अगर 50 बीघे की बुवाई से आपका पेट नहीं भरता है तो रास्ते की 2 फुट जमीन कब्जा करने से कभी नहीं भरेगा
17/07/2025
मामले की ज़मीनी सचाई को जाने बिना हर बात में जाति ढूंढ लेने से ही भाजपा का मुक़ाबला नहीं होगा !
अगर किसी जाट के ऊपर अत्याचार हो जाता है तो मैंने कभी आजतक इन नेताजी का बयान नहीं सुना लेकिन दलित के नाम पर पता नहीं यह कौन सी राजनीति करना चाहते हैं कि चाहे मामले में कोई भी सच्चाई न हो लेकिन यह ज़रूर ऐलान ए जंग करेंगे !
कल इस मामले के संबंध में जो वीडियो आयी है उसके बाद यह पूरा मामला क्लियर हो गया है और अब इस पर कोई जातिगत राजनीति करना सिर्फ़ समाज को बर्बादी के रास्ते पर लेकर जाना है लेकिन यह बात इनको समझाएगा कौन !
14/07/2025
यह हो राज के मजे हैं घर को राज हैं
14/07/2025
अपने बच्चों को नशें से दूर रहने की नसीहत देने वाली मां
गैरों के बच्चों को नशें की दलदल में धकेल रही है
जब जन्म देने वाली मां भी ऐसा कार्य करें तो बच्चों को नशें से बचना मुश्किल है दोस्तों अपनी राय कमेंट करें
13/07/2025
विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं राज में मजे मजे पहले वाले अधिकारी काम नहीं कर रहे थे इसलिए तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था
13/07/2025
राजनीति में एक नेता ऐसा भी जो वास्तव में किसानों की मदद करता है बाबा जी चमड़े की पुरानी जुती संगमरमर के फर्श पर बैठे है
Hanuman Beniwal
13/07/2025
यह हमारे किसान नेता हैं विधायक महोदय विधानसभा के आगे हरा पुला लेकर डांस कर रहे थे उस दिन ही लगे गया था अब खेतों पर चोरों की नजर हैं
अगर यह खबर सही है तो किसानों को और आमजन को सावधान होने की जरूरत है विधायक जी का पुत्र तो खींवसर में स्कूल चलाता हैं
और नेताओं से निवेदन है कम से कम और दुसरा दो नम्बर का धंधा कर लो पर इन भोल भाल किसानों को छोड़ दो बचारे इस धुप में गर्मी में ठंडी में
है भगवान् अब किस पर भरोसा करे
Be the first to know and let us send you an email when राजस्थान जाट समाज गाँव की संस्कृति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.