JAN JAN KI AWAJ

JAN JAN KI AWAJ जय वीर तेजाजी की
%~~%~~%~~%
खिवसर का बेनीवाल
लक्ष्य 20k
(3)

हनुमान बेनीवाल को सांसद पद हटाना  || ये कैसे संभव विचार कमेंट बाक्स में बताईए
23/05/2025

हनुमान बेनीवाल को सांसद पद हटाना || ये कैसे संभव
विचार कमेंट बाक्स में बताईए

23/05/2025

राजस्थान में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समय शहीद हुऐ 73 गुर्जर भाइयों को आज उनके शहादत दिवस पर सादर नमन ! अपने हक के लिए स्वाभिमान के साथ सत्ता से लड़कर शहीद हुए गुर्जर भाइयों के बलिदान को युगों - युगों तक याद रखा जाएगा !
#गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस

The Real Warrior....🔰🐅💪🦅यह हकीकत है...!समाधान तो ऐसा करेंगे की..!समस्या कभी आयेंगी ही नही...! ्ती_2021_रद्द_करो    #जयपु...
23/05/2025

The Real Warrior....🔰🐅💪🦅
यह हकीकत है...!

समाधान तो ऐसा करेंगे की..!
समस्या कभी आयेंगी ही नही...!
्ती_2021_रद्द_करो
#जयपुर_चलो #जयपुर_चलो

#किसान_केसरी✊♥️🐯👑
Hanuman Beniwal

दिनांक 25 मई 2025 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में S.I. भर्ती को रद्द करवाने,RPSC के पुनर्गठन सहित प्रदेश के युवाओं के हित...
23/05/2025

दिनांक 25 मई 2025 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में S.I. भर्ती को रद्द करवाने,RPSC के पुनर्गठन सहित प्रदेश के युवाओं के हितों के संरक्षण को लेकर आयोजित " युवा आक्रोश महारैली " में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनावे |
स्थान -आवासन मंडल मैदान, वी. टी. रोड़, शिप्रा पथ थाने के सामने, मानसरोवर,जयपुर
#युवा_आक्रोश_महारैली #आरएलपी

23/05/2025

#बीकानेर के #पलाना में प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली में #रालोपा सुप्रीमो एवं नागौर लोकसभा से सांसद Hanuman Beniwal के लगें नारे...

हनुमान बेनीवाल तुम संघर्ष करो - हम आपके साथ है ✊

22/05/2025

प्रधानमंत्री जी.. आज बीकानेर में नाले की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।

ये हादसा नहीं, संस्थागत हत्या है। उम्मीद थी कि आप मृतक मजदूरों के परिवारजनों के प्रति संवेदना में दो शब्द कहेंगे लेकिन न तो आपने संवेदना जताई और न ही राज्य की भाजपा सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली।

न सुरक्षा किट, न ट्रेनिंग, न संवेदना.. क्या मज़दूरों की जान इतनी सस्ती है?

सरकार को इस घटना की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं मृतकों के परिवारजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

बीकानेर आए पीएम नरेंद्र मोदी को बैलगाड़ी भेंट करते हुए महिला किसान   #भर्ती  #रद्द  #करो
22/05/2025

बीकानेर आए पीएम नरेंद्र मोदी को बैलगाड़ी भेंट करते हुए महिला किसान
#भर्ती #रद्द #करो

22/05/2025

पहली बार 12वीं बोर्ड के तीनों संकाय का परिणाम आज नागौर कलेक्ट्रेट से शाम 5 बजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे जारी

🔰
22/05/2025

🔰

22/05/2025

बहनों और भाइयों बीकानेर से मेरा पुराना नाता राहा है
बचपन में जब मैं छोटा था तब 35 साल तक याहा भुजीया खाने आया करता था..!🫣😆

22/05/2025

PM की रैली हेतु नागौर से जैसी उम्मीद भाजपा नेताओं को थी भीड़ की..... वैसी भीड़ नहीं गई रैली में

भाजपा के नेताओं के चेहरे मुरझाए.....भीषण गर्मी में नागौर से ज्यादा संख्या नहीं पहुंची मोदी की रैली में....तमाम प्रशासनिक हथकंडे भी रहे नाकाम

"ये रैली तुम्हारी आवाज़ है,तुम्हारा हक़ है,तुम्हारा भविष्य है!अब नहीं तो फिर कभी नहीं –25 मई को जयपुर में इतिहास रचो!" H...
21/05/2025

"ये रैली तुम्हारी आवाज़ है,
तुम्हारा हक़ है,
तुम्हारा भविष्य है!
अब नहीं तो फिर कभी नहीं –
25 मई को जयपुर में इतिहास रचो!"
Hanuman Beniwal ✌️

Address

नागौर खिवसर
Nagaur
34001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAN JAN KI AWAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share