Bihar33 News

Bihar33 News संवाद, प्रचार, जन गन की आवाज :मोहिउद्दीन नगर विधानसभा

12/07/2025
10/07/2025

सांप के डसने से महिला की मौत, पति दिल्ली में करता है मजदूरी

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैया पंचायत के वार्ड 07 नुन्फर गांव में बीती रात सांप के डसने से 31 वर्षीय पार्वती देवी की मौत हो गई। वह घर में सो रही थीं। रात करीब 1:15 बजे सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया। मृतका के पति रामनाथ महतो दिल्ली में रहते हैं। उन्हें खबर दी गई तो वह भी दिल्ली से आए ।
सुनिए पूरी जानकारी।।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह और स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र कुमार सिंधु, जो नंबर 5 स्क्वाड्रन ‘टस्कर्स’ से थे, राजस्थान ...
09/07/2025

फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह और स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र कुमार सिंधु, जो नंबर 5 स्क्वाड्रन ‘टस्कर्स’ से थे, राजस्थान के चूरू में जगुआर ट्रेनर विमान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह राजस्थान के जोधपुर से थे और स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र कुमार सिंधु हरियाणा के रोहतक से थे।

03/07/2025

2011 में हुए शिलान्यास , 60 किलोमीटर की सड़क में से मात्र 15 किलोमीटर की हो पाई है 15 वर्षों में काम।

ताजपुर से बख्तियारपुर फोरलेन का क्या है ?काला सच!!! आइए आज हम बताने का प्रयास करते हैं ?

ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क परियोजना का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब तक ताजपुर से चकलालशाही तक का सफर हुआ संपन्न
राहत भरी खबर है।
#ताजपुर से #बख्तियारपुर

30/06/2025

क्या चाहते हैं सरायरंजन के जनता ???
सरायरंजन का अगला विधायक कौन ?????

2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं विधानसभा में लड़ने वाले कई उम्मीदवार निर्दलीय रूप से भी कार्यक्रम शुरू कर दिए है ,इसी बीच कई दिनों से चर्चा में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कुणाल कुमार जनसंपर्क करते हुए माननीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के खिलाफ लगातार लोगों के बीच।।।।....

मैं कभी विजय चौधरी का जगह लेना नहीं चाहूंगा ना ही उन जैसा नेता बनना चाहूंगा जो अपने विधानसभा की समस्याओं को छोड़कर नीतीश कुमार क्या पहनेंगे ,खाएंगे वो व्यवस्था करते हो वैसे नेता बन्ना मेरे बस की नहीं।
मैं सरायरंजन में यहां के लोगों के हक मांग करने आया हूं, सरायरंजन में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का मांग करने आया हूं ।
बदलाव यात्रा चालू है और बदलाव होकर रहेगी !!!
उक्त बातें सराय रंजन विधानसभा के उभरते हुए युवा नेता Kunal Kumar ने कहां ।।
सुनिए पूरी Journalist Sudhir Kumar के साथ ।

Vijay Kumar Choudhary
युवा राजद सरायरंजन विधानसभा Sarairanjan Ka Beta विद्यापतिधाम fans BJP Samastipur Samastipur Samastipur Town Vision Of Nitish Kumar Kumar Ranjeet Nitish Kumar Nityanand Rai Bihar - बिहार

28/06/2025

राजनीति के लिए मोहिउद्दीन नगर क्यों ?

मोहिउद्दीन नगर मेरा ससुराल है और मैं यहां की दशा दुर्दशा को देखकर यहां से राजनीतिक शुरूआत किया। 2013 की बाढ़ से परेशान लोगों के बीच तक पहुंच मैं यह निर्णय लिया की मोहिउद्दीन नगर में रहकर यहां के लोगों के हित में काम करना है अति पिछड़ा पिछड़ा और वंचित लोगों को उनके हक का काम कर देना है ।।
उक्त बातें मोहिउद्दीन नगर के वर्तमान विधायक Rajesh Kumar Singh ने कहा ।।
साथ ही अपने जीवन में राजनीतिक शुरुआत समस्या एवं मोहिउद्दीन नगर में राजनीतिक स्तर को बताते हुए अपनी कार्यों का विवरण दिए।।

BJP Samastipur Samastipur Samastipur Town Mohiuddin Nagar fans
Rajkapoor singh Ejya Yadav Ram Mohan Roy Rahul Kumar Singh Vijay Kumar Choudhary ReporterRavi Bihar33 News Vision Of Nitish Kumar Samastipur, Bihar

28/06/2025

बैंक से लोन लेकर घर बनाने के उपरांत लोन अमाउंट जमा न कर पाने पर बैंक कर्मियों पहुंचे ताला लगाने घर।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैया पंचायत वार्ड संख्या 6 निवासी शिवचंद्र साहनी ने बैंक से 11 लाख रुपया लोन लेकर घर बनाया उसके बाद लगभग ₹500000 लोन राशि बाकी रहने पर बैंक कर्मियों को लोन अमाउंट जमा देने से असमर्थ रहे उपरांत बैंक कर्मी पुलिस प्रशासन के साथ उक्त व्यक्ति के घर पर ताला लगाकर घर को शिज़ करने पहुंचे लेकिन बैंक कर्मी घर को शिज़ करने में या तारा लगाने में असमर्थ रहे।

25/06/2025

🗣 “हमने वादे कर दिए... अब आगे राम जाने” — यही है आज की राजनीति का असली चेहरा।
❌ चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे, बाद में ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ना।
✅ अबकी बार — जो बोले वो करे, और जो करे वो दिखे… ऐसा नेता चुनिए।
Kunal Kumar ....

#कुणालकुमार #सरायरंजनविधानसभा #सरायरंजन #विद्यापतिनगर #कुणालकुमार

23/06/2025

सरायरंजन :: विधानसभा क्षेत्र में लगातार 15 वर्षों से विधायक, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता Vijay Kumar Choudhary के खिलाफ लगातार उनके कार्यों को लेकर टिप्पणियां कर रहे हैं Kunal Kumar ।।
क्या विधानसभा क्षेत्र में माननीय के द्वारा की गई कार्यों का कोई संक्षिप्त सटीक वितरण नहीं है क्या विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुई है क्या वाकई में विधायक जी द्वारा सरायरंजन के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।???

23/06/2025

Mohiuddin Nagar ::: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आगमन मोहिउद्दीन नगर में हुआ तो यहां के लोगों ने बड़े धूम धाम से स्वागत किया।।
हजारों की संख्या में लोगों ने जनसुरज जिंदाबाद प्रशांत किशोर जिंदाबाद की नारे लगाई
क्या मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में देगी टक्कर??
और कौन होगा उम्मीदवार पूछता है बिहार।???
Rahul Kumar Singh //

20/06/2025

3 महीनों में लगातार 50 से अधिक सड़क का हुआ निर्माण विधायक राजेश कुमार सिंह ने मुख्य सड़कों का उद्घाटन कर दिए सौगत।
यह हमारा सौभाग्य है कि हम मोहिउद्दीन नगर के लोगों के काम आ रहे हैं।। Rajesh Kumar Singh
#विधायक

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar33 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar33 News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share