Bihar33 News

Bihar33 News संवाद, NEWS , vichardhara , प्रचार, जन गन की आवाज : 9123036594

07/09/2025

वैशाली : महनार विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमरा भीड़ , ।। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित।


इस सम्मेलन में हजार-हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। चारों ओर उमेश सिंह कुशवाहा जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

अपने संबोधन में उमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विकास और व्यवस्था को जमीन पर उतारा गया है, उसी गति से आगे भी और काम होंगे।
उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में “225 पार” के लक्ष्य के साथ एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एक बार राज्य में NDA की सरकार बनेगी।
Umesh Singh Kushwaha Nitish Kumar

07/09/2025
07/09/2025

एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन
महनार विधानसभा से जदयू के गद्दावर नेता पूर्व विधायक, बिहार प्रदेश अध्यक्ष:: उमेश सिंह कुशवाहा का चुनावी सौगात।।

06/09/2025

विधायक बनते ही भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे”
🔹 जनता से वादा – “कर्तव्यों को जमीन पर लाकर करेंगे विकास”


समस्तीपुर:
मोरवा विधानसभा क्षेत्र (संख्या-135) से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के संभावित उम्मीदवार बीरजेन्दु कुमार सिंह उर्फ बी.के. सिंह ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के मौजूदा विधायक रणविजय साहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

बी.के. सिंह ने कहा कि “जनता के साथ छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम विधायक बनते ही भ्रष्टाचार में लिप्त माननीय को जेल भेजने का काम करेंगे और अपने कर्तव्यों को जमीन पर उतारकर जनता की सेवा करेंगे।”

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उनका एजेंडा सिर्फ विकास और सुशासन पर आधारित होगा।

#विधानसभा
BJP Samastipur

06/09/2025
03/09/2025

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी कौन है ?

समस्तीपुर (मोहिउद्दीननगर विधानसभा):
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिले के 137 मोहिउद्दीन नगर विधानसभा से कई दावेदार मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी क्रम में स्वर्गीय मंत्री रामचंद्र राय के सेवक और करीब 35 वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भाई वीरेंद्र उर्फ अजय राय ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है।
अजय राय लंबे समय से पार्टी के लिए कार्य करते आ रहे हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन राजद परिवार को समर्पित कर दिया।

उनका कहना है कि वर्षों की सेवा के बावजूद पार्टी की ओर से उन्हें अब तक उचित सम्मान नहीं मिल पाया है। लेकिन इस बार वे मोहिउद्दीन नगर से अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं और जनता से लगातार संपर्क में हैं।

02/09/2025

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा: महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों में तेज़ी से बढ़ रही हलचल ।
किन्हें मिलेगा टिकट???

समस्तीपुर/मोहिउद्दीन नगर, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी बीच मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 137) में महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है।

राजद के पूर्व विधायक Ejya Yadav , Mohiuddin Nagar के प्रखंड प्रमुख : जवाहर लाल राय, के वरिष्ट नेता Manoj Prasad Sunil , पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, Ram Mohan Roy इत्यादि
कई दावेदार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक स्वर्गीय रामचंद्र राय पूर्व मंत्री के सुपुत्र Er Vidya Sagar (इंजीनियर विद्यासागर) भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है और स्थानीय मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं।

राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि इंजीनियर विद्यासागर को महागठबंधन की ओर से राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के टिकट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन उनके समर्थक पहले ही उत्साह में हैं और लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

स्थानीय जनता अब यह देखने के इंतज़ार में है कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की ओर से किसे टिकट मिलता है ।।।।???

