Prakash news live

Prakash news live मुजफ्फरपुर जिला सहित गाँव का प्रमुखता से खबर देखते रहे पेज को जरुर लाइक करें ( निष्पक्ष पत्रकारिता)👌

YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलता रहे हमें उम्मीद है चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

नगर परिषद कांटी कोठिया का बीते वर्ष नगर पंचायत से पहले बनाई गई मगर आज तक चालू नहीं हो पाई। जल मीनार आप क्या सोचते हैं।⤵️
11/07/2025

नगर परिषद कांटी कोठिया का बीते वर्ष नगर पंचायत से पहले बनाई गई मगर आज तक चालू नहीं हो पाई। जल मीनार आप क्या सोचते हैं।⤵️

10/07/2025

Bihar Band On Muzaffarpur हो गया असफल भाजपा नेता ने खुलकर दिया जवाब चोर लोग किया सड़क जाम
Hari Mohan Chaudhary Prakash news live Highlights BJP Bihar Janata Dal (United) Narendra Modi

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार गुरुवार को कांटी क्षेत्र के बगाहीं मुस्तफापुर , सलेमपुर ,म...
10/07/2025

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार गुरुवार को कांटी क्षेत्र के बगाहीं मुस्तफापुर , सलेमपुर ,मिठन सराय ,कोठीया पुर गौसी छपरा, साइन भेड़िया एवं साइन राम राय गांव में किसान मजदूर युवा जन संवाद कार्यक्रम चलाया इस क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या भी सुना इस अवसर पर लोगों ने स्वास्थ्य,सिंचाई बिजली राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा श्री कुमार के समक्ष गंभीरता से उठाया। मौके पर श्री कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया उन्होंने ने उपस्थित लोगों से केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी लिया जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गरीबों ने श्री कुमार से बताया कि मोदी सरकार द्वारा मुफ्त में राशन व नगदी राशी दिए जाने, बीमार व लाचार गरीबों को को मुफ्त में 5 लाख का इलाज की सुविधा, किसान सम्मन निधि, विश्वकर्म योजना के तहत लघु उद्योग लगाने के लिए पूंजी व औजार की सुविधा, 11 सौ रुपया सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेटियों को पढ़ने के लिए आर्थिक मदद गांव के लोगों को पर्याप्त बिजली की सुविधा एवं बेघर को पक्का मकान देने की योजना ने समाज के गरीब तबके के लोगों को व्यवस्थित जीवन जीने के लिए एक बड़ा अवसर दिया है। ऐसे में समाज के कमजोर तबके के लोगो में मोदी व नीतीश जी के प्रति काफी विश्वास जगह है इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मै जिस गांव में जा रहा हूं वहां के कार्यक्रम में लोगों का बड़ा जूटान यह साबित करता है कि समाज के गरीब तबके के लोगों का मोदी व नीतीश जी के प्रति विश्वास बड़ा है, आने वाले विधानसभा के चुनाव में वे हर हालत में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगा। उन्होंने राज्य के युवा एवं महिला के लिए नौकरी में 35% आरक्षण एवं नौजवानों के उत्थान के लिए युवा आयोग का गठन किए जाने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की सरकार के इस कदम से महिला एवं युवा वर्ग को काफी लाभ मिलेगा जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया अशोक पासवान, रमेश कुशवाहा ,संजीत यादव, राम जपु यादव ,श्री किशून राम, विजय राम , विनोद मेहरा, राम ईश्वर राम ,अजय कुशवाहा, शिवजी कुशवाहा , राजदेव साह, जगबीर पटेल , शत्रुघ्न सिंह, अजीत सिंह, राजा बाबू सिंह, अमित सिंह, सुमन कुमार सिंह, रामसागर चौधरी , प्रभाकर चौधरी, बैद्यनाथ ठाकुर, सुबोध कुशवाहा, सिकंदर राय ,कपिल साह ,मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा , उपेंद्र राय, अमित पटेल, चंदन पटेल , शिव शंकर रजक, संजय यादव ,डॉ विनोद राम , उप मुखिया कपिल सहनी , संजीव कुशवाहा उर्फ संजू , राम सोमारी देवी आदि ने जन संवाद कार्यक्रम में महती भूमिका निभाया।
Er. Ajeet Kumar Highlights Prakash news live BJP Bihar

10/07/2025

नगर आवास मंत्री से पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया मुलाकात कांटी पूर्व नगर अध्यक्ष गजेंद्र पासवान ने इन मुद्दा का किया समाधान

Highlights
Prakash news live Er. Ajeet Kumar
Indian National Congress

कांटी थाना क्षेत्र के विशुनपुर सुमेर गांव में  31 दिसंबर 2000 को जन्मे संजीत राज ने मई 2025 में प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउ...
10/07/2025

