CNI News

CNI News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CNI News, Media/News Company, .

22/07/2024

मुजफ्फरपुर स्थित सुरंगमा कला केंद्र में गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सुरंगमा कला केंद्र की निदेशक पुष्पा प्रसाद ने सभी लोगों का स्वागत किया।

गोल्डन स्टेप सीजन-थ्री 2023 ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजनमुजफ्फरपुर : पंकज डी डांस टीम द्वारा संजय सिनेमा स्थित दामोदरपुर म...
30/01/2023

गोल्डन स्टेप सीजन-थ्री 2023 ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर : पंकज डी डांस टीम द्वारा संजय सिनेमा स्थित दामोदरपुर में गोल्डन स्टैप सो सीजन-थ्री का ग्रैंड फिनाले का विधिवत आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर शहर के परवेज आलम, गणेश गुप्ता, बिट्टूू गुप्ता, वादूद अहमद, राजीव रंजन व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजन पंकज डी डांस ने बताया कि सीजन-थ्री में बच्चों में पहले से अधिक हुनर और उत्साह देखने को मिला।

विजेता बच्चों को मोमेंटो, टॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। गणेश वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

निर्णायक मंडल में रॉकी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुजफ्फरपुर डांसर एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन अमर राज सक्सेना द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल शेखावत, पंकज अग्रवाल, शिशिर, बादल, सूरज, सुनील, अविनाश, ऋषभ ईऑन समेत कई कोरियोग्राफर मौजूद रहे।

15/11/2022

मिठनपुरा स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बाल दिवस।

18/10/2022

ऑल इंडिया सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट, दिल्ली एवं ऑर्गेनिक ग्रीन इंटरनेशनल मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में ओ जी आई के निदेशक नवल किशोर मंडल ने किसानों को जैविक खेती के बारे में बताया कि कैसे हम जैविक खेती करें और अपनी आय को दोगुना करें।

08/08/2022

बिग ब्रेकिंग।नई दिल्ली।भाजपा ने अपने नेताओं को किसी भी परिस्थिति का मुकाबला के लिए तैयार रहने को कहा । बिहार में महाराष्ट्र मॉडल पर काम करने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। जनता दल यू अगर राजद के साथ जाकर सरकार बनाती है तो जनता दल यू का एक बड़ा धरा टूटकर आरसीपी सिंह के साथ मिल सकता हैं। आरसीपी सिंह से कई विधायकों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है: सूत्र

07/08/2022

ब्रेकिंग जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपरोक्ष रूप से बीजेपी पर बोला हमला उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चिराग मॉडल की तरह आरसीपी मॉडल बनाकर जनता दल यू को कमजोर करने की थी योजना.

मुजफ्फरपुर : गुरु शिक्षा सम्मान समारोह में इन शिक्षकों का किया गया सम्मानमुजफ्फरपुर : शहर के खबड़ा स्थित होटल रेणुका पैले...
02/05/2022

मुजफ्फरपुर : गुरु शिक्षा सम्मान समारोह में इन शिक्षकों का किया गया सम्मान

मुजफ्फरपुर : शहर के खबड़ा स्थित होटल रेणुका पैलेस में बहुप्रतिष्ठित संस्थान एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गुरु शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रणव कुमार, बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह डीएसडब्लू प्रो. डॉ. अजीत कुमार, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया, एसकेजे लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जयंत कुमार, डीईओ अब्दुल सलाम अंसारी व वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों, निजी कोचिंग के प्रतिष्ठित शिक्षकों को विद्यार्थियों के हित में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पिछले सोलह वर्षो से विद्यार्थियों के हित में काम कर रही है और संस्था ने अब तक मुजफ्फरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में हजारों छात्रों का सकुशल मार्गदर्शन किया है।

डीएम ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी सम्मानितों तथा आयोजक एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बधाई दी। इस दौरान सभी अतिथियों ने एक्यूरेट द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए एक्यूरेट को तथा सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

साथ ही साथ एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई संस्था फर्स्ट ट्रिप के शुरुआत करने की घोषण की। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य टूरिज्म के अलावा एजुकेशनल टूरिज्म, छात्रों का स्किल का विकास, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और साथ ही छात्रों का प्लेसमेंट तक सहयोग करेगा। ये संस्था बहुत जल्द सक्रिय रूप से काम करेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक कुमुद रंजन, फर्स्ट ट्रिप के संस्थापक और सह संस्थापक साकेत रंजन, मोहम्मद मेराज तथा सहयोगी अमित कुमार और सैयद जहीर अब्बास थे।

04/03/2022
मुजफ्फरपुर।*एनसीसी कैंडेट्स को सेना में शामिल होने का मिला टिप्स* सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जयस...
04/03/2022

मुजफ्फरपुर।
*एनसीसी कैंडेट्स को सेना में शामिल होने का मिला टिप्स*

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जयसरोटिया ने आज एनसीसी कैडेट्स को सेना में शामिल होने का टिप्स दिया। एलएस कॉलेज के ऑडोटोरियम में
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक एलएस कॉलेज के ऑडोटोरियम में उन्होंने 32 बिहार बटालियन के लगभग 450 से अधिक एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में शामिल होने के लिए एनसीसी कोडेट्स के पास सुनहरा अवसर होता है। सेना के सभी विंग में एनसीसी सर्टिफिकेट धारी को विशेष छूट मिलता है।उन्होंने गर्ल्स कैडेट्स को महिला मिलिट्री फोर्स में भर्ती होने की प्रक्रिया से अवगत कराया।कर्नल जसरोटिया ने कहा कि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का अगर आप सभी के अंदर जनून है , तो अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें।किसी तरह के बिचौलियों के चक्कर मे न पड़े। आपकी काबिलियत ही सेना में चयन का रास्ता खोलेंगी।एनसीसी कैम्प का अनुशासन आपको सेना में भर्ती होने में मदद करेगी।

मुजफ्फरपुर। 31 जनवरी। डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में आज स्थानीय परिसदन मार्ग में समिति के कार्यालय प...
31/01/2022

मुजफ्फरपुर। 31 जनवरी। डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में आज स्थानीय परिसदन मार्ग में समिति के कार्यालय पर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के पुण्यतिथि पर आज उनके चित्र पर समिति के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाली में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक शर्मा, रविन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, शशि कुमार सिंह, उमेश पांडे, संजय ठाकुर,महंत मृत्युंजय दास, लालबाबू सिंह, हरे राम मिश्रा, संजीव कुमार शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल थे ।
श्री बाबू के पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने कहा कि श्री बाबू बिहार के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा चहुमुखी विकास बिहार ने किया। श्री बाबू के कृतित्व को हम सभी को याद करना चाहिए। वह जात के नहीं अपितु पूरे जमात के नेता थे।

मुजफ्फरपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को सिकंदरपुर स्थित गांधी स्मृति पुस्तकालय में श्रद्धांजलि सभ...
30/01/2022

मुजफ्फरपुर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को सिकंदरपुर स्थित गांधी स्मृति पुस्तकालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ.केसी सिन्हा ने की। मौके पर आए लोगों ने गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पुस्तकालय सचिव ई.रितेश अनुपम, रो.मनोज कुमार, संजीव चौधरी, गोपाल प्रकाश, उदयभानु अजय बजाज आदि ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार व एसडीओ पूर्वी डॉ.ज्ञान प्रकाश के साथ वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भारती ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। नगर आयुक्त ने कहा कि गांधी स्मृति पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया जाएगा एसडीओ पूर्वी ने गरीब बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी किया।

Address


Telephone

+919102105609

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CNI News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CNI News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share