Samastipur युवा राजद सरायरंजन एडवोकेट कौशिक राज137मोहिउद्दीननगर विधानसभा Mohiuddinnagar Samastipur Town R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav

#मोहिउद्दीननगर #बिहारराजनीति #विधानसभा #नीतीश #तेजस्वी

31/08/2025

समस्तीपुर में RJD नेता के बेटे का शव बरामद, हत्या की आशंका।।

समस्तीपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब राजद (RJD) नेता के बेटे का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव पर हाथ और आंख के पास चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह एक सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या है।

मृतक के पिता, जो राजद से जुड़े स्थानीय नेता हैं, ने पुलिस प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि उनके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

🌟 बिहार बदलाव सभा  🌟 मोहिउद्दीन नगर विधानसभा अंतर्गत चकसाहो पंचायत के वार्ड नंबर 08 में बिहार बदलाव सभा सफलतापूर्वक  किय...
30/08/2025

🌟 बिहार बदलाव सभा 🌟
मोहिउद्दीन नगर विधानसभा अंतर्गत चकसाहो पंचायत के वार्ड नंबर 08 में बिहार बदलाव सभा सफलतापूर्वक किया गया ।।
मुख्य अतिथि- श्री सुधीर शर्मा जी (प्रदेश चुनाव अभियान समिति, संयोजक , जनसुराज ) के रूप में रहे

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
उक्त बातों के साथ मोहिउद्दीन नगर के बेटा के नाम से चर्चित Rahul Kumar Singh ने लोगो को बदलाव लाने का विचार रखा।

कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री राजेश राम जी और संचालन श्री सुजीत कुमार ने किया। ।साथ में श्री अनिल सिंह जी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष),श्री साकेत कुमार जी (जिला किसान अध्यक्ष), CA धीरज जी,प्रभात कुमार राय जी,श्री रवीन्द्रनाथ ठाकुर जी, उमैर अहमद जी,श्री राम बाबु सिंह जी,श्री शक्ति सिंह जी,श्री करणजीत जी,श्री विश्वजीत कुमार जी, श्री शिवम कुमार जी, के साथ हजारों लोग शामिल हुए।।

आयोजक
राहुल कुमार सिंह
युवा प्रदेश नेता

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा।
#मोहिउद्दीननगर #जनसुराज

30/08/2025

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा: महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों में तेज़ी से बढ़ रही हलचल ।
किन्हें मिलेगा टिकट???

समस्तीपुर/मोहिउद्दीन नगर, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी बीच मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 137) में महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है।

राजद के पूर्व विधायक Ejya Yadav , Mohiuddin Nagar के प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय, के वरिष्ट नेता Manoj Prasad Sunil , पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, Ram Mohan Roy इत्यादि
कई दावेदार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक स्वर्गीय रामचंद्र राय पूर्व मंत्री के सुपुत्र Er Vidya Sagar Roy / Vidya Sagar (इंजीनियर विद्यासागर) भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है और स्थानीय मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं।

राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि इंजीनियर विद्यासागर को महागठबंधन की ओर से राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के टिकट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन उनके समर्थक पहले ही उत्साह में हैं और लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

स्थानीय जनता अब यह देखने के इंतज़ार में है कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की ओर से किसे टिकट मिलता है ।।।।???

Samastipur युवा राजद सरायरंजन विधानसभा Mohiuddinnagar Samastipur Town R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav

#मोहिउद्दीननगर #बिहारराजनीति #विधानसभा #नीतीश #तेजस्वी

कृपया ध्यान से देखें अगर ये 8 वर्षीय बच्चा आपको कहीं दिखे तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर ,इस बच्चे को ढूंढने में हमारी...
29/08/2025

कृपया ध्यान से देखें अगर ये 8 वर्षीय बच्चा आपको कहीं दिखे तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर ,इस बच्चे को ढूंढने में हमारी मदद करें।। Help help help ।🙏🙏

29/08/2025

बिहार :: 2025 में होने वाली विधानसभा को लेकर कई चर्चे चल रहे हैं । वहीं समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवारों का संख्या काफी नजर आ रहा है ।जिसमें कई उम्मीदवार अपने दावेदारी ठोक रहे हैं ।।
किन्हें मिलना चाहिए मोहिउद्दीन नगर विधानसभा से महागठबंधन कि दावेदारी????
Manoj Prasad Sunil
Ejya Yadav
Ram Mohan Roy
#जवाहरलाल
#विद्यासागर
#बुलगानिन

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar33 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar33 News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share