केशर मारवाड़ी

केशर मारवाड़ी पेज पर आ गए हो तो फॉलो भी कर लो 🙏🏿🙏🏿

पूरी जरूर पढ़े थोड़ा सा टाइम निकाल के 👇👇एक तारीख थी। पति अपनी सैलरी लेकर शाम को थका हुआ घर आया। पत्नी इंतजार में थी कि क...
13/12/2025

पूरी जरूर पढ़े थोड़ा सा टाइम निकाल के 👇👇

एक तारीख थी। पति अपनी सैलरी लेकर शाम को थका हुआ घर आया। पत्नी इंतजार में थी कि कब पति आएगा। पति के आते ही उसने उसे गर्म-गर्म चाय पिलाई और पूछा —

“आज सैलरी आ गई होगी आपके?”

पति मुस्कराहट के साथ बोला —

“हाँ, और इस महीने ओवर टाइम का ₹12,000 बोनस भी मिला है।”

पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पत्नी मीठी आवाज़ में बोली —

“क्या हम इस रविवार को शॉपिंग करें?”

तो पति बोला —

“ठीक है, लेकिन सिर्फ एक शर्त पर। यदि तुम हफ्ते में कम से कम एक बार मेरी मां से फोन पर बात कर उनका हाल पूछोगी।”

पत्नी ने दबी आवाज़ में “हाँ” कर दी। पति सिर्फ यह चाहता था कि उसकी मां और पत्नी के बीच जो भी अनबन है, वह दूर हो जाए।

ठीक 2 मिनट बाद पति के मोबाइल पर मां का फोन आया। उधर से मां बोली —

“कैसे हो बेटा?”

बेटा बोला —

“मां, मैं ठीक हूँ। आप सबका हाल-चाल?”

तो पत्नी इधर मुंह बनाकर मन ही मन सोच रही थी —

“आज पहली तारीख है, सैलरी आई है, इसलिए फोन करके पैसे मंगवाना चाहती है। लेकिन इस बार मैं एक पैसा भी नहीं देने दूंगी।”

उधर मां बोली —

“बेटा, थोड़ी मदद चाहिए।”

तो बेटा बोला —

“बोलिए मां, क्या हुआ?”

मां बोली —

“बेटा, इस महीने ₹5000 मिल सकते हैं क्या?”

पति हर काम अपनी पत्नी से पूछकर करता था। उसने यह बात पत्नी से पूछी। पत्नी बोली —

“बोल दो कि अभी सैलरी नहीं आई है।”

बेटे ने मां से कहा —

“मां, अभी सैलरी आने में टाइम है।”

मां बोली —

“बेटा, कैसे भी करके भिजवा दो, प्लीज। हॉस्पिटल में इलाज के लिए चाहिए।”

पति ने यह बात पत्नी से दोहराई। पत्नी बोली —

“मां से बोल दो कि सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करवा लें।”

पति ने मां को यही सलाह दी।

मां बोली —

“बेटा, सरकारी अस्पताल में सही इलाज नहीं होता और वहाँ ध्यान भी नहीं रखते। इस बार तो…”

पत्नी को गुस्सा आ गया और वह पति से बोली —

“बोल दो उन्हें कि हमारे सर पर पहले से इतना बोझ है और अब इससे ज्यादा हम सह नहीं पाएंगे। इसलिए सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवाओ।”

पत्नी के शब्द बिगड़ गए। यह बोलते हुए बोली —

“वैसे भी चार-पांच दिन की मेहमान हैं।”

पति इस बार बोला —

“ऐसे तो मत बोलो मां के बारे में।”

पति को थोड़ा गुस्सा आ गया, लेकिन मन को शांत करते हुए मां से बोला —

“मां, इस महीने नहीं हो पाएगा। इसलिए सरकारी हॉस्पिटल में ही करवा लीजिए इलाज।”

मां उधर से भीख मांगने लगी —

“बेटा, प्लीज ₹2000 तो दे दो।”

तो पति आँखों में आंसू लिए पत्नी से बोला —

“कम से कम ₹2000 तो देने दो।”

पत्नी गुस्से में थी लेकिन जैसे-तैसे मान गई और बोली —

“ठीक है, बोल दो कि ₹2000 भिजवा देंगे कल।”

तो उधर पति बोला —

“सासू मां, आपको कल ₹2000 भिजवा दूंगा।”

पति के मुंह से इस बार “मां” की जगह “सासू मां” सुनते ही पत्नी को चक्कर आने लगे। जुबान लड़खड़ाने लगी, पसीना छूट गया और पति से पूछा —

“क्या यह मेरी मां का फोन आया है?”