कांटी थाना क्षेत्र के विशुनपुर सुमेर गांव में 31 दिसंबर 2000 को जन्मे संजीत राज ने मई 2025 में प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) की अंतिम परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। यह उपलब्धि सिर्फ एक शैक्षणिक सफलता नहीं, बल्कि उनके अथक संघर्ष आत्म-अनुशासन और अटूट लगन की गाथा है संजीत ने अपनी इस यात्रा के दौरान परिवार दोस्तों और सहयोगियों के अमूल्य समर्थन को स्वीकार किया उन्होंने विशेष रूप से अपने पिता की मेहनत और त्याग को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया जिन्होंने उन्हें कई बार टूटने के कगार पर पहुंचने से बचाया संजीत ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें व्यक्तिगत जीवन में कई बलिदान देने पड़े और कुछ रिश्तों को भी पीछे छोड़ना पड़ा लेकिन आज उन्हें ये सभी त्याग सार्थक लग रहे हैं संजीत ने अपनी इस सफलता को अपने पूरे परिवार को समर्पित किया उन्होंने कहा यह सफलता केवल मेरी नहीं बल्कि उन सबकी है जो मेरे साथ थे। पापा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं और आज उन्हें गौरव महसूस कराना ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। संजीत राज के लिए यह एक नई शुरुआत है, जो उनके आने वाले पेशेवर जीवन के लिए एक मजबूत नींव रखेगी।
Prakash news live Highlights

10/07/2025

नगर परिषद कांटी में सभापति व उपसभापति वार्ड पार्षद के साथ किया समीक्षा बैठक विकास होगी ?
Highlights
Prakash news live मोहम्मद हैदर आजाद जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर

कांटी थर्मल आईबी के सभागार परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बीएलओ के बैठक को संबोधित किया एवं उन्होंने निर्वाचन ...
10/07/2025

कांटी थर्मल आईबी के सभागार परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बीएलओ के बैठक को संबोधित किया एवं उन्होंने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन को विस्तार पूर्वक बताया जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र प्रारूप फॉर्म अपलोड करने के कार्य में तेजी लाये इसमें किसी तरह की शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई हर हाल में होगी एवं कार्रवाई से निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराई जाएगी जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद स्थानीय अधिकारियों को भी सख्त लहजों में भी कहा कि वे इस कार्य में तेजी करवाये एवं पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य को जल्द से जल्द संपन्न कराये जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ से कहा कि 2003 के मतदाता सूची का भी अध्ययन करें इससे उन्हें यह कार्य करने में काफी सहूलियत होगी इस मौके पर एसडीएम पश्चमी श्रेया श्री, एडीएम आपदा सह कांटी विधानसभा के ईआरओ शैलेश कुमार चौधरी, कांटी बीडीओ आनंद कुमार विभूति, सीओ सुश्री ऋषिका, नगर परिषद कांटी के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी बैठक में उपस्थित थे।
Prakash news live Highlights #जिला_प्रशासन_मुजफ्फरपुर

कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 नरसंडा ओवरब्रिज पुल पर तेज रफ्तार की पिकअप ने कांटी से मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट जा रहे अधिवक...
10/07/2025

कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 नरसंडा ओवरब्रिज पुल पर तेज रफ्तार की पिकअप ने कांटी से मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट जा रहे अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर के मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिवक्ता विनोद ठाकुर टक्कर के बाद सड़क पर गिर गए और उनकी मोटरसाइकिल पिकअप में फंसकर काफी आगे बढ़ गई और स्थानीय लोगों के पीछा करने के उपरांत ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया वहीं घायल अधिवक्ता श्री ठाकुर का इलाज कांटी अस्पताल में कराया गया है स्थानीय पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्ज में ले लिया है वही कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले में विधि सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Police Prakash news live Highlights

10/07/2025

मुजफ्फरपुर जनसुरज प्रेस कॉन्फ्रेंस
Jan Suraaj Highlights Prakash news live

शोहदा-ए-करबला कॉन्फ्रेंस कांटी प्रखंड के कलवारी में होने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है.
10/07/2025

शोहदा-ए-करबला कॉन्फ्रेंस कांटी प्रखंड के कलवारी में होने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है.

09/07/2025

बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मसाला कार्यक्रम का आयोजन, छात्र को किया गया सम्मानित
Prakash news live Highlights

09/07/2025

मुजफ्फरपुर मौसम अपडेट बारिश हुआ शुरू

Address

Kanti
Muzaffarpur
843109

Telephone

+917033576559

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share