अरुणोदय नागौर

  • Home
  • अरुणोदय नागौर

अरुणोदय नागौर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अरुणोदय नागौर, News & Media Website, .

आप सब पाठकों का हार्दिक स्वागत हैं!
सम्पूर्ण नागौर जिले से आपको प्रत्येक खबर से रूबरू करवाने का प्रयास रहेगा। राजनीति व प्रशासन की प्रत्येक अन्दर की बात हमारे सूत्र आपके लिए खोदकर लाएंगे।

धन्यवाद!

~ अरुणोदय नागौर

21/12/2025

जोधपुर में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर रोते हुए घर से निकले खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा!


जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा के X अकाउंट पर यह खबर पोस्ट की गई है।

21/12/2025

मल मास के बीतते ही हनुमान बेनीवाल जी अपनी पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों के नाम का ऐलान करेंगे।

संगठन निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नारायण बेनीवाल को बनाया जा सकता है। पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी एवं पूर्व MLA इंदिरा बावरी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। साथ ही वरिष्ठ नेता सीताराम नायक, प्रभाती लाल जाट व थानसिंह डोली को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

21/12/2025

MLA डांगा के स्टिंग ऑपरेशन वीडियो के बाद ज्योति मिर्धा का अमित शाह से मिलना एवं बाद में जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से रिछपाल मिर्धा का मिलना......

यह दोनों सामान्य घटना नहीं है।

21/12/2025

क्या CM के नागौर (मेड़ता) आने से पहले MLA डांगा पर कारवाई होगी ?

21/12/2025

RLP के जिला अध्यक्ष हनुमान भाकर एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा दोनों अलाय पंचायत समिति के मुद्दे पर पहले दिन से ग्रामीणों के साथ है।

जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष नदारद है।

21/12/2025

अलाय पंचायत समिति बनाना जिला प्रशासन के हाथ में नहीं है।

इनसे लड़ने की बजाय भाजपा नेताओं का घेराव करो।

21/12/2025

अलाय पंचायत समिति बनवाने के मुद्दे पर संघर्षरत लोग जिला प्रशासन से भिड़ने की बजाय भाजपा के नेताओं से भिड़े, तब जाकर ही आपका काम होगा।

21/12/2025

23 को CM भजन लाल जी मेड़ता आ रहे है। बड़ा सरकारी आयोजन है।

कार्यकम में MLA डांगा जी को नहीं बुलाया जाएगा। जयपुर से संगठन का यह सख्त सन्देश है।

21/12/2025

डांगा से भाजपा पूरी तरह नाराज है।

21/12/2025

नागौर में राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर अच्छा काम कर रहे है।

समय–समय पर विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न विभागों के भ्रष्टाचार व खराब सिस्टम की पोल खोल रहे है। जनता को सिस्टम की नाकामी से अवगत करवा रहे है।

21/12/2025

जब क्षेत्र की तीन–चौथाई जनता श्रीबालाजी की बजाय अलाय के साथ है तो फिर सरकार का रवैया नकारात्मक क्यों है ?

21/12/2025

नागौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली ज्योति मिर्धा अलाय पंचायत समिति बनाने के मामले में चुप है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अरुणोदय नागौर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share