Prakash news live

Prakash news live मुजफ्फरपुर जिला सहित गाँव का प्रमुखता से खबर देखते रहे पेज को जरुर लाइक करें ( निष्पक्ष पत्रकारिता)👌
(202)

YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलता रहे हमें उम्मीद है चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

01/09/2025

Prakash news live Highlights

अविका एडुवसिटी एंव भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी इंदौर से पटना स्थित होटल में आनरेरी डायरेक्टर कोवैकोसीन 2025 का आयोजन किया ग...
01/09/2025

अविका एडुवसिटी एंव भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी इंदौर से पटना स्थित होटल में आनरेरी डायरेक्टर कोवैकोसीन 2025 का आयोजन किया गया जिसमें 25 हस्तियों को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि कांटी विधानसभा के लड्डू सहनी को भी सम्मानित किया गया

अटल सभागार मे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद अफरीदी रहमान ने चलो भाजपा की ओर कार्यक्रम कर मुस्लिम समाज के सैकङो लो...
01/09/2025

अटल सभागार मे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद अफरीदी रहमान ने चलो भाजपा की ओर कार्यक्रम कर मुस्लिम समाज के सैकङो लोगो को एनडीए सरकार की सर्व समाज की विकास नीति और विकासात्मक पहल की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी।आगे उन्होने कहा की आज अल्पसंख्यक समुदाय एनडीए की तरफ मुखातिब है और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव मे एनडीए सरकार बनना तय है पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा की एनडीए सरकार कोई भी काम करने मे भेद भाव नही करती है और सभी को एक समान मानती है।मुजफ्फरपुर मे कैसर अस्पताल हवाई यातायात शुरू होने की भी चर्चा की जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा की गंगा जमुनी तहजीब रही है भारत की।आजादी की लङाई से लेकर भारत मे वैश्विक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान को जागृत करने वाले रहे है हमारी भाजपा ने ही डाॅ अब्दुल कलाम को देश के सर्वोच्च पद पर काबिज किया और राष्ट्रपति बनवाया संचालन अमित विक्रम,धन्यवाद ज्ञापन डॉ साकेत शुभम् ठाकुर ने किया उपस्थित लोगो मे पूर्व विधायक मो जमाल,मदरसा बोर्ड सदस्य खुर्शीद अनवर,महामंत्री मनोज तिवारी,रविशंकर कुशवाहा,सह कोषाध्यक्ष डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, मिडिया प्रभारी दीपक शर्मा,मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर शर्मा,डाॅ मोनालिसा राॅय,ओमकार पासवान, महेश पासवान, हम नेता अमित कुमार,अल्पसंख्यक मोर्चा के शामिल लोगो मे महामंत्री मो इस्तेयाक, कुलदीप सिंह,उपाध्यक्ष मो नौशाद, अब्दुल्ला,खुर्शीद आलम, मेराज, अरमान,आशिफ सिद्दीकी, अख्तरी खातून,जुबेदा खातून,महिदा खातून,अमन,नूर अलम, श्वेता सिंह,साकिब, अमानतुल्लाह,अल्ताफ राशिफ,सैयद काशिव विकास साह,छोटू कुमार मोहम्मद निज़ाम मोहम्मद महफूज़,मोहम्मद अज़हर शामिल रहे।

लोक चेतना दल के तत्वाधान में दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के नेतृत्व में गोबरसही में सड़क पर जलजमाव तथा नलजल का पा...
01/09/2025

लोक चेतना दल के तत्वाधान में दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के नेतृत्व में गोबरसही में सड़क पर जलजमाव तथा नलजल का पानी लोगों नहीं मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में केदार प्रसाद गुप्ता, पंचायती राज विभाग के माननीय मंत्री के मुजफ्फरपुर गोबरसही स्थित आवास का घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम दुर्गा स्थान से नारेबाजी करते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं व आमजन के सहयोग से किया गया धनवंती देवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बोले कि गोबरसही में सड़क पर जलजमाव तथा नलजल का पानी लोगों नहीं मिलने को लेकर कईएक बार पत्राचार किया गया। उन्होंने कहा कि गत माह को भी पत्र दिया गया था लेकिन किसी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई नहीं होने तथा गंभीर समस्या के बावजूद माननीय मंत्री द्वारा ठोस व कारगर उपाय नहीं किए जाने से प्रतीत होता है कि वे जन समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने कहा कि प्रत्येक दिन डुमरी-गोबरसही-सकरी सरैया रोड जो पटना मार्ग को जोड़ती है, उस पर बारहों- मास गंदा पानी का जलजमाव रहता है जिससे राहगीर व ग्रामवासी को काफी परेशानी हो रही है राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि क्या कारण है कि नाला निर्माण में विलंब हो रहा है क्या जन समस्या से सत्ताधारियों को इससे कोई मतलब नहीं है यह मंत्री जी के लिए शर्म की बात है घेराव-प्रदर्शन कार्यक्रम में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आनंद कुमार झा, मुजफ्फरपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो०यूनुस, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, मिथलेश देवी, किरणा देवी, उर्मिला देवी, इंदिरा देवी, रीतलाल साह, अवधेश यादव, पनवा देवी, समीना खातून, जुली खातून, शबाना खातून, सूरज कुमार, सरोज राम, राज कुमार, राहुल कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में इंडिया गठबंधन के राजद नेता हैदर आजाद ने कार्यकर्ता ने के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा।
01/09/2025

वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना में इंडिया गठबंधन के राजद नेता हैदर आजाद ने कार्यकर्ता ने के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा।

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दिन भीषण गर्मी के बीच तेजस्वी-राहुल का जोश हाई...
01/09/2025

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दिन भीषण गर्मी के बीच तेजस्वी-राहुल का जोश हाई...

01/09/2025

किसान की बेटी में संघर्ष करने के बाद ग्रामीण बैंक क्लर्क में हुई चयनित, कोचिंग संचालक ने किया सम्मानित

01/09/2025

नुतन साहित्यकार परिषद कांटी में अमृता प्रीतम की जयंती मनाई गई,जिद भरी कहानी देख लीजिए

भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिमी कुशल श्रमिक प्रकोष्ठ के मुन्ना कुमार को मनोनीत किये गए जिसपर उन्होंने ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्...
01/09/2025

भाजपा मुजफ्फरपुर पश्चिमी कुशल श्रमिक प्रकोष्ठ के मुन्ना कुमार को मनोनीत किये गए जिसपर उन्होंने ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी को धन्यवाद व्यक्त किया है साथ ही शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब के अध्यक्ष धनंजय कुमार, देवांशु किशोर,आशुतोष ठाकुर, मुखिया नवीन कुमार, कौशल दुबे,भूपेन्द्र कुमार,नगर मंडल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,उपसभापति अजय गुप्ता, जिला महामंत्री सम्राट कुमार ,रामनाथ गुप्ता,विकाश चौबे, आदि ने बधाई दी।
Prakash news live Bharatiya Janata Party (BJP) Highlights BJP Bihar
Indian National Congress Janata Dal (United) BJP Muzaffarpur

01/09/2025

वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी के माता जी पर गलत टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ता ने किया विरोध मार्च
Prakash news live Highlights Bharatiya Janata Party (BJP) R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav Indian National Congress Janata Dal (United) BJP Bihar Prakash news live Hari Mohan Chaudhary

31/08/2025

नवीन नवयुवक गणेश पूजा समिति कांटी

31/08/2025

गणेश पूजा के पांचवा दिन महा आरती का आयोजन देख लीजिए

Address

Kanti
Muzaffarpur
843109

Telephone

+917033576559

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share