30/10/2025
समस्तीपुर विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी डॉक्टर मनोज कुमार के बयान पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके चरित्र और व्यवहार पर सवाल उठाए....
2025 विधानसभा में कई प्रत्याशी क्षेत्र में चुनावी दौर पर लड़ रहे हैं, वही देखा गया कि बीते दो-तीन महीना से जदयू के उम्मीदवार के रूप में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे डॉ मनोज कुमार, लेकिन अंत में टिकट Ashwamedh Devi द को( जदयू) एनडीए के द्वारा दिया गया। इसके बाद डॉक्टर मनोज तुरंत दल बदल जन सुराज के उम्मीदवार बने और उन्होंने पूर्व में कहा था कि हम जदयू के कार्यकर्ता है और जदयू के साथ है समता पार्टी के समय से ही हम जदयू के लिए काम कर रहे हैं हमारे परिवार समता पार्टी से जुड़ी है ,लेकिन अंत में जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो दल बदल कर उन्होंने जनसुराज का दामन थामा और समस्तीपुर विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं वहीं दूसरी ओर एनडीए एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने डॉ मनोज के विचार व्यवहार और एनडीए के विचारधारा को तोड़ने और गलत बातों और बयानों को रखने पर क्या कुछ कहा सुनिए इस खास रिपोर्ट में...
चुकी: जैसे कि हम जानते हैं बीते कई महीनो से जनसुराज के लिए लाखों पैसे खर्च कर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, चेतना झाम,अंत में पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दी जाती है और पता चलता है कि जनसुराज में प्रत्याशी बदलकर डॉक्टर मनोज कुमार को घोषणा कर दी है, जिससे जनसुराज कार्यकर्ता एवं विचारधारा पर सवाल उठाती है..
Nitish Kumar BJP Samastipur BJP Bihar Ashwamedh Devi