25/02/2025
निकाय चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
बिजली संकट से लेकर सीवरेज तक के समाधान का किया वादा, क्या इस बार बदलेगी शहर की तस्वीर?
*महिलाओं को टैक्स में छूट, दुकानदारों को मालिकाना हक हकीकत या अफसाना?*
*प्रॉपर्टी आईडी से अवैध कॉलोनियों को वैध करने तक, बीजेपी ने लगाई वादों झड़ी*
यमुनानगर में बीजेपी विधायक घनश्याम दास ने मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के साथ निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े वादे किए, जिसमें अवैध कॉलोनियों को वैध करने, बिजली संकट दूर करने, सफाई व्यवस्था सुधारने और महिलाओं को हाउस टैक्स में छूट देने की बातें शामिल थीं। मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने कहा कि बीजेपी की स्थानीय सरकार बनने के बाद सभी वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
सुमन बहमनी ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी को लेकर शहर में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अब भी 1-2% समस्याएं बाकी हैं। जिन्हें तुरन्त पूरा करवाया जाएगा। यमुनानगर विधायक घनश्याम दास ने यह भी साथ ही कहा कि अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
विधायक घनश्याम दास ने कहा कि बिजली कटौती की समस्या को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। बीजेपी ने महिलाओं के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी में 25% हाउस टैक्स छूट देने की घोषणा की है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक अच्छा कदम हो सकता है।बीजेपी सरकार ने सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े बड़े वायदे किए है । साथ ही, शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई है।
बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को सुविधाएं, पार्क, रिवरफ्रंट, छठ पूजा घाट, बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान और प्रदूषण नियंत्रण जैसे लोकलुभावन वादे किए गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जनता इस बार बीजेपी के वादो पर कितना खरा उतरती है। क्या यह वादे चुनाव के बाद भी पूरे होंगे या फिर जनता को अगले चुनाव तक इंतजार करना पड़ेगा?