकर रास्ता निकालना होगा.

और, मुझे नहीं लगता है कि... इनके वरदानों (स्पेशल स्टेटस) को हटाया जाएगा...

क्योंकि, हमारे पौराणिक धर्मग्रंथों में ऐसे एक भी साक्ष्य नहीं मिलते हैं कि किसी राक्षस के स्पेशल स्टेटस (वरदान) को हटा कर पहले परिस्थिति अनुकूल की गई हो तदुपरांत उसका वध किया गया हो.

और, जो हजारों लाखों साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ... अब उसके हो जाने में मुझे संदेह है.

परंतु... हर युग में एक चीज अवश्य हुआ है...
और, वो है राक्षसों का विनाश.

एवं, सनातन धर्म की पुनर्स्थापना.
इसीलिए... मैं इस बारे में जरा भी भ्रमित नहीं हूँ कि ऐसा नहीं हो पायेगा.

लेकिन, घूम फिर कर बात वहीं आकर खड़ी हो जाती है कि.... भले त्रेतायुग के भगवान राम हों अथवा द्वापर के श्रीकृष्ण..

राक्षसों के विनाश के लिए हर किसी को जनसहयोग की आवश्यकता पड़ी थी.

और, जहाँ तक मैं अपने धर्मग्रंथों को समझ पाता हूँ...

तो, हर युग में राक्षसों के विनाश में जनसहयोग की आवश्यकता सिर्फ राक्षसों के विनाश के लिए ही नहीं पड़ती है..

बल्कि... इसीलिए भी पड़ती है ताकि... राक्षसों के विनाश के बाद जो एक नई दुनिया बनेगी...

उस नई दुनिया को उनके बाद के लोग संभाल सके.

नहीं तो इतिहास गवाह है कि.... बनाने वालों ने तो भारत में आकाश छूती इमारतें और स्वर्ग को भी मात देते हुए मंदिर बनवाए थे...

लेकिन, उसका हश्र क्या हुआ ये हम सब जानते हैं.
इसीलिए... राक्षसों का विनाश जितना जरूरी है...

उतना ही जरूरी उसके बाद उस धरोहर को संभाल के रखने की है.
और... अभी उसी की तैयारी हो रही है.

अर्थात... निषादराज, वानर राज सुग्रीव, वीर हनुमान , जामवंत आदि को गले लगाया जा रहा है..
और, माता शबरी को उचित सम्मान दिया जा रहा है.

वरना, सोचने वाली बात है कि जो रावण ... पंचवटी में लक्ष्मण के तीर से खींची हुई एक रेखा तक को पार नहीं कर पाया था...

भला उसे पंचवटी से ही एक तीर मारकर निपटा देना क्या मुश्किल था.

अथवा... जिस महाभारत को श्रीकृष्ण सुदर्शन चक्र के प्रयोग से महज 5 मिनट में निपटा सकते थे भला उसके लिए 18 दिन तक युद्ध लड़ने की क्या जरूरत थी.

लेकिन... रणनीति में हर चीज का एक महत्व होता है... जिसके काफी दूरगामी परिणाम होते हैं.
इसीलिए... मैं कभी भी उतावलेपन का समर्थन नहीं करता हूँ.

क्योंकि, मुझे ये बात अच्छी तरह मालूम है कि.... रावण, कंस, दुर्योधन, रक्तबीज और हिरणकश्यपु आदि का विनाश तो निश्चित है तथा यही उनकी नियति है..!!

लंका जल रही है,
अयोध्या सज रही है और शबरी राष्ट्रपति बन रही है!

देश चला राम राज्य की ओर!
जय महाकाल...!!!
जय श्रीराम. .....!!!

नोट : धर्मग्रंथ रोज सुबह नहा धो कर सिर्फ पुण्य कमाने के उद्देश्य से पढ़ने के लिए नहीं होती है..

बल्कि, हमारे धर्मग्रंथों के रूप में हमारे पूर्वज/देवताओं ने अपने अनुभव हमें ये बताने के लिए लिपिबद्ध किया है ताकि उनके आगामी वंशज ये जान सकें अगर भविष्य में फिर कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी तो उससे कैसे निपटा जाएगा.