पति बोला —

“हाँ, तुम्हारी मां का ही फोन है। मैं तो तुम्हारी मां को भी अपनी मां ही समझता हूँ। लेकिन तुमने कभी मेरी मां को अपनी मां की तरह समझा ही नहीं।”

पत्नी इस बार जोर से रो पड़ी और फोन में माफी मांगने लगी —

“मुझे माफ कर दो मां, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है।”

तो उधर से मां बोली —

“बेटी, यदि सिर्फ एक मां का दिल दुखाया होता तो माफ कर देती। लेकिन तुमने तो आज एक नहीं बल्कि दो मांओं का दिल दुखाया है।

यदि आज मैं तुम्हें माफ भी कर दूं, तो भी ऊपर वाला तुम्हें माफ नहीं करेगा।”

संदेश

तो दोस्तों, ऐसा माना जाता है कि अगर ऊपर वाला भी मां का कर्ज चुकाने आ जाए तो वह भी कंगाल हो जाए।

एक मां खुद मौत के मुंह में जाकर ज़िंदगी को जन्म देती है। उस मां का सम्मान करें।

मां तो मां होती है, उसको मरने से पहले जीते-जी न रुलाएँ।

ेटी_मेरी
#बेटे_हैं_कोई_खिलौना_नही


प्रकृति ने नारी के शरीर पर स्तन दिए, ताकि वह अपनी संतान को स्तनपान करा कर उसका पालन पोषण कर सके।पर..? पिछले कुछ वर्षों स...
13/12/2025

प्रकृति ने नारी के शरीर पर स्तन दिए, ताकि वह अपनी संतान को स्तनपान करा कर उसका पालन पोषण कर सके।
पर..?
पिछले कुछ वर्षों से असंख्य महिलाओं ने अपने स्तनों को सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने का माध्यम बना लिया हैं।।
एक देश इजरायल है जहां लड़कियां देश की सुरक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर लड रही है।
एक देश हमारा भारत है जहां ज्यादातर लड़कियां यूट्यूब,इंस्टाग्राम पर नंगी होकर मुजरा कर रही है और दुःख इस बात का है मां-बाप / पति उन्हें मना करने के बजाय बहुत खुश हो रहें हैं और उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं!!
Subscribers और Like करने वाले भाई इनके मजे ले रहे हैं और वाह वाह कर रहे हैं।

कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है आपकी सोच ग़लत है, उनको मैं बताना चाहती हूं कि समाज की कुछ मर्यादाएं भी होती हैं जिनका पालन करना सबके लिए अनिवार्य होता है !
ऐसे लोगों से मेरा प्रश्न है कि - मान लीजिए आप अपनी बहिन बेटियों की बहुत इज्जत करते हैं, आपकी सोच भी गंदी नहीं है तो क्या आपकी बहिन बेटियां आपके सामने निर्वस्त्र घूम सकती हैं ? नहीं ना ?

इसलिए सामाजिक नियमों का पालन कीजिए, बच्चों को नैतिकता की शिक्षा दीजिए, व्यभिचार से दूर रहिए और देश की संस्कृति बचाने में अपना योगदान दीजिए🙏
सार्वजनिक जीवन में अश्लीलता का विरोध सदैव होगा, वीडियो ही बनाना है तो कुछ अच्छे वीडियो बनाएं, ऐसे वीडियो जो परिवार संग देखे जा सके!
लोगों को अपना टैलेंट दिखाना है,
अपने निजी अंग नही..✍️
जय हिंद 🇮🇳

एक पिता ने अपने बेटे का 2 करोड़ का बीमा कराया फिर उसकी हत्या कर दी....एक बेटे ने अपने मां, बाप और पत्नी का करोड़ों का बी...
11/12/2025

एक पिता ने अपने बेटे का 2 करोड़ का बीमा कराया फिर उसकी हत्या कर दी....

एक बेटे ने अपने मां, बाप और पत्नी का करोड़ों का बीमा कराया और उन्हें मार दिया।

हैदराबाद में एक मां ने प्रॉपर्टी के लिए अपने ही बेटे की 6 लाख में सुपारी दी...

एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी क्योंकि वो जायदाद में अपनी बेटी को हिस्सा देना चाहती थी।

एक भाई ने अपने बहन और उसकी 2 साल की बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसे डर था कि प्रॉपर्टी के हिस्से हो जाएंगे।

एक बहन ने अपने माता पिता के मन में उनके बाकी बच्चों के खिलाफ इतना जहर भरा ताकि वो सारी जायदाद सिर्फ उसके नाम कर दे।

एक बेटे ने अपने मृत पिता के शरीर के दो टुकड़े करने की बात कही ताकि दोनों भाई एक एक टुकड़े को मुखाग्नि दे सके और दोनों को बराबर जायदाद मिले।

अधेड़ उम्र की दो बहनों ने अपनी मृत मां के शरीर को तब तक नहीं जलने दिया जब तक जायदाद के पेपर का मसला साफ नहीं हो गया।
आधुनिकता की आड़ में रिश्तों का कत्ल अब आम बात हो गई है। आजकल के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे और समझदार हो रहें हैं फिर भी नैतिकता का पतन हो रहा है।
यकीन मानिए स्वार्थ और पैसे की भूख इंसान को मनुष्य कहलाने लायक भी नहीं छोड़ता....
#लालच #नियंत्रण

सुंदर महिला नग्न अवस्था में खड़ी है।तो आप कितनी देर उसे देखोगे.. थोड़ी देर में आपका मन यहां वहां भागने लगेगा। कपड़ों में...
10/12/2025

सुंदर महिला नग्न अवस्था में खड़ी है।

तो आप कितनी देर उसे देखोगे.. थोड़ी देर में आपका मन यहां वहां भागने लगेगा। कपड़ों में ढकी महिला में एक आकर्षण होता है। नग्न महिला उतनी आकर्षक नहीं लगती जितनी वह कपड़ों में लगती है। नग्नता आकर्षक नहीं बल्कि जो ढका है वही सच्चा सौंदर्य है क्योंकि वही कल्पना को उड़ान देता है।नग्नता ज्यादा ताकतवर होती है परंतु तहजीब से लिपटी हुई खूबसूरती की बात ही कुछ और है। जो पूरी तरह दिख जाए उसमें रहस्य नहीं बचता और जिसमें रहस्य ना हो उसमें आकर्षण कब तक टिकेगा.. खूबसूरती की सबसे बड़ी ताकत होती है ढका होना ताकि नजर से पहले कल्पना चलने लगे..!!

अगर मेरी बात से सहमत हैं तो मेरी सोच का समर्थन करें..🙏❣️

पति से अलग होने की जिद पकड़कर महिला मजिस्ट्रेट के सामने पहुंची। पति भी डरा सहमा पहुंचा। दोनों तरफ से वकीलों की दलीलें सु...
10/12/2025

पति से अलग होने की जिद पकड़कर महिला मजिस्ट्रेट के सामने पहुंची। पति भी डरा सहमा पहुंचा। दोनों तरफ से वकीलों की दलीलें सुनकर मैजिस्ट्रेट महोदया ने अपना सिर पकड़ लिया, एक सिरदर्द की दवा निगलने के बाद उन्होंने अपना फैसला टेबल पर रख दिया। वकीलों को अब उनके पढ़ने का इंतजार था। पति बेचारा दोनों वकीलों को बारी-बारी देखने के बाद अपनी पत्नी को भी नजरें बचा कर देख लेता था।

मजिस्ट्रेट महोदया ने फैसला सुनाने से पहले महिला से पूछा, “क्या तुम्हें कुछ दिन की मोहलत चाहिए, अपने फैसले की समीक्षा करने के लिए”। महिला ने अपने वकील के तरफ देखा और फिर ना में गर्दन हिला दी। मजिस्ट्रेट महोदया खुद भी एक महिला थीं, इसलिए मामला संभालने की कोशिश कर रही थीं। मजिस्ट्रेट महोदया ने फरमाया, तुमको छह माह का वक्त दिया जाता है, तुम चाहो तो अपने पति के साथ भी रह सकती हो या अपने मायके। अगली तारीख छह माह समाप्त होने के बाद की। फैसला सुनते ही सन्नाटा पसर गया। दोनों पक्षों के वकील अपनी-अपनी दलीलें देते रहे, किंतु मैजिस्ट्रेट महोदया अपने फैसले पर कायम रहीं। आखिर औरत ही औरत का दर्द समझ सकती है और वो भी पति से अलग रहने का दंश।

मायके पहुंचकर महिला का खूब स्वागत हुआ, किसी ने कुछ नहीं पूछा। खूब घूमना-फिरना हुआ, कभी दीदी के यहां तो कभी मामी के यहां तो कभी बुआ के यहां और कभी-कभी दार्शनिक स्थलों पर अपनी सखी-सहेलियों के साथ।

