Hanuman Bhakt

Hanuman Bhakt यहाँ पर हनुमान जी से जुड़ी विडियो और motivation reels देखने को मिलेगी!
सभी हनुमान भक्त फॉलो करे..!

✨महाबली हनुमान की जय ✨          °
01/02/2024

✨महाबली हनुमान की जय ✨










°


















अद्भुत प्रेम::शबरी के झूठे बेर खाते हुए प्रभु श्री राम 🙏
07/01/2024

अद्भुत प्रेम::
शबरी के झूठे बेर खाते हुए प्रभु श्री राम 🙏

सच्चे राम भक्त फॉलो शेयर करे ! #राममंदिर  #अयोध्या  #रामराज्य  #राममंदिर_निर्माण  #अयोध्या_राम_मंदिर  #वायरल            ...
07/01/2024

सच्चे राम भक्त फॉलो शेयर करे !

#राममंदिर #अयोध्या #रामराज्य #राममंदिर_निर्माण #अयोध्या_राम_मंदिर #वायरल

03/01/2024

हमारे पूर्वजों ने हजारों मंदिरों को टूटते हुए देखा है
हम भाग्यशाली है जो हम राम मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं।
जय श्री राम🚩🚩

 #कलयुग_में_साकार_हो_रहा_त्रेतायुग                                                           सच बताएं आप मान लीजिएगा। त्...
02/01/2024

#कलयुग_में_साकार_हो_रहा_त्रेतायुग

सच बताएं आप मान लीजिएगा। त्रेतायुग में भगवान राम ने जब माता कौशल्या के गर्भ से जन्म लिया, तब भी शायद इतना बड़ा आयोजन न हुआ हो, जितना अब होने वाला है। जगह जगह से ऐसी ऐसी सूचनाएं आ रही हैं, जिन पर यकीन नहीं होता । देश के किसी मंदिर से कोई सामग्री आ रही है तो किसी से कोई ।

ऐसा कोई राज्य नहीं जहां से खास सामग्री न आ रही हो। नेपाल, मारीशस, अमेरिका और न जाने किस किस देश से रामलला के लिए कौन कौन से उपहार आ रहे हैं । बात देश के आम श्रद्धालुओं की करें तो उनकी वे ही जानें । उनके दिलों में तो राम नाम पर सर्वस्व लुटाने की तमन्ना है। शताब्दियों बाद जो मिल रहे हैं राम।

कलयुग में साकार हो रहा है त्रेतायुग। रहा नहीं जा रहा बिन जाए । पर हम इंतजार करेंगे, करते रहेंगे । देखिए मित्रों, यह शिकायत न कीजिए कि सोशल प्लेटफार्म पर राम पर बार बार क्यूं लिखा जा रहा है । यह तो लिखा जाएगा । जैसे जैसे उद्घाटन के दिन पास आएंगे, बार बार लिखा जाएगा।

वस्तुतः राम पर वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास ने इतना लिख दिया है कि सामान्यजन का रोम रोम खिल उठा है। विश्वास नहीं हो रहा कि जो मंदिर पांच सौ सालों से नहीं बन पा रहा था, वह अब बन गया है। तो मन बार बार करता है कि चर्चा करें तो श्रीराम की करें । कलम उठाएं तो राम पर उठाएं। राम के ही गीत सुनें राम के ही नगमें गाएं । तभी तो देखिए, देश में सर्वत्र राम चर्चा हो रही है ।

राम मंदिर पर फैसला शताब्दियों बाद आया । अब राम मंदिर निर्माण का कार्य बड़े जोर शोर से चल रहा है । मंदिर अभी उतना ही बना है कि दशकों तक तम्बू में बैठाए गए बालरूप राम को उसी स्थान पर स्थाई निवास मिले जहां त्रेता में उनका जन्म हुआ था, जहां बना उनका मंदिर 500 साल पहले तोड़ा गया था । सदियों तक अपमान का घूंट पीता देश अपने ही घर में अपनी ही अयोध्या में जिस दिन की प्रतीक्षा कर रहा था, वह दिन बहुत करीब है। जय जय सियाराम ⛳🙏⛳

फिर भी न जाने क्यों, लगता है कि ये चंद दिन जल्दी बीत जाएं और भक्तों को राम की जन्मस्थली पर माथा टेकने का अवसर मिल जाए, उस पुण्यभूमि के अनुभव और स्पर्श का अवसर मिल जाए । अवध धन्य है, अयोध्या धन्य है, बस हमारा जन्म भी धन्य हो जाए । हम भाग्यशाली हैं कि हम इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों के साक्षी बनने जा रहे हैं।

युग राम राज का आ गया..⚘️⚘️ #राममंदिर
30/12/2023

युग राम राज का आ गया..⚘️⚘️

#राममंदिर

कण-कण में राम!क्षण-क्षण में राम! आ रहे हैं - अयोध्या! श्री राम। #राममंदिर
30/12/2023

कण-कण में राम!
क्षण-क्षण में राम!

आ रहे हैं - अयोध्या! श्री राम।

#राममंदिर

28/12/2023

भगवान विष्णु जी को हमेशा सोते हुए क्यों दिखाया गया है..??

#विष्णु
#हिंदीतथ्य ゚ #गजबतथ्य

25/12/2023

हनुमान जी इतने शक्तिशाली क्यों है..??
🌼🌼❤️❤️🌼🌼
#हनुमान

Address

Muzaffarpur
847107

Telephone

+919931682959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanuman Bhakt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hanuman Bhakt:

Share