shyam Singh rana

shyam Singh rana आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं,,?

28/08/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

11/08/2025

🚨📢 **अत्यंत आवश्यक – गोपनीयता की चेतावनी** 📢🚨

मैं, ** श्याम सिंह राणा **, आज सबको साफ-साफ बता रहा हूँ —
❌ **मैं अपनी निजी जानकारी, फोटो, वीडियो या किसी भी कंटेंट के उपयोग के लिए Facebook या Meta को कोई अनुमति नहीं देता।**

🗓️ **कल से Facebook के नए नियम लागू होंगे**, जिनमें आपकी तस्वीरों, वीडियोज़ और डेटा का इस्तेमाल उनकी मर्ज़ी से किया जा सकता है।
⏳ *आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन आज है!*

⚠️ अगर आपने यह मैसेज कॉपी करके अपने प्रोफाइल पर पोस्ट नहीं किया, तो आपको अनुमति देने वाला माना जाएगा।
📜 गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई संभव है।

🔁 **अभी कॉपी करें – अपने प्रोफाइल पर पोस्ट करें – अपने दोस्तों को जागरूक करें।**

मैं दोहराता हूँ:
🚫 **मैं Facebook या Meta को अपने किसी भी पर्सनल डेटा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता।**

\

01/08/2025

कभी फुर्सत से लिखूंगा उन तमाम खूबसूरत पलों को..
जो मैंने सोचे तो ज़रूर थे, मगर कभी जी नहीं पाया ।

कुछ मुस्कानें थीं जो चुपचाप दिल में ही रह गईं,
कुछ बातें थीं जो होठों तक आकर भी थम गईं ।

वो शामें, वो ख्वाब, वो अधूरे शौक ,
हर एक सदी की तरह,एक पल में ही बीत गईं ।

पर कभी वक़्त के पन्नों पर,तन्हाई की स्याही से,
अपने ही अधूरे कल को, पूरा करके देखूंगा ।

शायद !

26/07/2025

२६ साल पहले, हमारी सेनाओं ने इतिहास रचा था। उनका त्याग और उनकी वीरता हमें आज भी गर्व से भर देती है।

कारगिल युद्ध के वीरों को हमारा शत् शत् नमन!
🇮🇳

बचपन से आपना "बाबूजी" जईसन बने के बाड़ा शौख रहे लेकिन ई कहाँ पता रहे की "भगवान" के बराबरी संभव नईखे.
24/07/2025

बचपन से आपना "बाबूजी" जईसन बने के बाड़ा शौख रहे लेकिन ई कहाँ पता रहे की "भगवान" के बराबरी संभव नईखे.

23/07/2025

करेजा जामाना ख़राब बा हो, तनी मान-मर्यादा में रहल करअ काहेंकि लोग के नजर केतनो ख़राब होई, संस्कार आ मान-मर्यादा देख के अपने आप सम्मान करे लागी...


22/02/2024

Saudi Arabia singer 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

13/01/2024

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when shyam Singh rana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share