jat news

jat news जाट समाचार

13/04/2024

जन्म लिया जाट कौम में, जाट होने पर अभिमान करूँ...
संस्कार है मेरी कौम के हर कौम का सम्मान करूँ...!!

"अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस" की दुनियाभर की पूरी "जाट बिरादरी" को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ। ❤️🙏🏻

हमारे  #समाज की बेटी  #नागौर की बेटी  #राजस्थान की  #बेटी पर हम सबको गर्व है 🙏🏻🙏🏻 #सुनिता_खोखर
17/07/2023

हमारे #समाज की बेटी #नागौर की बेटी #राजस्थान की #बेटी पर हम सबको गर्व है 🙏🏻🙏🏻
#सुनिता_खोखर

14/07/2023

मैं किसी कौम/जाति के खिलाफ नहीं हूं !
हां ! उनके खिलाफ जरूर हूं, जो मेरी जाट कौम के खिलाफ है !
जय जाट

14/07/2023

#भ्रष्टाचारी भूतों को बोतल में बंद करना है,
#राजस्थान में हनुमान जी को जिताना है।
नागौर जिले में जितने भी टोल है उन टोल नाकों के की परिधि में आने वाले गांवों के टोल नहीं लगेंगे- #सांसद_नागौर
सुप्रीमों व नागौर सांसद श्री हनुमान जी बेनीवाल ने कलेक्टर नागौर को दिये निर्देश कल से कुचेरा और बाडी घाटी स्थित टोल को त्वरित रूप से बन्द हो और जब तक रोड़ तैयार ना हो तब तक टोल रहेंगे बंद,
टोल नाकों पर बैठे टोल माफिया व अपराधी परवर्ती के लोग अगर आप के साथ बदतमीजी करें या गाली-गलौज तो तुरंत टोल माफियाओं की आईडी चैक करें और अपने नजदीकी थाने में फोन कर मामला दर्ज करवायें।

Hanuman Beniwal

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर - 4 बच्चे,उम्र 27 साल,पांचवी पास होकर भी फंराटेद...
13/07/2023

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर - 4 बच्चे,उम्र 27 साल,पांचवी पास होकर भी फंराटेदार इंगलिश बोलना,कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना,पांच पांच पासपोर्ट पास में मिलना,तीन तीन मोबाइल फोन का होना,सिमकार्ड का पाया जाना,भाई पाकिस्तान सेना में होना,
पाकिस्तान से दुबई,दुबई से नेपाल,चुपके से नेपाल के रास्ते भारत आना,आते ही तुरन्त साड़ी,नमस्ते,अभिवादन,सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू का एक लफ्ज भी जुबान पर नहीं आने देना।
मीडिया इंटरव्यू कर रहा है,
ये कोई उत्सव मनाने की विषय नहीं, देश के लिए गंभीर चिंता की विषय है।🤔🤔

26/06/2023

द ग्रेट तेजाजी फिल्म के सॉन्ग का ट्रेलर लॉन्च। जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा द्वारा परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा, माता-पिता व गुरुदेव के आशीर्वाद और जन-जन के आराध्य सत्यवादी वीर कुंवर तेजाजी महाराज और श्री राला बाबा धाम की कृपा से दुनिया के महानायक श्री वीर तेजाजी के जीवन दर्शन को बाहुबली फिल्म की तर्ज पर प्रदर्शित करते हुए उनकी धीरता, वीरता, वचनबद्धता और अमर बलिदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभी फिल्म के पहले गाने की शूटिंग हुई है। जल्दी ही अलग-अलग साइट पर फिल्म की शूटिंग होगी।

22/06/2023

#राजस्थान में सबसे ज्यादा भीड़ कौन नेता जुटा सकता है?

06/06/2023

2000 के नोट में चिप मामले पर युवा पत्रकार ने पूछा सवाल तो बौखला गई श्वेता सिंह.

05/06/2023

यह उन दिनों की बात है...

जब Smriti Zubin Irani जी महिला और बाल विकास मंत्री नहीं थी, तब उनको महिलाओं की चिंता सताती थी। लेकिन अब जब मंत्रालय मिल गया तो महिलाओं को ही भूल गई।

देश की बेटियाँ आपसे और आपकी सरकार से अब न्याय मांग रही हैं तो आप मौन हो गई हैं।

कहाँ गई वो फांसी की मांग?

04/06/2023

विदेश में जाकर इस तरह मेहनत कर भारत का नाम रोशन किया व मेडल जीता कर दिए जिस बहादुर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने। भारत में इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है

बहुत ही दुखद भयावह एवम विचलित करने वाली तस्वीरें दुखदईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे
03/06/2023

बहुत ही दुखद भयावह एवम विचलित करने वाली तस्वीरें दुखद
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे

Address

NH-62
Nagaur Marwar
341021

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jat news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share