31/12/2025
पिता एयरफोर्स अधिकारी,बेटी बनी जिला फायर पदाधिकारी
सीवान:जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बारवा काला गांव के लोगों के साथ ही साथ जिले के लिए सोमवार का दिन खुशियों से भाड़ा रहा। कारण की जिले के बसंतपुर प्रखंड के बारवा काला गांव निवासी एयरफोर्स अधिकारी मदन कुमार और गृहनी अनीता देवी की पुत्री प्रिया कुमारी जिला फायर पदाधिकारी के पासिंग आउट परेड में पिता ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा केंद्र पटना में जब पुत्री को बिहार फायर सर्विस के प्रथम बैच में वर्दी में देखा तों खुशी के असू निकल गए। जब किसी कनीय पदाधिकारी के बच्चे वरीय अधिकारी बन अपने पिता के सामने पहुंचते तों पिता का गर्व सीना से चौरा हो जाता है। ठीक उसी तरह जब प्रिया अपने पिता के पास खाकी वर्दी में खड़ी हुई तों दोनों मातापिता का खुशी का ठिकान न रहा। पिता एयरफोर्स में जेडब्लूओ के पद पर कार्यरत है जबकि माता गृहनी है।मातापिता ने पासिंग आउट परेड में शामिल हो अपनी पुत्री प्रिया कुमारी के कंधे पर जब फूल लगया तों मानो सारे अरमान पूर्ण हो गए हो। मदन कुमार ने बताया की आज के समय में लड़का लड़की में कोई फर्क नहीं बस बिना झिझक के शिक्षा देने की जरूरत है।वही प्रिया कुमारी ने बताया की ये तों अभी शुरुआत है, आगे चकलर सिविल सर्विस की परीक्षा पास आईएएस बनना है। जबकि एक छोटा भाई अमित कुमार है जो मेडिकल की तैयारी में लगा हुआ है। प्रिया की गुजरात टेक्निकल विश्विधालय से स्नातक की पढ़ाई की है।
#उपलब्धि