दो-तीन महीने कैसे गुजर गए पता ही नहीं चला। मां ने भी अब धीमी जुबान से पूछना शुरू कर दिया कि बेटी “अभी कितने दिन रह गए अगली तारीख के, क्या सोची हो?... बात करके देखो दामाद जी से”। भाभी और भाई की धीमी-धीमी की बातें भी कभी-कभार चुभ जाया करती थीं। भतीजा-भतीजी सबके सामने ही बोलने लगे थे कि बुआ कब जाएंगी अपने घर, हमारे कमरे में रहती हैं। पिताजी कुछ बोलते नहीं थे, लेकिन मन ही मन बेटी को इस हालत में देखकर चिंतित रहने लगे थे। कुल मिलकर अब बेटी और बहन सबको बोझ जैसी लगने लगी थी। पड़ोस में भी तरह तरह की बातें सुनाई दे जाती थीं लेकिन किसी को कुछ बताया नहीं जाता

अपने ही घर में इस तरह का व्यवहार महिला को रास नहीं आ रहा था। कभी वो इस घर ने सबसे अपने हक के लिए लड़ लिया करती थी। अब तो वो खुलकर बोल भी नहीं पा रही थी, लड़ना और हक की बात तो छोड़ ही दीजिए। अब तो हर कोई उसे ही गलत साबित करने में लगा था कि तुममें ही कोई कमी रही होगी, जो पति से अलग होने की बात करती हो। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया क्योंकि घर के बाहर महिलाएं घूरने लगी थीं। हद हो गयी, अपने ही मायके में इतनी बेइज्जती। हर बार तरह-तरह के ताने सुनने के बाद अब महिला को समझ आ गया था कि शादी के बाद औरत की इज्जत सिर्फ अपने पति के घर में ही होती है। उसका पति ही उसकी हर गलती को बर्दाश्त और माफ कर सकता है। कोई भी महिला शादी के बाद अपने पति के साथ सम्मान के साथ रह सकती है जबकि उसको सुरक्षा भी उसी के साथ मिलती है। यह सब बातें समझने में उसे तीन महीने लग गए।

अब तो मायके वालों ने भी चैन की सांस ली और…. दामादजी को फोन लगाया गया। उनको बताया गया कि बेटी को गलती का एहसास हो गया है। आके ले जाइए…. वो तो कब से बैठी है आपके इंतजार में, तो उसके पति ने कहा कि अभी तो तीन महिने हि हुए है बाद में फिर झगड़ा करेगी तो , लेकिन पत्नि ने बात की और बोली कि मुझे माफ कर दो मुझे पता चल गयी है कि शादी के बाद मायके में ज्यादा दिन रहने से ईज्जत नही मिलती है और पति ही होते है जो हर परिस्थिति में साथ देते हैं

और फिर पति आकर उसे साथ ले गए, मजिस्ट्रेट की सही सोच के फैसले से इनकी जिन्दगी खुशी- खुशी बीतने लगी!

अगर आप सभी को हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक करके दुसरो को शेयर कर दे ताकि सभी समझ सके कि अलग रहने से कितना पछताना पड़ता हैं..!! 👍💯🌹🌼

पुरुषों की भावनायें बढ़ाकर छोड़ जाया करती हैं उन्हेंकुछ स्त्रियाँ...... अधिकतम की तलाश मेंमुक्त प्रेम के बहाने......कौन ...
10/12/2025

पुरुषों की भावनायें बढ़ाकर
छोड़ जाया करती हैं उन्हें
कुछ स्त्रियाँ......

अधिकतम की तलाश में
मुक्त प्रेम के बहाने......

कौन कहता है कि
स्त्रियाँ बलात्कार नहीं करती
शरीर के बलात्कार से गहरा होता है
भावनाओं का बलात्कार...!! ❤
🥀🌹🥀🌹✍️✍️✍️🌹🥀🌹🥀



मैं आज प्यार करने वालों के बारे में  एक बात बोलना चाहती हूं जो लड़की किसी से प्यार करती है और उस लड़के को बोलती है कि मे...
09/12/2025

मैं आज प्यार करने वालों के बारे में एक बात बोलना चाहती हूं जो लड़की किसी से प्यार करती है और उस लड़के को बोलती है कि मेरा भाई बीच में आ रहा है मेरा पति बीच में आ रहा है मेरे पिताजी बीच में आ रहे है उसको खत्म कर दो।। तो एक बार पहले सोच लेना जो अपनों को मरवा सकती है वह आपकी कभी नहीं हो सकती।। दो तीन दिनों से एक खबर आ रही है कि एक लड़की ने दो लड़कों के साथ मिलकर अपने पति को मरवा दिया।। उन दो लड़कों को यह सोचना चाहिए था कि जो लड़की अपने पति को मरवा सकती है वह हमारी कैसे हो सकती है।।

Hy friends 😘🌄
09/12/2025

Hy friends 😘🌄

अक्सर कहा जाता है कि बच्चें भोले होते है, लेकिन  सबसे भोली एक जवान औरत होती है...एक जवान औरत को, *  कोई शादी का झांसा दे...
09/12/2025

अक्सर कहा जाता है कि बच्चें भोले होते है, लेकिन सबसे भोली एक जवान औरत होती है...

