Digital Gyan

Digital Gyan hello dosto,
current news, Sports News & Motivation ke liye .. follow Kare .. �

07/08/2023

😱पहले pension बाद में vote 😱

07/08/2023

💔हार्ट अटैक 💔
से बचने का
अचूक उपाय।

25/07/2023

मणिपुर Violenc में दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई हैं। 😭😱😭

25/07/2023

मणिपुर Violence में दरिंदों ने कारगिल युद्ध के जवान के पत्नि को भी नही छोड़ा।😭

25/07/2023

मणिपुर Violence के बीते
76 दिन बाद "फेंकू बाबा"
अब नींद से जग गए हैं।😰😭थोड़ा तो शर्म करलो।

आकाश में शाम के समय देखे गए यह दृश्य क्या हैं?
23/07/2023

आकाश में शाम के समय देखे गए यह दृश्य क्या हैं?

09/07/2023

सच्ची घटना पर आधारित
इस पूरी Video को जरूर देखे।

09/07/2023

सच्ची घटना पर आधारित
इस पूरी Video को जरूर देखे।😱

29/06/2023

भारतीय रेलवे में नई सुविधाओं को जोड़ा गया हैं
जन हित में जारी
*रेलवे सूचना*
======================
1 जुलाई 2023 से बदल गए रेलवे के ये 10 नियम....
======================
1) वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा. रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी.
...................................
2) 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी रकम वापस मिलेगी.
...................................
3) 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। एसी कोच के लिए टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 बजे तक जबकि स्लीपर कोच के लिए 11 से 12 बजे तक होगी।
...................................
4) 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर टिकट नहीं मिलेंगे, बल्कि टिकट आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा.
..................................
5) जल्द ही अलग-अलग भाषाओं में रेलवे टिकटिंग की सुविधा शुरू होने वाली है. अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलते हैं, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अलग भाषाओं में टिकट बुक किए जा सकेंगे।
......................
6) रेलवे में टिकट के लिए हमेशा मारामारी रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
......................
7) व्यस्त समय के दौरान बेहतर ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए एक वैकल्पिक ट्रेन समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।
......................
8) रेल मंत्रालय 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेनें चलाएगा।
..................................
9) रेलवे 1 जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
......................
10) सुविधा ट्रेनों में टिकट रिफंड करने पर किराए का 50% रिफंड किया जाएगा। इसके अलावा AC-2 पर 100/- रुपये, AC-3 पर 90/- रुपये, स्लीपर पर 60/- रुपये प्रति यात्री काटे जायेंगे.
जनहित में जारी
..................................................
ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं, गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर जागेगा रेलवे....
======================
आपको 139 पर कॉल करके अपने पीएनआर पर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा सक्रिय करनी होगी।
...................................
रेलवे ने रात में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से पहले वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू की है।
..................................
डेस्टिनेशन अलर्ट क्या है
======================
> इस फीचर को डेस्टिनेशन अलर्ट नाम दिया गया है।
======================
सुविधा चालू होने पर गंतव्य स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बज जाएगा।
..................................
> फीचर को एक्टिवेट करने के लिए
...................
अलर्ट टाइप करने के बाद
...................
-पीएनआर नंबर टाइप करना होगा
और इसे 139 पर भेज दें.
...................
> 139 पर कॉल करना होगा.
कॉल करने के बाद भाषा चुनें और फिर 7 डायल करें।
...................
7 डायल करने के बाद पीएनआर नंबर डायल करना होगा। इसके बाद यह सेवा सक्रिय हो जायेगी
...................................
> इस फीचर को वेक-अप कॉल का नाम दिया गया है।
......................
रिसीव होने तक मोबाइल की घंटी बजती रहेगी
......................
इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल की घंटी बज जाएगी। यह घंटी तब तक बजती रहेगी जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव करते ही यात्री को बताया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है।
..................................................
🙏🏻 *कृपया यह संदेश सभी को भेजें।*

Address

#55/N(Kalitash George), 19th Cross Road, 1st Stage Industrial Suburb Vidhyaranyapuram
Mysore
570008

Telephone

+9525950367

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital Gyan:

Share