जय श्री राम, जय श्री हनुमान जी 🙏

संभल के सिंघम हनुमान जी परम् भक्त  CO Anuj Chaudhary को प्रमोट कर के सीधा ASP बना दिया गया      #सिंघम
10/08/2025

संभल के सिंघम हनुमान जी परम् भक्त CO Anuj Chaudhary को प्रमोट कर के सीधा ASP बना दिया गया
#सिंघम

09/08/2025

उदयपुर फाइल्स रिलीज हुई और पहले दिन 20 लाख ही कमा सकी

साफ है इस देश में सिर्फ नंगई, गंदगी, फूहड़पन ही चलेगी, समाज वैसा ही है, कड़वी सच्चाई है।

09/08/2025

सलमान को चाहने वाले लोग अपनी-अपनी पतलून संभाल के रखे..
अबू आ रहे है..!!
😠😂
#लारेंसविश्नोई

रक्षाबंधन पर मातृभूमि के दो लाल शहीद ऑपरेशन अखल का 9वां दिन, कुलगाम घाटी।लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह,...
09/08/2025

रक्षाबंधन पर मातृभूमि के दो लाल शहीद

ऑपरेशन अखल का 9वां दिन, कुलगाम घाटी।
लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह, 19 RR — लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में शहीद।

आज उनकी कलाई पर कोई राखी नहीं बंधी…
बस गर्व और दुःख का बोझ उनकी बहनों और देश के दिल में रह गया।

सलाम है उन वीरों को, जिन्होंने हमारी रक्षा के लिए अपनी जान दे दी।
🚩 आपका नाम और बलिदान अमर रहेगा।
जय हिन्द जय श्री राम

09/08/2025

जिस देश के लोग कोरोना काल में 100 के क्वाटर को 500 में खरीद कर पी गए हों !
उस देश के लोग ट्रंप के टैरिफ से कद्दू डरेंगे !
😂🤣😁

09/08/2025

मौलाना ने नंगी बता दिया तो किसी को बुरा नहीं लगा।
संतों ने मर्यादा में
रहने को कहा तो सब नंगा नाच करने लगे !

सभी सनातनियों को भाई बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास के पर्व "रक्षा बंधन"  की हार्दिक राम राम 🙏🏼 #राम_जी आप सभी के जीवन म...
09/08/2025

सभी सनातनियों को भाई बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास के पर्व "रक्षा बंधन" की हार्दिक राम राम 🙏🏼

#राम_जी आप सभी के जीवन में सुख, शांति और विजय का प्रकाश फैलाएँ

🚩 जयतु सनातन धर्म 🚩
#राम_राम

#रक्षाबंधन

पत्रकार राघवेन्द्र के हत्यारे रिजवान-अकील को UP पुलिस ने मार गिराया ₹4 लाख की सुपारी लेकर किया था मर्डरहिन्दू नाम से भी ...
09/08/2025

पत्रकार राघवेन्द्र के हत्यारे रिजवान-अकील को UP पुलिस ने मार गिराया

₹4 लाख की सुपारी लेकर किया था मर्डर

हिन्दू नाम से भी बनवाया था आधार कार्ड

यह घटना दिल्ली के पीतमपुरा मेट्रो परिसर में टुबाटा रेस्तरां की है। 3 अगस्त 2025 को जोड़े को भारतीय परिधान (सलवार-कुर्ता)...
09/08/2025

यह घटना दिल्ली के पीतमपुरा मेट्रो परिसर में टुबाटा रेस्तरां की है। 3 अगस्त 2025 को जोड़े को भारतीय परिधान (सलवार-कुर्ता) पहनने के कारण एंट्री नहीं दी गई।

08/08/2025

गूगल बावा सुधांशु त्रिवेदी जल्दी आइये Pk तेगला मानिस का कुण्ड्डली खोलने
इसको बहुत शौक है

रास्ते बंद होने के चलते उत्तराखंड धराली के चिनूक में हेलीकॉप्टर से पहुँचाई गई JCB मशीन। मोदी है तो मुमकिन है।
08/08/2025

रास्ते बंद होने के चलते उत्तराखंड धराली के चिनूक में हेलीकॉप्टर से पहुँचाई गई JCB मशीन। मोदी है तो मुमकिन है।

Address

NH 28
Muzaffarpur
843119

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balwant Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balwant Mishra:

Share