Live Khabar 24x7

Live Khabar 24x7 Live Khabar 24x7 is a news portal serving the Chhattisgarh region and beyond.

टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है अपने 19वें सीजन के साथ! 🎉 इस सीजन का ऐलान...
04/08/2025

टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है अपने 19वें सीजन के साथ! 🎉 इस सीजन का ऐलान खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर किया था, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है।

इस बार शो आ रहा है एक नई थीम और नई सोच के साथ।
टैगलाइन है:
👉 "दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार!"

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित राष्ट्रीय मुक्त क्षेत्र रेंज (NOAR) में UAV से प्र...
25/07/2025

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित राष्ट्रीय मुक्त क्षेत्र रेंज (NOAR) में UAV से प्रक्षेपित सटीक निर्देशित मिसाइल ULPGM-V3 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारत की सैन्य ताकत के लिए एक 'बड़ा बढ़ावा' बताते हुए DRDO की सराहना की।

  ने मानी गलती,   के समर्थन में उठाया बड़ा कदम!राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित  #भागीदारी_न्याय_महासम्मेल...
25/07/2025

ने मानी गलती, के समर्थन में उठाया बड़ा कदम!
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित #भागीदारी_न्याय_महासम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि वे पहले OBC वर्ग के लिए वो नहीं कर पाए जो उन्हें करना चाहिए था।
उन्होंने कहा – "अगर मुझे समझ होती, तो मैं 2004 में ही जाति जनगणना करा देता।"
अब इस भूल को सुधारने का किया वादा।
साथ ही मंच पर मौजूद रहे:
🔹
🔹
🔹
🔹

#जातिगतजनगणना

"काम नहीं कर रहे थे इसलिए साथ छोड़ दिया" — पूर्व सहयोगी पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
23/07/2025

"काम नहीं कर रहे थे इसलिए साथ छोड़ दिया" — पूर्व सहयोगी पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

भारत अमेरिका को रासायनिक उत्पादों के निर्यात में चीन और सिंगापुर की हिस्सेदारी को हासिल कर सकता है, जिससे GDP में 0.3% क...
14/07/2025

भारत अमेरिका को रासायनिक उत्पादों के निर्यात में चीन और सिंगापुर की हिस्सेदारी को हासिल कर सकता है, जिससे GDP में 0.3% की वृद्धि हो सकती है: SBI रिपोर्ट

#भारतीयनिर्यात #रासायनिकउद्योग #अर्थव्यवस्थाविकास #एसबीरिपोर्ट #निर्यात_से_विकास #भारत_अमेरिका_व्यापार #मेकइनइंडिया #नया_भारत

गुजरात के वडोदरा में हुआ बड़ा हादसा — महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल अचानक ढह गया। कई वाहन नदी में गिरे, अब तक दो ...
09/07/2025

गुजरात के वडोदरा में हुआ बड़ा हादसा — महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल अचानक ढह गया। कई वाहन नदी में गिरे, अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह घटना एक बार फिर पुलों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने पारंपरिक अंदाज़ में उ...
08/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने पारंपरिक अंदाज़ में उनका भव्य स्वागत किया। इस खास मौके की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें आप भी देखिए।

बिहार में महिलाओं को बड़ी सौगात!मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान — अब राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सभी सरकारी नौकर...
08/07/2025

बिहार में महिलाओं को बड़ी सौगात!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान — अब राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और सभी स्तरों की सीधी नियुक्तियों पर लागू होगा।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह फैसला एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

मेगा एपिक फिल्म रामायण अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इ...
05/07/2025

मेगा एपिक फिल्म रामायण अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का पहला पार्ट करीब ₹900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, जबकि दूसरे पार्ट का बजट लगभग ₹700 करोड़ बताया जा रहा है।
यानि कुल मिलाकर यह ₹1600 करोड़ की भव्य फिल्म बनने जा रही है!

🎬 पहला पार्ट: दिवाली 2026
🎬 दूसरा पार्ट: दिवाली 2027

रणबीर कपूर, सनी देओल और यश जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी प्रस्तुतियों में से एक होगी।

राज ठाकरे ने तीन-भाषा नीति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:"क्या छोटे बच्चों पर जबरदस्ती की जाएगी? त्रिभाषा सूत्र आप कहां से ...
05/07/2025

राज ठाकरे ने तीन-भाषा नीति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:
"क्या छोटे बच्चों पर जबरदस्ती की जाएगी? त्रिभाषा सूत्र आप कहां से लाए? हिंदी भाषी राज्य खुद का विकास नहीं कर पा रहे और नौकरी के लिए महाराष्ट्र आते हैं — क्या हम उनकी सुविधा के लिए हिंदी सीखें? मुंबई को अलग करने की साजिश हो रही है, लेकिन अगर किसी ने मुंबई की तरफ हाथ बढ़ाया तो अंजाम भुगतना होगा। हम शांत हैं, इसका मतलब ये नहीं कि कमजोर हैं।"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
"दादा भूसे मराठी मीडियम से पढ़े और शिक्षा मंत्री बन गए, वहीं फडणवीस अंग्रेज़ी में पढ़े और मुख्यमंत्री बन गए — भाषा योग्यता की कसौटी नहीं है।"

सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने इतिहास रच दिया है। वह भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। उन्हें INS Dega प...
05/07/2025

सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने इतिहास रच दिया है। वह भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। उन्हें INS Dega पर 'विंग्स ऑफ गोल्ड' के सम्मान से नवाज़ा गया

Address

R15, 1st Floor, Nr. Flyover, Anupam Nagar
Nagar
492001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Khabar 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Khabar 24x7:

Share