एक जवान औरत को,
* कोई शादी का झांसा देकर इनका वर्षो तक शोषण कर लेता है.

* कोई नौकरी या फिल्म में काम दिलाने के नाम पर इनके साथ जबरदस्ती संबंध बना लेता है.

* कोई लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर इनके साथ गलत काम कर देता है.

* कोई इन्हें भजन-कीर्तन के नाम पर होटल में ले जाकर इनके साथ मौज-मस्ती कर लेता है।

*कोई love के नाम पर धोखा देकर इनके साथ शादी कर लेता है.

*कोई प्यार में फंसा कर इनके साथ लव मैरेज कर लेता है.

* कोई बिना दहेज के भी अरेंज मैरेज कर के इनको दहेज के लिए प्रताडित करने लग जाता है......... ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
एक जवान औरत इन सब चीजों के होने के पहले जागरूक नहीं होती है, उसके बाद जागरूक होती है और सभी पर FIR कर, उनपर मुकदमा कर देती है, और मुआवजा की मांग करती है,और मुआवजा के रूप में एक मोटी रकम प्राप्त करती है।

हे जवान औरत...तू इतनी भोली भाली मत बन। पुरुषों पर दया कर। अपनी अस्मिता के रक्षा के लिए तत्पर बन।
पुरुष हो या कोई और, किसी से अपना शोषण मत होने दें,
तू खुद अपनी अस्मिता, अस्तित्व एवं गरिमा को मत खो। उसे बचाए रखना सबसे पहले तेरा ही प्रथम कर्तव्य है।

ेटी_मेरी #बेटे_हैं_कोई_खिलौना_नही

इज्जत किया करें अपने पति की क्योंकि माँ-बाप के बाद यही वो इन्सान है जो इतना जिम्मेदार होने के बाद भी आपकी हर ख्वाहिशें प...
08/12/2025

इज्जत किया करें अपने पति की क्योंकि माँ-बाप के बाद यही वो इन्सान है जो इतना जिम्मेदार होने के बाद भी आपकी हर ख्वाहिशें पूरी करते है..!

“कुछ पुरुष एक बात ज़िंदगी भर नहीं समझते…रखैल आपके साथ तब तक रहती है, जब तक आपकी जेब भरी रहती है।जिसे आप ‘प्रेमिका’ कहते ...
08/12/2025

“कुछ पुरुष एक बात ज़िंदगी भर नहीं समझते…
रखैल आपके साथ तब तक रहती है, जब तक आपकी जेब भरी रहती है।
जिसे आप ‘प्रेमिका’ कहते हैं न… वो आपको प्रेम नहीं करती,
वो सिर्फ पैसे से प्यार करती है।

जिस दिन आपकी जेब खाली,
उसी दिन वो आपको ऐसे लात मारकर निकल देगी,
जैसे कभी जानती तक नहीं थी।
क्योंकि रखैल का किसी से कोई रिश्ता नहीं होता—
उसका सिर्फ एक धंधा होता है… पैसा।

आप मानें या न मानें,
हजारों उदाहरण उठाकर देख लीजिए…
जिसे आप प्रेम समझ रहे हैं,
वो बस एक सौदा है।

अगर आज आप उस पर महीने के 10 हज़ार उड़ा रहे हैं,
और कल कोई 20 हज़ार देने वाला मिल गया—
वो उसी के साथ चली जाएगी।
क्योंकि उसके दिमाग में आप नहीं,
रुपया बैठा होता है।

पत्नी वो होती है,
जो सुख-दुख में साथ निभाती है।
रखैल वो है,
जो हर किसी को ‘पति’ बनाकर इस्तेमाल कर सकती है।

इसलिए वक्त रहते संभल जाइए।
पैसा भी चला जाएगा,
और पत्नी का रिश्ता भी।
फिर आख़िर में हाथ आएगा सिर्फ… खालीपन।

सुधरिए, और अपनी पत्नी के साथ
एक मधुर और सम्मान वाला रिश्ता बनाईए।
इसी में आपकी असली जीत है।”
#कड़वासच

Address

Nagaur Marwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when केशर मारवाड़ी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share